मनोरंजन

सिनेजीवन: बिटकॉइन घोटाला मामले में कोर्ट ने राज कुंद्रा को जारी किया समन और कीर्ति कुल्हारी कर रहीं प्रोडक्शन डेब्यू

मुंबई की एक विशेष पीएमएलए कोर्ट ने बिटकॉइन घोटाले में कारोबारी राज कुंद्रा को समन जारी किया है। अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिटकॉइन घोटाला मामले में कोर्ट ने राज कुंद्रा को जारी किया समन

मुंबई की एक विशेष पीएमएलए कोर्ट ने बिटकॉइन घोटाले में कारोबारी राज कुंद्रा को समन जारी किया है। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। इसी मामले में दुबई स्थित कारोबारी राजेश सतीजा को भी समन जारी किया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिया गया है।

 ईडी ने सितंबर 2025 में पीएमएलए के तहत दर्ज मामलों की विशेष कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर राज कुंद्रा और राजेश सतीजा को आरोपी बनाया था।

 जांच एजेंसी के अनुसार, कुख्यात गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाले के मास्टरमाइंड और प्रमोटर अमित भारद्वाज ने राज कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए 285 बिटकॉइन दिए थे। हालांकि यह सौदा पूरा नहीं हो सका, लेकिन ईडी का दावा है कि 285 बिटकॉइन अब भी राज कुंद्रा के पास मौजूद हैं, जिनकी मौजूदा कीमत 150 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि कुंद्रा ने इस लेनदेन में केवल मध्यस्थ होने का दावा किया, लेकिन इसके समर्थन में कोई ठोस दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

Published: undefined

कीर्ति कुल्हारी ने प्रोडक्शन डेब्यू फिल्म का किया खुलासा, कहा- 'हर चीज का एक सही समय होता है'

अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल किया है। लंबे समय से अभिनय के क्षेत्र में काम करने के बाद अब उन्होंने पहली बार फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में भी कदम रखा है। यह उनके लिए सिर्फ पेशेवर सफलता नहीं, बल्कि व्यक्तिगत मेहनत, धैर्य और लगन का परिणाम भी है। कीर्ति ने इस अनुभव को साझा करते हुए बताया कि इस फिल्म की यात्रा ने उन्हें जीवन की अहम सीख दी है।

कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस को अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी और सेट की कुछ झलकियां दिखाई। उन्होंने लिखा, ''जिंदगी ने मुझे एक बात सिखाई है, 'हर चीज का एक सही समय होता है', अब मैं अपने दर्शकों के साथ कुछ खास पलों को साझा करने का सही समय महसूस कर रही हूं। यह मेरे लिए सिर्फ फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी नहीं, बल्कि तीन साल की मेहनत और संघर्ष का भी प्रतीक है।''

उन्होंने कहा, ''यह मेरी पहली फीचर फिल्म है, जो मेरी प्रोडक्शन कंपनी किंत्सुकुरॉय फिल्म्स द्वारा बनाई गई है। इस प्रोजेक्ट ने मुझे धैर्य, सीखने और लगातार कोशिश करने का महत्व सिखाया। इस फिल्म पर काम करते समय कई बार मुझे असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी और लगातार उठती और सीखती रही।''

Published: undefined

'इश्कां दे लेखे' मेरे लिए एक सपना है, जिसे मैंने हर दिन जिया है: ईशा मालवीय

अभिनेत्री ईशा मालवीय अब अपने करियर का एक नया और महत्वपूर्ण अध्याय शुरू करने जा रही हैं। लंबे समय तक अभिनय में मेहनत और तैयारी के बाद, वह अब बड़े पर्दे पर कदम रख रही हैं और अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'इश्कां दे लेखे' के जरिए दर्शकों से रूबरू होंगी। उनके लिए यह फिल्म केवल डेब्यू नहीं है, बल्कि उनका एक ऐसा सपना है जिसे उन्होंने हर दिन जिया है।

ईशा ने कहा, "यह फिल्म मेरे लिए शब्दों से ज्यादा मायने रखती है। कैमरे के सामने खड़े होना मेरे लिए भावुक भरा अनुभव रहा। यह फिल्म मेरे दिल के करीब है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी वही प्यार और ईमानदारी महसूस होगी जो हमने इस फिल्म को बनाते समय महसूस की थी। यह फिल्म एक डेब्यू से कहीं ज्यादा है; यह एक सपना है जिसे मैंने हर दिन जिया है!"

इस फिल्म में पंजाबी सिनेमा के मशहूर अभिनेता गुरनाम भुल्लर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं इस फिल्म का निर्देशन मनवीर बरार कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी जस्सी लोहका ने लिखी है।

'इश्कां दे लेखे' एक रोमांटिक प्रेम कहानी है, जो 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Published: undefined

सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की 'दो दीवाने शहर में' 20 फरवरी को होगी रिलीज

मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'दो दीवाने शहर में' में नजर आएंगे। सोमवार को मेकर्स ने टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। यह फिल्म वेलेंटाइन सीजन के दौरान रिलीज की जाएगी, जो कि फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा है।

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया। उन्होंने लिखा, "हर इश्क परफेक्ट नहीं होता, पर काफी होता है। इस शहर की एक इंपरफेक्ट लव स्टोरी। फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है और इस वेलेंटाइन पर इश्क से इश्क हो जाएगा।"

1 मिनट 8 सेकंड के टीजर में फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, बल्कि 1977 की क्लासिक फिल्म 'घरौंदा' के मशहूर गाने 'दो दीवाने शहर में' पर फोकस किया गया है। इस गाने पर मृणाल और सिद्धांत के किरदार झूमते नजर आते हैं।

Published: undefined

'बिग बॉस 19' के बाद शहबाज बदेशा का नया धमाका, लेटेस्ट गाना 'फेम देख' रिलीज

अभिनेत्री शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हाल ही में 'बिग बॉस 19' में नजर आए थे, जहां उन्होंने अपने फनी अंदाज से फैंस का ध्यान खींचा था। सोमवार को उनका नया गाना 'फेम देख' रिलीज हो गया है।

इसमें शहबाज एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह गाना पंजाबी स्टाइल में है और इसमें शहबाज एकदम अलग और इंटेंस लुक में दिख रहे हैं। उन्होंने सॉन्ग में अपनी आवाज का जलवा बिखेरने के साथ अभिनय भी किया है।

म्यूजिक वीडियो में उनका लुक काफी डार्क और सिनेमैटिक है। खून से सने चेहरे, गुस्सा भरी आंखें और रफ-टफ अंदाज में शहबाज गाने में फैंस को केजीएफ वाला फील दे रहे हैं।

शहबाज ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "आप सभी का इंतजार खत्म हो चुका है। मेरा गाना 'फेम देख' अब रिलीज हो चुका है। जेम ट्यून्स और इंदरजीत सिंह की ओर से पेश किया गया यह शानदार गाना जरूर देखें। पूरा वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल पर जाएं।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined