विधानसभा चुनाव 2023

यूपी चुनावः पहले चरण में शामली में भारी बवाल, BJP पर RLD प्रत्याशी को पीटने का आरोप, समर्थकों में जमकर मारपीट

देखते ही देखते दोनों पार्टियों के समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों के समर्थकों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई करते हुए एक-दूसरे से जमकर मारपीट की। पुलिस ने किसी तरह गठबंधन प्रत्याशी को बचाया। सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान शामली में फर्जी मतदान को लेकर जमकर बवाल हुआ है। खबर है कि यहां एक बूथ पर गठबंधन से आरएलडी प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी पर बीजेपी के लोगों ने हमला कर दिया। इसमें गठबंधन प्रत्याशी समेत दो लोगों के घायल होने की खबर है। इसके बाद नौबत यहां तक आ गई कि दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई।

Published: undefined

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शामली में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज में बने बूथ पर गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए विरोध किया। इस बीच बीजेपी समर्थक भी वहीं आ गए। फिर दोनों ओर से जोर-जोर से नारेबाजी शुरू हो गई।

Published: undefined

इसके बाद देखते ही देखते दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बूथ पर हो रहे विवाद को रोकने की पुलिसकर्मियों ने कोशिश की। दोनों पार्टियों के समर्थकों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई करते हुए एक-दूसरे से जमकर मारपीट की। पुलिस ने किसी तरह गठबंधन प्रत्याशी को बचाया। बूथ पर हुए विवाद की सूचना पर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

Published: undefined

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का आज से आगाज हुआ है। पहले चरण में आज पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। लेकिन सुबह से ही मतदान शुरू होते ही कई जगह से ईवीएम खराब होने और धांधली की शिकायतें आने लगीं। कई जगहों से मतदान के बहिष्कार की भी खबरें आईं। समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर बूथों पर धांधली, मतदाताओं को रोकने, आचार संहिता के उल्लंघन और ईवीएम खराब होने की शिकायतें करती रही।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined