मनोरंजन

सिनेजीवन: शादी के 25 साल बाद अक्षय कुमार को आई सास डिंपल की याद और एआर रहमान के बयान पर बवाल

अपनी शादी की सालगिरह पर अक्षय कुमार को अपनी सास डिंपल कपाड़िया की कही बात याद आ रही है। भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान अपने हालिया बयान को लेकर सुर्खियों में हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

‘छोटा प्रोड्यूसर भी डरता है’, एआर रहमान के बयान पर गीतकार जावेद अख्तर

फोटोः सोशल मीडिया

भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान अपने हालिया बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में बॉलीवुड में उन्हें कम काम मिल रहा है। हिंदी सिनेमा में अब सांप्रदायिकता देखने को मिलती है। रहमान के बयान पर देश में सियासत गरमा गई है। उनके बयान पर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि एआर रहमान बहुत बड़े आदमी हैं, उनके पास तो छोटा प्रोड्यूसर जाने से भी डरता है।

मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि मुझे कभी ऐसा नहीं लगा। मैं मुंबई में रहता हूं, सभी लोगों से मिलता हूं। लोग मेरा काफी सम्मान करते हैं। शायद लोग यह समझते होंगे कि एआर रहमान वेस्ट में ज्यादा व्यस्त रहते हैं, शो में ज्यादा समय देते हैं, इसलिए हमारे पास आएंगे या नहीं। रहमान इतनी महान शख्सियत हैं कि छोटे निर्माता भी उनके पास जाने में झिझक महसूस कर सकते हैं।

जावेद अख्तर ने कहा कि मैं नहीं समझता कि इसमें कोई एलिमेंट है।

 गानों के रीक्रिएशन को लेकर जावेद अख्तर ने कहा कि हमारे पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हिंदुस्तान को टैलेंट का समुंदर कहा जाता है।

 एआर रहमान के बयान पर गीतकार प्रसून जोशी ने कहा कि मैंने अभी तक इसके बारे में नहीं सुना या जाना है। इसलिए, जब तक मैं उनके साथ इस पर चर्चा नहीं कर लेता, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।

Published: undefined

'संगीत में कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं,' एआर रहमान के बयान पर सिंगर शान ने रखा अपना पक्ष

बॉलीवुड के बेहतरीन संगीतकारों में शुमार ए. आर. रहमान अपने 'कम्युनल' वाले बयान को लेकर घिरे हुए हैं। राजनीति से लेकर हिंदी सिनेमा के बड़े सिंगर्स और साधु-संत भी इस मुद्दे पर अपनी राय दे चुके हैं।

अब हिंदी सिनेमा के तीन बड़े सिंगर्स- शान, शंकर महादेवन और अनूप जलोटा ने अपनी बात रखी है। सिंगर शान का कहना है कि उन्हें भी कई सालों तक काम नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने इसे कभी व्यक्तिगत तौर पर नहीं लिया है।

गायक ए. आर. रहमान के बयान पर बॉलीवुड गायक शान ने कहा, “लोगों की अपनी-अपनी राय होती है, और वे हमेशा बंटे रहेंगे। यह कोई नियम नहीं है कि सबकी राय एक जैसी हो। लेकिन हमें इसे ज़रूरत से ज़्यादा महत्व नहीं देना चाहिए, क्योंकि हर गाने के पीछे एक सोच होती है। संगीतकार या निर्माता अपनी सोच के आधार पर निर्णय लेते हैं। कुछ लोग कहेंगे कि यह सही है, तो कुछ कहेंगे कि यह गलत है। हमें इसमें क्यों उलझना चाहिए? इसमें उलझने से कोई फायदा नहीं है।

उन्होंने आगे कहा, "काम न मिलने की बात हो, तो मैं यहीं आपके सामने खड़ा हूं। मैंने इतने सालों में इतना कुछ गाया है, फिर भी कभी-कभी मुझे भी काम नहीं मिलता। लेकिन मैं इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेता। हर किसी की अपनी सोच और अपनी पसंद होती है। हमें कितना काम मिलेगा, यह हमारे हाथ में नहीं है। जो भी काम मिले, उसे अच्छे से करना चाहिए। रहमान को जो भी काम मिलता है, उसमें उनकी खास शैली झलकती है। वे एक बेहतरीन संगीतकार हैं, और उनके प्रशंसकों की संख्या कम नहीं हुई है, बल्कि बढ़ रही है।"

Published: undefined

'मेरी सास कभी झूठ नहीं बोलती', शादी के 25 साल बाद अक्षय कुमार को आई डिंपल कपाड़िया की याद

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड सिनेमा के ऐसे कपल्स हैं, जो मीडिया इंटरव्यू से लेकर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की टांग खींचने का मौका नहीं छोड़ते हैं। 

इसी हंसी-मजाक और खुशी के साथ कपल ने अपनी शादी के 25 साल पूरे कर लिए हैं। हालांकि, अपनी शादी की सालगिरह पर अक्षय कुमार को अपनी सास डिंपल कपाड़िया की कही बात याद आ रही है।

अक्षय कुमार ने शादी के 25 साल पूरे होने की खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और ट्विंकल खन्ना के अजीबोगरीब वीडियो को शेयर किया है जिसमें वे बीच पर टेढ़े-मेढ़े तरीके से चल रही हैं। वीडियो को पोस्ट कर अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “जब 2001 में इसी दिन हमारी शादी हुई थी, तब उनकी मां ने कहा था, ‘बेटा, अजीबोगरीब स्थितियों में भी हंसने के लिए तैयार रहना, क्योंकि वो बिल्कुल ऐसा ही करेगी।’ 25 साल हो गए और मुझे पता है कि मेरी सास कभी झूठ नहीं बोली। उनकी बेटी तो सीधा चलना भी नहीं चाहती, वह तो ज़िंदगी में नाचते-नाचते जीना पसंद करती है।”

अभिनेता ने आगे लिखा, "पहले दिन से लेकर 25वें साल तक, मेरी इस प्यारी पत्नी को सलाम, जो मुझे हंसाती रहती है, सोचने पर मजबूर करती है और कभी-कभी थोड़ा परेशान भी कर देती है! हमारी शादी की सालगिरह मुबारक हो, टीना। 25 साल की मस्ती, जिसे हम दोनों प्यार करते हैं।"

Published: undefined

रानी मुखर्जी के फिल्मी करियर के 30 साल पूरे, 'मर्दानी 3' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर फिर दहाड़ेंगी 'शिवानी शिवाजी रॉय'

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपने दमदार और प्रभावशाली अभिनय से बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई है। उन्होंने मनोरंजन जगत में 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड के साथी कलाकारों और दोस्तों ने रानी मुखर्जी को बधाई दी और उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'मर्दानी 3' को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की।

अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का ट्रेलर वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने रानी के अभिनय और फिल्म मर्दानी 3 की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, "30 साल से लगातार दमदार और प्रेरणादायक अभिनय और ऐसी कहानियां जो सच में मायने रखती हैं। रानी मैम, मैं हमेशा से आपकी फैन रही हूं और अब बेसब्री से इंतजार है मर्दानी को फिर से जबरदस्त अंदाज में सबको धूल चटाते देखने का!"

अभिनेत्री काजोल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और लिखा, "मर्दानी 3 के साथ 30 साल पूरे और ये सफर अभी जारी है।"

रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म 'मर्दानी 3' में नजर आएंगी, जिसमें वे एक बार फिर आईपीएस शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, जिसमें फिल्म की कहानी लड़कियों के गायब होने और तस्करी के खिलाफ जंग पर आधारित है। यह फ्रेंचाइजी पहले भी सामाजिक मुद्दों पर मजबूत संदेश दे चुकी है।

Published: undefined

अमन देवगन के डेब्यू को हुआ 1 साल, भावुक होकर अजय ने लिखा स्पेशल पोस्ट 

अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' से उनके भतीजे और अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को रिलीज हुए 1 साल हो गए हैं। इस मौके पर अजय देवगन ने अमन को याद किया।

अजय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अमन के साथ तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, "वही एहसास है जो मुझे तब हुआ था, जब तुम पैदा हुए थे। बच्चा आज बड़ा हो गया है। तुम पर हमेशा गर्व है, चैंप। अमन।"

अजय देवगन रिश्ते में अमन देवगन के मामा लगते हैं। अजय देवगन की दो बहने हैं- नीलम देवगन और कविता देवगन। अमन नीलम देवगन के बेटे हैं।

अमन ने राशा थडानी के साथ फिल्म 'आजाद' में नजर आए थे। दोनों की यह डेब्यू फिल्म थी।

अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित पीरियड फिल्म में अजय के साथ डायना पेंटी भी अहम भूमिका में थी। फिल्म की कहानी 1920 के दशक से प्रेरित थी, जिसमें एक किसान का बेटा गोविंदा (अमन देवगन) घोड़ों से प्यार करता है और बागी ठाकुर विक्रम सिंह (अजय देवगन) के खूबसूरत घोड़े 'आजाद' से जुड़ जाता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined