
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना अब अंतिम दौर में है। अंत-अंत तक एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर जारी है। इस बीच नतीजों को लेकर आरजेडी और महागठबंधन में शामिल दलों ने नतीजों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। आरजेडी का आरोप है कि जीते हुए महागठबंधन उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है और नतीजे बदलने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए नीतीश कुमार अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं।
Published: undefined
आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोप लगाया, लगभग 10 सीटों पर नीतीश कुमार के दबाव में प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है। जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दिया जा रहा है। सीएम आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी प्रधान सचिव से सभी डीएम और निर्वाचन अधिकारी को फोन करवाकर करीबी लड़ाई वाली सीटों पर अपने पक्ष में फैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे हैं।''
Published: undefined
ऐसा ही आरोप कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लगाया है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, अभी वैशाली की राजापाकर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिमा कुमार दास ने बताया की काउंटिंग के बाद 1,720 वोट से जीत हो गई पर डीएम चुने जाने का सर्टिफ़िकेट देने से इनकार कर रहे हैं। ये न प्रजातंत्र की परिपाटी है और न ही क़ानूनी तौर से सही। चुनाव आयोग कहां है?”
Published: undefined
इसी तरह का आरोप महागठबंधन में शामिल सीपीआई एमएल ने भी लगाया है। सीपीआईएमएल ने राज्य की तीन सीटों- भोरे, दरौंदा और आरा में जीत का दवा करते हुए प्रशासन द्वारा गलत तरीके से एनडीए उम्मीदवार को जीत देने का आरोप लगाया है। सीपीआईएमएल ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।
Published: undefined
इस मामले पर आरजेडी नेता मनोज झा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नतीजा बदल रहा है। महाराजगंज, त्रिवेणीगंज, कटिहार कई ऐसी जगह पर जीते उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है और टालमटोल किया जा रहा है। मनोज झा ने कहा कि करीब 10 सीटों पर प्रशासन गिनती में देरी भी कर रहा है। नीतीश कुमार अब बस कुछ घंटों के लिए मुख्यमंत्री हैं, इसलिए प्रशासन से हम अपील कर रहे हैं कि निष्पक्ष काम करें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined