अर्थतंत्र

तुहिन कांत पांडेय SEBI के नए चीफ नियुक्त, माधबी पुरी बुच की लेंगे जगह

कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी पांडेय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का चेयरमैन नियुक्त किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सरकार ने वित्त और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडेय को बाजार नियामक सेबी का चेयरमैन नियुक्त किया है। वह माधबी पुरी बुच का स्थान लेंगे,  जिनका सेबी प्रमुख के रूप मे कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी पांडेय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का चेयरमैन नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तारीख से शुरू में तीन साल या अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए की गई है।

Published: undefined

दीपम सिचव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, पांडे को एयर इंडिया की लंबे समय से लंबित बिक्री को सफलतापूर्वक पूरा करने और सरकारी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की लिस्टिंग की देखरेख का श्रेय जाता है।

माधवी पुरी बुच को सेबी प्रमुख के रूप में एक्सटेंशन नहीं मिला। सेबी चीफ के रूप में उनका कार्यकाल अनियमितताओं के आरोपों से घिरा रहा। शुरुआत में शॉट-सेलर हिंडनबर्ग और बाद में कांग्रेस पार्टी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसके अलावा, सेबी कर्मचारियों के एक वर्ग ने उनपर ‘खराब कार्य वातावरण’ बनाने का आरोप भी ही लगाया था। बुच ने इन सभी आरोपों से इनकार किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined