विधानसभा चुनाव 2023

बिहार चुनावः नीतीश के 9 बच्चे वाले तंज पर तेजस्वी का पलटवार- पीएम मोदी भी 6-7 भाई-बहन, उन्हें बना रहे निशाना

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा कि हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी पूरी तरह थक चुके हैं। हताशा में वो हमें कितनी भी गाली दे लें, लेकिन वह बिहार में बेरोजगारी और गरीबी पर बात नहीं करना चाहते हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार विधानसभा चुनाव का रंग जैसे-जैसे चढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक लड़ाई में निजी हमले बढ़ते जा रहे हैं। बिहार चुनाव में छींटाकशी के साथ हमलों का स्तर नए गर्त को छूता जा रहा है। इसकी शुरुआत अपनी मर्यादित भाषा के लिए लोकप्रिय रहे नीतीश कुमार ने ही की है। आज नीतीश कुमार ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर बेहद ओछी टिप्पणी करते हुए उनके 9 बच्चे होने पर तंज कसा। इस पर जवाब देते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी अब नीतीश पर पलटवार किया है।

Published: undefined

तेजस्वी यादव ने नीतीश के बयान पर कहा कि “हमारे बहाने नीतीश जी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे हैं। मोदी जी भी 6-7 भाई-बहन हैं।” तेजस्वी ने आगे कहा कि अगर वो ऐसी भाषा बोल रहे हैं तो इससे वह महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं। ऐसा बोलकर नीतीश कुमार ने हमारी मां की मर्यादा को ठेस पहुंचाया है।” तेजस्वी यहीं नहीं रुके और बोले, “हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं। वो हमें कितनी भी गाली दे लें, लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी, गरीबी पर बात नहीं करना चाहते।

Published: undefined

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने वैशाली में एक जनसभा के दौरान लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि “किसी को प्रजनन दर के बारे में क्या मालूम है। आठ-आठ, नौ-नौ बच्चा-बच्ची पैदा करता है। बेटी पर भरोसा ही नहीं है। कई बेटियां पैदा हो गईं, तब जाकर बेटा पैदा हुआ। ऐसे लोग आदर्श हैं, तो सोचिए बिहार का क्या हाल होगा? ये कैसा बिहार बनाना चाहते हैं। कुछ लोगों के लिए परिवार ही सबकुछ है।”

Published: undefined

दरअसल इस विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार को कई जगहों पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से नीतीश कुमार अलग ही रूप में नजर आ रहे हैँ। इससे पहले रविवार को मुजफ्फरपुर की सभा के दौरान कुछ युवाओं के नीतीश गो बैक के नारे लगाने पर भी नीतीश खासे भड़क गए थे और विरोध करने वालों को तल्ख लहजे में वोट नहीं देने तक के लिए कह दिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप