अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजन फिल्म का और इसी फिल्म के गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ को बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। इसकी खुशी का इजहार आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इस गाने की प्रैक्टिस करते हुए वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा, "पुरानी यादों को फिर से जी रही हूं, और आज मेरा दिल खुशी से गदगद हो गया है। 'ढिंढोरा बाजे रे’ में वैभवी मर्चेंट आपकी कोरियोग्राफी कमाल की है। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सफर के लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी।"
अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दो अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड मिलने से करण जौहर खुशी से गदगद हैं। करण ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की जीत पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "मेरे दिल के बेहद करीब फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं जूरी का आभारी हूं और फिल्म को मिल रहे अपार प्यार के लिए आभारी हूं।” करण ने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को भी बधाई दी। यही अवॉर्ड करण की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को भी मिला था।
Published: undefined
हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। वह अपनी जिंदगी के हर अहम पल फैन्स संग साझा करती हैं। शनिवार को भी अभिनेत्री ने कुछ ऐसा ही किया। कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनका अंदाज खास था।
सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह ग्रामीण परिवेश में खुले मैदानों में चुलबुले अंदाज में कभी ट्रैक्टर में बैठकर मस्ती कर रही हैं, तो कभी पेड़ों के पीछे छिपती दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री की तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं।
तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, "खुद में खोने दे मुर्शद अब तमाशा होने दे...!"
सपना का यह खास अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कई यूजर्स उन्हें फायर, हार्ट और स्माइली इमोजी से कमेंट कर रहे हैं।
Published: undefined
बॉलीवुड सितारे न केवल अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी मशहूर हैं। आलिया भट्ट, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, और जाह्नवी कपूर जैसी कई अभिनेत्रियां नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं। जान्हवी की फिटनेस के कई लोग कायल हैं, उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी फिटनेस फ्रीक हैं। दरअसल, खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में 290 किलो का वजन उठाकर 'हिप थ्रस्ट' करती नजर आ रही हैं।
दरअसल, हिप थ्रस्ट ग्लूट्स (कूल्हे की मांसपेशियों) और हैमस्ट्रिंग को मजबूत करने के लिए किया जाता है। इस व्यायाम में पीठ के ऊपरी हिस्से को बेंच या किसी मजबूत सतह पर टिकाकर, पैरों को जमीन पर रखते हुए, और कूल्हों को ऊपर की ओर उठाया जाता है। किसी भी चोट से बचने और व्यायाम का अधिकतम लाभ पाने के लिए इसे किसी पेशेवर ट्रेनर की निगरानी में करना बेहद जरूरी है। गलत तरीके से करने पर पीठ में दर्द या अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
खुशी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "290 किलो, 2 रैप्स (दोहराया)। मैं शायद वैसी दिखती नहीं, लेकिन मैं खुश हूं।"
Published: undefined
टीवी पर आने वाला शो 'पति पत्नी और पंगा' इन दिनों काफी चर्चा में है। इसमें रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी नजर आएंगे। इस बीच कपल ने बताया कि बच्चियों की पैदाइश के बाद वह किस तरह से अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रख रहे हैं। साथ ही अपने उन जादुई शब्दों के बारे में भी बताया, जिन्हें बोलकर वह घंटों चली लड़ाई को चुटकी में सुलझा लेते हैं।
आईएएनएस ने जब रुबीना से इस शो को करने के पीछे का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया, "मां बनने के बाद मैं अपने पति के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती थी और कुछ मस्ती करनी थी, इसलिए ये शो चुना।" वहीं जब अभिनव से पूछा गया कि क्या वे आलोचनाओं से डरते हैं, तो इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "अगर रुबीना को कोई दिक्कत नहीं, तो मुझे भी नहीं। अगर उन्हें थोड़ी दिक्कत है, तो मुझे बहुत ज्यादा दिक्कत है, और अगर रुबीना को बहुत ज्यादा है, तो फिर समझो सामने वाला गया काम से।"
पति-पत्नी के बीच मतभेदों को लेकर अभिनव ने कहा, "हम हर समस्या को उसके आकार और समय के अनुसार सुलझाते हैं। कई समस्याएं तो घंटों में सुलझ जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी समस्याएं होती हैं जो कई दिनों में जाकर सुलझती हैं। लेकिन आखिर में मेरी जादुई लाइन यही रहती 'है—'जो तुम कहो, बेबी।'"
Published: undefined
मनीष पॉल भारतीय मनोरंजन जगत के ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत, प्रतिभा और अलग अंदाज के दम पर छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एक लंबा सफर तय किया है। वह न सिर्फ एक शानदार होस्ट हैं, बल्कि एक उम्दा अभिनेता, मॉडल, आरजे, वीजे और अब यूट्यूबर भी हैं। वह बचपन से ही लोगों को अपनी बातों और अंदाज से प्रभावित करते हैं। स्कूल में जब पहली बार उन्होंने स्टेज पर बोलना शुरू किया, तो उनकी टीचर तक हैरान रह गईं और कहा, 'तू बच्चा है या रेडियो?' उस एक बात ने मानो उनके पूरे जीवन की दिशा तय कर दी।
मनीष पॉल का जन्म 3 अगस्त 1981 को दिल्ली के मालवीय नगर में एक पंजाबी परिवार में हुआ। उनका पालन-पोषण एक सामान्य मिडल-क्लास माहौल में हुआ, लेकिन उनका नजरिया बिल्कुल असाधारण था। उन्होंने दिल्ली के शेख सराय स्थित एपीजे स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से टूरिज्म में ग्रेजुएशन किया। इसी दौरान कॉलेज के इवेंट्स और कल्चरल फंक्शनों में होस्टिंग करते हुए उन्हें अपने अंदर छिपे हुनर का एहसास हुआ और उन्होंने मुंबई जाकर किस्मत आजमाने का फैसला किया।
साल 2002 में मनीष को पहला ब्रेक स्टार प्लस के शो 'संडे टैंगो' में होस्ट के तौर पर मिला। इसके बाद उन्होंने जी म्यूजिक पर वीजे और रेडियो सिटी पर आरजे के तौर पर काम किया। मनीष ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और 'घोस्ट बना दोस्त' में एक भूत की भूमिका निभाई। इसके बाद वे 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'जिंदादिल', और 'कहानी शुरू विद लव गुरु' जैसे सीरियल्स में नजर आए।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined