बिहार विधानसभा चुनाव 2025

बिहार चुनावः दूसरे चरण का मतदान खत्म, वोटरों के उत्साह से 54 फीसद मतदान, कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद

बिहार विधानसभा चुनाव-2020 का दूसरा चरण आज पूरा हो गया, जिसमें शाम 6 बजे तक करीब 54 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो गया, जिनमें तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी शामिल हैं। 

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई थी। इस चरण में शाम 6 बजे तक 53.51 प्रतिशत मतदान की अब तक खबर है। कुछ शहरी क्षेत्रों के बूथों पर 6 बजे के बाद भी मतदाताओं के लाइन में लगे होने की खबर है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि मतदान का अंतिम प्रतिशत अभी और बढ़ेगा।

Published: 03 Nov 2020, 7:27 PM IST

इसी के साथ इस चरण के चुनाव में मतदाताओं ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव, पटना साहिब के पूर्व सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा के साथ ही प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के राजनीतिक भविष्य पर अपना फैसला दे दिया है, जो ईवीएम में बंद हो गया है। इनके अलावा इस चरण में नीतीश सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशेर यादव, सहकारिता मंत्री रंधीर सिंह, और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के भी राजनीतिक भविष्य पर फैसला हो गया है।

इस चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो गया, जिनमें 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल है। इस चरण में 2 करोड़ 85 लाख कुल वोटरों के लिए 41,362 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट की पूरी व्यवस्था की गई थी। कोरोना के लिए हर केंद्र पर विशेष इंतजाम किए गए थे। बगैर मास्क के मतदान करने की इजाजत नहीं थी।

Published: 03 Nov 2020, 7:27 PM IST

दूसरे चरण के चुनाव में कोरोना संकट के बावजूद वोटरों में सुबह से उत्साह देखा गया। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं। हालांकि, दिन चढ़ते ही मतदाताओं की भीड़ में कमी देखी गई, लेकिन फिर शाम में एक बार फिर बूथों पर कई जगह मतदाताओं की भीड़ नजर आने लगी। जिसके कारण शाम 6 बजे तक मतदान खत्म होने पर मतदान प्रतिशत में इजाफा देखा गया। राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में तुरंत दुरूस्त कर दिया गया और मतदान सुचारू कराया गया।

पहले चरण की तरह दूसरे चरण के मतदान में भी किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है। हालांकि कुछ जिलों में अलग-अलग जगह पर लोगों ने स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में आने वाले चार जिलों के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम चार बजे ही खत्म हो गया। इनमें दरभंगा का कुशेश्वरस्थान (सु), गौड़ाबौराम, मुजफ्फरपुर का मीनापुर, पारू और साहेबगंज और वैशाली का राघोपुर और खगड़िया का अलौली (सु) तथा बेलदौर निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। वहीं चुनाव ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षाकर्मी की मौत की भी खबर है।

Published: 03 Nov 2020, 7:27 PM IST

आज के मतदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कई दिग्गज नेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं छपरा में बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने मतदान किया। मतदान प्रक्रिया खत्म होने से कुछ घंटे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे अपने परिवार के साथ भागलपुर में मतदान किया।

बता दें कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण ककी 94 सीटों पर आरजेडी के 56 तो जेडीयू के 43 उम्मीदवारों के अलावा बीजेपी के 46, कांग्रेस के 24, सीपीआई के चार, सीपीएम के चार, एलजेपी के 52 और आरएलएसपी के 36 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बिहार के अस चुनाव में सीधी टक्कर एनडीए और विपक्षी दलों के महागठबंधन के बीच मानी जा रही है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं, जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं।

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए हो रहे तीन चरणों के चुनाव तीसरा और आखिरी चरण का मतदान सात नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा। इसके बाद वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

Published: 03 Nov 2020, 7:27 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 Nov 2020, 7:27 PM IST