मनोरंजन

सिनेजीवन: बॉर्डर-2 से दिलजीत दोसांझ ने शेयर की अनसीन फोटो और कभी दो शब्द बोलने में भी कतराते थे ऋतिक

दिलजीत दोसांझ ने 'बॉर्डर 2' के सेट से ढेर सारी फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वे दूल्हा और सोनम बाजवा दुल्हन बनी दिख रही हैं। ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। वे एक फिल्मी परिवार से आते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बॉर्डर-2 से दिलजीत दोसांझ ने शेयर की अनसीन फोटो, सोनम बाजवा के साथ दिखी गहरी केमिस्ट्री

बहु प्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर-2' के 'घर कब आओगे' के बाद प्यार के रंग में रंगा गाना 'इश्क दा चेहरा' रिलीज कर दिया गया है। गाने में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की लाइफ पर फोकस किया गया है। 

गाने को दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है, लेकिन इसी बीच दिलजीत दोसांझ ने सेट से अपनी और सोनम बाजवा की अनसीन फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को देखा जा सकता है।

दिलजीत दोसांझ ने 'बॉर्डर 2' के सेट से ढेर सारी फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वे दूल्हा और सोनम बाजवा दुल्हन बनी दिख रही हैं। दोनों की शादी का सीक्वेंस गाने में भी फिल्माया गया है। सोनम बाजवा लाल जोड़े में 90 के दशक की दुल्हन लग रही हैं, जबकि दिलजीत दोसांझ सोनम को लाल जोड़े में देखकर उनसे आंखें नहीं हटा पा रहे हैं। बेहद प्यारी फोटोज को शेयर कर अभिनेता ने लिखा, 'बॉर्डर 2' दुनियाभर में 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है। इश्क दा यारा नाम सुना था, तुझसे मिला तो मैं हुआ रूबरू।

Published: undefined

कभी दो शब्द बोलने में भी कतराते थे ऋतिक रोशन, आज बॉलीवुड के हैं 'ग्रीक गॉड'

बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन हिंदी सिनेमा के बड़े सितारों में गिने जाते हैं। डांस, एक्टिंग और दमदार लुक के चलते उन्होंने लाखों फैंस के दिलों पर राज किया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस चमक-दमक के पीछे उनका एक लंबा संघर्ष छिपा है। 

ऋतिक बचपन में हकलाने की समस्या से जूझते थे। छोटे-छोटे शब्द बोलना उनके लिए इतना मुश्किल था कि वे अक्सर अपने आपको अकेले में बाथरूम या अलमारी में बंद कर लेते थे। लेकिन उन्होंने मेहनत और लगन से अपनी मुश्किलों को मात दी।

ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। वे एक फिल्मी परिवार से आते हैं। उनके पिता राकेश रोशन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और निर्माता हैं, जबकि उनकी मां पिंकी रोशन गृहिणी हैं। उनके दादा रोशनलाल नागरथ संगीतकार थे और उनके चाचा राजेश रोशन भी संगीत में सक्रिय रहे। ऐसे परिवार में पैदा होने के बावजूद ऋतिक का बचपन आसान नहीं था।

 ऋतिक को बचपन से ही हकलाने की समस्या थी। स्कूल के समय उन्हें बोलने में मुश्किल होती थी। कई बार उनका मजाक भी बनाया जाता था। लेकिन ऋतिक ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी इस कमजोरी को दूर करने के लिए रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डाली। हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू अखबार पढ़कर उन्होंने धीरे-धीरे बोलने की क्षमता बढ़ाई। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा और वह हकलाने की बीमारी पर काबू पाने में सफल हुए।

Published: undefined

'बाप रे, अभी तो पैदा हुई थी भाई', मनीष पॉल का इंस्टाग्राम पोस्ट देख चौंक गई भारती सिंह

मनोरंजन जगत में अक्सर सितारों का पेशेवर और निजी जीवन सुर्खियों में बना रहता है। इस कड़ी में टीवी होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसे सेलिब्रेटी और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

अपनी हाजिरजवाबी और चुलबुले अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मनीष पॉल की जिंदगी का एक ऐसा ही खास पल सामने आया, जब उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर एक प्यार भरा पोस्ट साझा किया।

मनीष पॉल ने अपनी बेटी के 15वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर बेहद प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह अपनी बेटी के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में कहीं पिता-बेटी की मस्ती दिखी, तो कहीं उनके बीच का गहरा रिश्ता साफ झलका।

मनीष ने अपनी बेटी को अपना दिल बताते हुए लिखा, ''मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि मेरी बेटी इतनी बड़ी हो गई है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आगे भी हम ऐसे ही मजेदार और बेवकूफी भरे मजाकों पर हंसते रहें, जिन्हें सिर्फ हम दोनों समझ पाते हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आप मेरी सिर्फ संतान नहीं, बल्कि सबसे बड़ी खुशी और ताकत हैं।''

Published: undefined

अदा शर्मा ने न्यूकमर्स को दिए सफलता के टिप्स, 'इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव भरी, हारना नहीं, डटकर मुकाबला करना'

'द केरल स्टोरी' जैसी सफल फिल्म का हिस्सा रहीं अभिनेत्री अदा शर्मा ने एक्टिंग करियर में लंबा सफर तय किया है। उनकी कुछ फिल्में सुपरहिट रहीं, जबकि कुछ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। अदा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव से भरी है। उन्होंने न्यूकमर्स को भी सफलता के टिप्स दिए।

अदा ने नए कलाकारों को बताया कि करियर के मुश्किल दौर में घबराने की जरूरत नहीं है। बस फोकस बनाए रखें और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहें। मेहनत, धैर्य और सकारात्मकता के साथ चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।

अदा शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में नए कलाकारों को सफलता के मंत्र दिए। अदा ने इंडस्ट्री की कठिनाइयों पर खुलकर बात की और सलाह दी कि यहां आने से पहले पूरी तरह आश्वस्त होना चाहिए।

 अदा शर्मा ने कहा, "न्यूकमर्स को मेरी सलाह है कि अगर वे इंडस्ट्री जॉइन करना चाहते हैं, तो उन्हें आश्वस्त होना चाहिए कि मुश्किलों के दौर में भी उनका डटकर मुकाबला करना सफलता दिलाएगा। इंडस्ट्री में बहुत सारे उतार-चढ़ाव हैं। आप सिर्फ फाइनल मूवी देखते हैं, लेकिन उस मूवी या रोल तक पहुंचने के लिए कितने ऑडिशंस देने पड़ते हैं, कितने रिजेक्शन झेलने पड़ते हैं, कितने दिन बिना काम के गुजरते हैं और कितने सालों तक रुक-रुककर इंतजार करना पड़ता है।"

Published: undefined

'शाहरुख खान सिर्फ सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक इंस्टिट्यूशन हैं',  'किंग' में काम करने को लेकर बोले अक्षय ओबेरॉय

बॉलीवुड में बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना किसी भी अभिनेता के लिए हमेशा एक गर्व और सीखने का अवसर होता है। इसी कड़ी में अभिनेता अक्षय ओबेरॉय अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं। 

यह फिल्म शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। आईएएनएस से बात करते हुए अक्षय ने बताया कि ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।

अक्षय ने आईएएनएस से बात करते हुए अपने अनुभव साझा किया और कहा, ''शाहरुख खान के साथ काम करना मेरे लिए सिर्फ एक पेशेवर अनुभव नहीं बल्कि एक प्रेरणादायक यात्रा है। इस फिल्म में मैं सिर्फ अभिनय ही नहीं कर रहा हूं, बल्कि फिल्म निर्माण प्रक्रिया को करीब से भी देख रहा हूं।''

अक्षय ओबेरॉय ने कहा, ''शाहरुख खान के साथ काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मैं बचपन से ही उनकी फिल्में देखता आया हूं, उनकी कड़ी मेहनत, पेशेवर रवैया और अभिनय क्षमता मुझे प्रेरणा देती हैं। मेरे लिए शाहरुख सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं हैं, बल्कि एक इंस्टिट्यूशन हैं, जिन्होंने पूरे सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनका अनुशासन, विनम्रता और जमीन से जुड़े रहने का तरीका बेहद प्रेरित करता है। यह मेरे लिए खास अनुभव है। इतने बड़े स्टार के साथ काम करना हमेशा एक सीखने और खुद को बेहतर बनाने का अवसर होता है।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined