विधानसभा चुनाव 2023

यूपी चुनाव का घमासान: जयंत चौधरी बोले- प्यार, सौहार्द के लिए करें वोट

आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने लोगों से अपील की है कि प्यार, सौहार्द के लिए करें वोट। बता दें कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने लोगों से अपील की है कि प्यार, सौहार्द के लिए करें वोट।

Published: undefined

दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटें-बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां सु., शाहजहांपुर और ददरौल शामिल है। इनमें कुल कुल -20142441 मतदाता , 55 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे। जिनमें 10761476- पुरुष मतदाता, 9379704- महिला मतदाता और थर्ड जेंडर- 1261, कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined