
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है। इस घटना से राजनीति गलियारे से लेकर बॉलीवुड तक में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
हर कोई घटना को पीड़ादायक और हृदयविदारक बता रहा है। अब बॉलीवुड सेलेब्स ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। अजय देवगन और रितेश देशमुख समेत कई सेलेब्स ने घटना पर दुख जताया है।
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह जानकर गहरा सदमा लगा और दिल टूट गया है कि अजित दादा का एक दुखद हादसे में निधन हो गया है। महाराष्ट्र के सबसे ऊर्जावान नेताओं में से एक, वे काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे और अपने आसपास के लोगों को हमेशा उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करते थे।"
उन्होंने आगे लिखा, "वे अपनी बात कहने में कभी संकोच नहीं करते थे, उनकी हाजिरजवाबी बेजोड़ थी, और पूरे राज्य में उन्हें बेहद प्यार मिलता था। उनके असामयिक निधन से एक बहुत बड़ी क्षति हुई है और एक अपूरणीय रिक्ति रह गई है। मुझे उनसे कई बार मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और मैं उनके द्वारा मुझ पर बरसाई गई दयालुता को हमेशा याद रखूंगा। पवार परिवार, उनके प्रियजनों और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।"
वहीं भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता मधुर भंडारकर ने लिखा, "अजित पवार के असामयिक निधन से गहरा सदमा और दुख हुआ है। राज्य की राजनीति में एक महान व्यक्तित्व, उनका जाना अपूरणीय है। इस बेहद कठिन समय में मेरी संवेदनाएं सुनेत्रा जी, पार्थ, जय और पूरे पवार परिवार के साथ हैं। उन्हें शक्ति मिले।"
वहीं अजय देवगन ने भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दुखद निधन से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। उनके परिवार, प्रियजनों और इस अपार क्षति से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।"
Published: undefined
मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में ऐलान करते हुए बताया कि वे अब प्लेबैक सिंगिग के नए प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे। बुधवार को मशहूर गायिका सोना मोहनपात्रा ने सिंगर का समर्थन किया।
गायिका ने उनके इस कदम को बहुत सकारात्मक बताया। उनका कहना है कि अरिजीत का प्लेबैक सिंगिंग से पीछे हटना किसी अंत जैसा नहीं है, बल्कि यह आजादी और नए सफर की शुरुआत है। यह उनका अपना व्यक्तिगत फैसला है और इसके पीछे निजी वजहें जरूर मजबूत होंगी।
सोना ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा कि अरिजीत जैसे बड़े सिंगर ने ऐसा करके इंडस्ट्री में एक नई मिसाल दी है। पहले किसी ने खुद के लिए इतना बड़ा कदम नहीं उठाया होगा। उन्होंने लिखा, "खुद के लिए जगह बनाना, खुद को ढूंढना, अपनी शर्तों पर संगीत रचना और गाना यह एक बहादुरी का काम है।"
सोना का कहना है कि उनके इस फैसले से कई सिंगर्स को फायदा होगा। उन्होंने लिखा, "आजकल कई अच्छे सुरों वाले सिंगर्स सिर्फ डेमो गाने तक ही सीमित रह जाते हैं। उन्हें असल में गाना गाने का मौका कम मिल पाता है।"
गायिका ने म्यूजिक इंडस्ट्री की सच्चाई बताते हुए कहा कि यहां पर रिस्क नहीं लिया जाता। उन्होंने लिखा, "एक ही आवाज को बार-बार इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह आसान और सुरक्षित लगता है। डेमो सिंगर्स को पैसे नहीं मिलते, सिर्फ मौके का लालच दिया जाता है। कई बार म्युजिक डायरेक्टर थक जाते हैं, और आखिर में वही पुरानी आवाज चुन लेते हैं।"
Published: undefined
अभिनेता बोमन ईरानी और उनकी पत्नी बुधवार को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए पत्नी के साथ मजेदार वीडियो शेयर किया।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो की खास बात यह है कि अभिनेता ने अपनी और पत्नी जेनोबिया ईरानी की तस्वीर को एआई फॉर्मेट में बदला है। इसमें दोनों की तस्वीरें अलग-अलग कालखंडों के हिसाब से दिखाई देती हैं। हर तस्वीर अपने समय की परिस्थितियों और जीवनशैली को दर्शाती है, जिससे यह देखने में और रोचक लग रहा है।
वीडियो पोस्ट कर अभिनेता ने लिखा, "इतने साल हो गए हैं कि गिनते-गिनते इतिहासकार भी कंफ्यूज हो जाएं। 41 साल साथ-साथ।"
बोमन की पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है और देखकर उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं।
अभिनेता बोमन ईरानी मनोरंजन जगत के जाने माने कलाकार हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और गंभीर भूमिकाओं में गहराई दोनों ही दर्शकों को प्रभावित करती हैं।
Published: undefined
'बर्फी', 'जग्गा जासूस', 'लूडो', और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्मों में शानदार हिट गाने देने वाले सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कह दिया है।
सिंगर ने संन्यास का फैसला तब लिया है जब वे अपने करियर के कई हिट गाने दे चुके हैं। अब उनके फैसले पर सिंगर अरमान मलिक ने अपना पक्ष रखा है। सिंगर के फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें दिल से आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
अरिजीत सिंह की आवाज कई लोगों के लिए प्रेरणा रही है, और अरमान मलिक भी उन्हीं सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने सिंगर के संन्यास लेने के फैसले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आत्मा खुद समझ लेती है कि अब रास्ता बदलने का समय आ गया है, क्योंकि जो सामने है, वह अब उसके सबसे ऊंचे उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रहा। मुझे यह नहीं पता कि नदी फिर कहां जाकर समुद्र से मिलेगी, लेकिन मैं उसकी धारा पर और उसे दिशा देने वाली ईश्वरीय कृपा पर भरोसा करता हूं। आगे आने वाले जादू के लिए शुभकामनाएं! प्लेबैक गायन की कला को आपने जो कुछ भी दिया, उसके लिए दिल से धन्यवाद।"
Published: undefined
सनी देओल और मल्टीस्टार फिल्म 'बॉर्डर-2' रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में शानदार कलेक्शन कर रही है।
फिल्म ने रिलीज के बाद से अब तक वैश्विक स्तर पर लगभग 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए ये हफ्ता भी लाजवाब रहने वाला है। इसी बीच सेना में मेजर पद पर रही खुशबू पाटनी ने फिल्म देख ली है और फिल्म देखने के लिए उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए।
महिला सुरक्षा पर खुलकर बात रखने वाली खुशबू पाटनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन की एक्टिंग स्किल्स की तारीफ की है और अपने पुराने आर्मी के दिनों को भी याद किया है। उन्होंने वरुण की मेजर होशियार सिंह दहिया लुक के साथ फोटो पोस्ट की और लिखा, "बॉर्डर-2 अभी देखी, वरुण धवन का काम लाजवाब है, उनके द्वारा निभाई गई होशियार सिंह दहिया की यादगार परफॉर्मेंस को हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी कुछ पुरानी यादें ताजा हो चुकी हैं, खासकर ट्रेनिंग के दिनों की। हम भाई और बहन की तरह जीते हैं, भाई और बहन की तरह मरते हैं। नाम, नमक और निशान को कभी नहीं भूलते। जय हिंद, जय भवानी।"
इससे पहले खुशबू ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी फौजी की वर्दी के साथ फोटोज पोस्ट की, जिसमें वे अपने पुराने मेजर अवतार में दिखीं। हाथ में वॉकी-टॉकी और आंखों पर काला चश्मा लगाए खुशबू का लुक शानदार लगा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined