विधानसभा चुनाव 2023

बिहार चुनाव: राहुल गांधी कल हिसुआ से करेंगे प्रचार की शुरुआत, कहलगांव में भी करेंगे चुनावी जनसभा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह कहलगांव में कांग्रेस के नेता शुभानंद मुकेश के लिए प्रचार करेंगे। वहीं नवादा के हिसुआ में वह जनता से नीतू कुमारी को वोट देने की अपील करेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रचार चरम पर है। सभी राजनीतिक दलों की ओर से दिग्गज मैदान में पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 23 अक्तूबर को बिहार पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को बिहार में वह कई जगह महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं करेंगे।

Published: 23 Oct 2020, 12:28 AM IST

राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट कर दी। गोहिल ने ट्वीट में लिखा है, “कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी की जन सभा में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कल 23 अक्टूबर, सुबह 11 बजे इंटर स्कूल मैदान, हिसुआ ओर दोपहर 2 बजे एसएसवी कॉलेज ग्राउंड कहलगांव में हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी की रैली में पधारिए।“

Published: 23 Oct 2020, 12:28 AM IST

तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी कहलगांव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश के लिए प्रचार करेंगे। वहीं नवादा के हिसुआ में वह नीतू कुमारी के लिए जनता से वोट मांगेंगे

Published: 23 Oct 2020, 12:28 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 Oct 2020, 12:28 AM IST