नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपने परिवार और प्रियजनों की मौजूदगी में हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। नवविवाहित जोड़े का सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो सामने आया।
वीडियो में नागा चैतन्य दुल्हन शोभिता को गले में मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं और उस वक्त शोभिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक जाते हैं। परिवार और दोस्तों से घिरी शोभिता अपने आंसू पोंछती देखी जा सकती हैं।
क्लिप में, अभिनेत्री सफेद रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें सोने की जरी के साथ लाल बॉर्डर है। वहीं, दूल्हा नागा चैतन्य सफेद रंग की कुर्ता-धोती में दिखे।
नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर कर खूबसूरत कैप्शन दिया। जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हुए ‘मास’ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “शोभिता और नागा को एक साथ खूबसूरत शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और बेहद भावुक समय है। मेरे प्यारे चै (नागा) को बधाई और परिवार में प्रिय शोभिता का स्वागत है। आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत खुशियां ला चुकी हैं।"
Published: undefined
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के सेट पर हंगामा मचाने वाले संदिग्ध का नाम सतीश वर्मा है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो एक जूनियर आर्टिस्ट है।
4 दिसंबर को शूटिंग स्थल पर अचानक एक शख्स घुस आया था जब उसे सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की, तो धमकी भरे लहजे में कहा था कि लॉरेंस को बुलाऊं क्या?
जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। वो अभी पुलिस हिरासत में है। पुलिस उससे इस मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है। लेकिन, पूछताछ में कोई भी संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया है।
पुलिस के मुताबिक, सतीश वर्मा जूनियर आर्टिस्ट का काम करता है। वो सलमान खान के सेट पर इसलिए घुसा, ताकि वो अभिनेता के साथ तस्वीरें क्लिक करा सके। लेकिन, सेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया। इस पूरे वाकये के दौरान सलमान खान सेट पर मौजूद नहीं थे।
Published: undefined
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। मल्होत्रा को हिंदी सिने जगत के बड़े सितारों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शुभकामनाएं दीं।
नामी हस्तियों की स्टाइलिंग के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर करीना कपूर खान, काजोल, अनन्या पांडे, रकुल प्रीत सिंह समेत तमाम हस्तियों ने जन्मदिन की शुभकामना दी।
मनीष को जन्मदिन की बधाई देते हुए ‘बेबो’ ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, "मेरे मनु को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मैं तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी।"
काजोल ने मनीष के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक मनीष मल्होत्रा, आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहें, आप बेस्ट हैं।"
रकुल ने अपनी और मनीष की एक तस्वीर शेयर कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, "प्यारी शख्सियत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप सदाबहार हैं। यूनिवर्स आपको वह सब कुछ दे, जो आप चाहते हैं और प्लीज हमें यह भी बताएं कि आप दिन-ब-दिन जवान कैसे होते जा रहे हैं।“
Published: undefined
अभिनेता आदित्य पंचोली ने मृत्यु के बाद अपना देहदान करने का संकल्प लिया है। पंचोली ने मेडिकल सर्विस और मेडिकल रिसर्च में सहयोग के लिए यह फैसला लिया है।
इस बारे में अभिनेता ने कहा, "अभिनेता के रूप में हम अक्सर स्क्रीन पर हीरो की भूमिका निभाते हैं, लेकिन सच्ची वीरता समाज को सार्थक तरीके से अपनी ओर से कुछ वापस देने में है।"
"अपने शरीर को दान करके मैं दूसरों को देहदान पर विचार करने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। यह मानवता के लिए है। मेरे इस कदम से मैं मृत्यु के बाद भी दुनिया में योगदान देना जारी रख सकता हूं।"
आदित्य के अपने शरीर को दान करने के निर्णय को डॉक्टर लायन राजू मनवानी ने साहस और समाज के लिए नजीर बताया। डॉक्टर ने कहा, "यह उनके व्यक्तित्व और मानवता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह नेक काम उन लोगों को सोचने के लिए प्रेरित करेगा कि वो भी बदलाव ला सकते हैं। मैं उनके इस साहस भरे कदम के लिए उन्हें सलाम करता हूं।”
Published: undefined
फिल्म के साथ ही टीवी जगत में शानदार काम कर एक अलग मुकाम पर पहुंचीं ‘बिग बॉस’ फेम गौहर खान 'नैन मटक्का' के बाद अब नीति मोहन-साद लैमजारेड के गाने 'होमा डोल' पर थिरकती नजर आईं। अभिनेत्री ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
गौहर खान ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने डांस का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मुझे साद लैमजारेड और नीति मोहन का न्यू ट्रैक बहुत पसंद आया। ट्रेंडिंग रिल्स, होमा डोल लिखा।”
‘होमा डोल’ हिंदी-अरबी म्यूजिक वीडियो है, जिसमें एली अवराम और रजत नागपाल ने खूबसूरत प्रस्तुति दी है। मोहम्मद अल मगरिबी और राणा सोटल ने गीत को तैयार किया है। गाने को अरबी टच देते हुए इसका संगीत रजत नागपाल और मेहदी मोजायिन ने दिया है। म्यूजिक वीडियो 26 नवंबर को रिलीज हो चुका है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined