विधानसभा चुनाव 2023

यूपी चुनाव: अपना दल परिवार में बढ़ी खटास, अनुप्रिया पटेल ने सिराथू में बहन पर बोला बड़ा हमला

सिराथू में मौर्य के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस बार आपको यह तय करना है कि सोनेलाल पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाली बेटी को चुनना है या उस बेटी को जिसने अपना दल को दूसरी पार्टी के पैर पर गिरवी रखा है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अपना दल परिवार में खटास चरम पर पहुंच गई है।बीजेपी की सहयोगी केंद्रीय मंत्री और अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने अपनी ही बहन पल्लवी पर 'समाजवादी पार्टी (सपा) का साथ देने के लिए' निशाना साधा है। पल्लवी सिराथू में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

Published: undefined

सोमवार को सिराथू में मौर्य के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस बार आपको यह तय करना है कि सोनेलाल पटेल (उनके पिता) की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाली बेटी को चुनना है या उस बेटी को जिसने अपना दल दूसरी पार्टी के पैर पर गिरवी रखा है। सोनेलाल पटेल ने कभी किसी अन्य पार्टी के चुनाव चिह्न् पर चुनाव नहीं लड़ा है।

Published: undefined

यूपी चुनाव में यह पहली बार है जब अनुप्रिया पटेल ने अपनी बहन के खिलाफ बात की है।
उन्होंने पल्लवी पटेल पर उनके पिता सोनेलाल पटेल की पूरी संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है और साथ ही जनता से अपील की है कि सिराथू आने पर उनसे इस बारे में सवाल करें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए

  • ,
  • अखिलेश यादव का RSS पर बड़ा हमला, कहा- ये दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार, वोट के लिए आरक्षण पर बदले इसके सुर

  • ,
  • प्रियंका ने प्रज्वल रेवन्ना मामले पर मोदी को घेरा, पूछा- वह देश छोड़कर भाग गया, पीएम को पता कैसे नहीं चला

  • ,
  • खेल: पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत ने की रिंकू सिंह की तारीफ और तीरंदाज दीपिका फिर टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में शामिल

  • ,
  • गुजरात के पाटन की जनता से राहुल गांधी का वादा- सत्ता में आने पर कांग्रेस जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी