विधानसभा चुनाव 2023

यूपी चुनाव: चौथे चरण में पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान, लखीमपुर खीरी में 62.42% वोटिंग

राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव तिवारी ने बताया कि पीलीभीत में 61.33, खीरी 62.42, सीतापुर 58.39, हरदोई 55.29, उन्नाव 54.05, लखनऊ 55.08, रायबरेली 58.40, बांदा 57.54, फतेहपुर 57.02 फीसदी मतदान हुआ है। अभी तक कुल 57.45 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

उत्तर प्रदेश में आज छिटपुट घटनाओं के बीच चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि करहल के बूथ संख्या-266 में मतदान का पिछला सभी रिकॉर्ड टूट गया। यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पांच बजे तक 73.67 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव तिवारी ने बताया कि पीलीभीत में 61.33, खीरी 62.42, सीतापुर 58.39, हरदोई 55.29, उन्नाव 54.05, लखनऊ 55.08, रायबरेली 58.40, बांदा 57.54, फतेहपुर 57.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी तक कुल 57.45 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उन्होंने बताया कि मैनपुरी जिले के करहल में पांच बजे तक 73.67 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Published: undefined

उधर, समाजवादी पार्टी का आरोप है कि उन्नाव जिले में 164-मोहान विधानसभा सीट के बूथ संख्या-228 में जबरदस्ती समाजवादी पार्टी के एजेंट को बाहर कर दिया गया। ब्लॉक प्रमुख वहां बैठी हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। सपा का आरोप है कि लखीमपुर जिले की धौरहरा-141 विधानसभा सीट की बूथ संख्या-55 (रानीपुरवा) में बीजेपी के नेता प्रशासन के अधिकारियों से मेहमाननवाजी करा रहे हैं और वोटरों पर दबाव बनाकर मतदान प्रभावित कर रहे हैं।

Published: undefined

मतदान में भागीदारी वोटर के लिए जरूरी है लेकिन लंबी दूरी और उसमें भी कई समस्याओं के आड़े आने के बाजवूद वोट डालने का उत्साह थारू परिवारों से ही सीखा जा सकता है। कलीनगर तहसील में ढकिया ताल्लुका के महाराजपुर के मौजा गोरख डिब्बी और थारू पट्टी में करीब 170 परिवार रहते हैं। इनमें वोटरों की संख्या भी पांच सौ के करीब है। वोट डालने के लिए गांव से सात किमी की दूरी तय कर नदी पर आना पड़ता है।

Published: undefined

ऐसे में यहां के लोग नाव से नदी को पार कर फिर तीन किमी की दूरी तय कर नगरिया खुर्द और रमनगरा क्षेत्र के बूथों पर आकर वोट डाल पाते हैं। बुधवार को सुबह से वोट डालने के लिए आने वाले इन परिवारों की भीड़ नदी पर देखने को मिली। मतदाताओं का कहना है कि हर बार उम्मीदों को आगे रखकर वोट जरूर करते हैं।

Published: undefined

बता दें कि यूपी चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिले की 59 सीटों पर मतदाता सुबह से ही वोटिंग करने के लिए लाइन में लगे थे। चौथे चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 91 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में 16 सीटें सुरक्षित हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ