मनोरंजन

सिनेजीवन: ऑल्ट ऐप पर बैन पर एकता कपूर की सफाई और विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' को सेंसर बोर्ड ने दी रिलीज की मंजूरी

एकता कपूर की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि एकता कपूर ऑल्ट बालाजी से किसी भी तरह से जुड़ी हुई नहीं हैं। सीबीएफसी ने डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी की एक्शन फिल्म 'किंगडम' को रिलीज के लिए यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

ऑल्ट ऐप पर बैन पर एकता कपूर की सफाई, '2021 से नहीं है कोई संबंध'

केंद्र सरकार ने उल्लू और ऑल्ट जैसे 25 ऐप्स को आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट दिखाए जाने के चलते बैन कर दिया है। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कई तरह के दावे होने लगे कि ऑल्ट एकता कपूर की कंपनी की सब्सिडियरी के स्वामित्व वाली ऐप है। वहीं किसी ने कहा कि बैन के बाद एकता कपूर को काफी नुकसान हुआ है। इन्हीं दावों के बीच एकता कपूर की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि एकता कपूर ऑल्ट बालाजी से किसी भी तरह से जुड़ी हुई नहीं हैं। उन्होंने 2021 में ऐप से दूरी बना ली थी।

एकता कपूर के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि एकता कपूर और शोभा कपूर का ऑल्ट से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। जून 2021 में ही वे ऑल्ट से पूरी तरह अलग हो गई थीं। इसलिए अगर कोई दावा करता है कि उनका अब भी कोई जुड़ाव है, तो हम कड़े शब्दों में उसका खंडन करते हैं। मीडिया से निवेदन है कि सही और सटीक जानकारी दें। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी नियमों और कानूनों का पालन करता है और अपनी कंपनी को ईमानदारी और जिम्मेदारी से चलाता है।''

बालाजी की बात करें तो यह प्रोडक्शन हाउस एकता कपूर और उनकी मां शोभा ने साल 1984 में स्थापित किया था। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'पवित्र रिश्ता', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कुमकुम भाग्य', 'ये है मोहब्बतें', 'कसम तेरे प्यार की', 'कुंडली भाग्य', 'ये है चाहते', 'भाग्य लक्ष्मी', 'परिणीति', 'मानो या ना मानो', 'हम पांच', 'कही किसी रोज', 'कसौटी जिंदगी की', 'कहीं तो होगा', 'कही तो मिलेगा', 'कसम से', 'पिया का घर', 'तुम्हारी पाखी', और 'जोधा अकबर' जैसे कई जाने-माने टीवी सीरियल्स बने हैं।

Published: undefined

अमजद खान: गब्बर से लेकर वाजिद अली शाह तक, भारतीय सिनेमा के अमर नायक-खलनायक

'अरे ओ सांभा… कितने आदमी थे?' ये एक संवाद नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर हो चुका एक लम्हा है। इस संवाद के साथ पर्दे पर जो चेहरा उभरा, उसने न केवल खौफ पैदा किया बल्कि एक ऐसे कलाकार को जन्म दिया, जिसकी अभिनय की गहराइयों को आज भी सिनेमा प्रेमी याद करते हैं। उस कलाकार का नाम है अमजद खान।

12 नवंबर 1940 को जन्मे अमजद खान, 27 जुलाई 1992 को विदा हो गए, लेकिन उनका अभिनय, उनकी आवाज, उनके संवाद और उनका व्यक्तित्व आज भी जिंदा है, हर उस दर्शक के दिल में, जिसने कभी 'शोले' देखी है या 'शतरंज के खिलाड़ी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'याराना', 'चमेली की शादी' जैसी फिल्में।

फिल्मी दुनिया में खलनायक के किरदार को जो गहराई अमजद खान ने दी, वो पहले किसी ने नहीं दी थी। उनके पिता जयंत खुद एक प्रतिष्ठित अभिनेता थे। अमजद खान ने अभिनय की बारीकियों को घर में ही सीखा। बतौर बाल कलाकार उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे रंगमंच से लेकर फिल्मी दुनिया तक, अपने किरदारों में ढलते चले गए।

1975 में आई रेमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह के किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि इस किरदार के लिए उन्होंने 'अभिशप्त चंबल' नामक किताब पढ़ी थी ताकि वह असली डकैतों की मानसिकता को समझ सकें। गब्बर सिंह के रूप में वह भारतीय सिनेमा के पहले ऐसे विलेन बने, जिसने बुराई को ग्लैमर और शैली दी। एक ऐसा किरदार, जो खुद को बुरा मानता है और उस पर गर्व भी करता है।

Published: undefined

गौतम रोडे ने मनाया अपने जुड़वा बच्चों का जन्मदिन, बोले- ये दोनों मेरी जान

छोटे पर्दे के जानेमाने स्टार 'गौतम रोडे' के जुड़वा बच्चे, राध्या और रदित्या दो साल के हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और नन्हे मुन्नों को अपनी जान बताया।

 अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों के जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें और वीडियो साझा कीं। वीडियो में अभिनेता जमीन पर बैठे हुए हैं, वहीं बच्चे उनके चारों ओर डांस करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "मेरी दोनों जान अब 2 साल के हो गए हैं, मम्मा और डैडू आपसे बहुत प्यार करते हैं।"

इससे पहले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों के कंधे पर बैठाकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, मेरी प्यारी जान।

गौतम ने साल 2018 में अलवर में अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी से शादी की थी। जुलाई 2023 में पंखुड़ी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। बेटी का नाम राध्या और बेटे का नाम रदित्या रखा गया।

Published: undefined

विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' को सेंसर बोर्ड ने दी रिलीज की मंजूरी

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी की एक्शन फिल्म 'किंगडम' को रिलीज के लिए यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है। इस फिल्म में लीड रोल में एक्टर विजय देवरकोंडा हैं।

बता दें कि यू/ए सर्टिफिकेट का मतलब है कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे माता-पिता के साथ या उनके मार्गदर्शन के आधार पर फिल्म देख सकते हैं।

इस फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउसों में से एक, सितारा एंटरटेनमेंट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स टाइमलाइन पर इसकी घोषणा की।

शनिवार को प्रोडक्शन हाउस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "बंदूकें तैयार हैं और गुस्सा असली है। फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है, अब पूरी ताकत से एक्शन शुरू होगा। आज से किंगडम के साथ धमाल शुरू हो रहा है।"

फिल्म 28 मार्च को रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में इसे 30 मई के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाया गया और 4 जुलाई का दिन तय किया गया। इसके बाद फिर से रिलीज को टाल दिया गया और अब यह फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Published: undefined

अरमान मलिक का सॉन्ग 'वाइब उंदी' आउट, मुख्य जोड़ी ने मचाया धमाल

निर्देशक कार्तिक गट्टामनेनी की बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म 'मिराई' का पहला गाना 'वाइब उंडी' रिलीज कर दिया गया है। गाने में मुख्य जोड़ी के बीच केमिस्ट्री देख प्रशंसक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं। 

 फिल्म 'मिराई' के मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर गाने का वीडियो शेयर कर लिखा, अब जोश से नाचने के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि 'मिराई' का पहला गाना 'वाइब उंदी' रिलीज हो गया है। 'मिराई' अब 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'वाइब उंदी' एक टेक्नो-बीट गाना है, जिसमें मुख्य जोड़ी 'तेज सज्जा' और 'रितिका नायक' के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है। हाई-एनर्जी सॉन्ग को प्रसिद्ध गायक 'अरमान मलिक' ने गाया है और इसकी धुन गावरा हरि ने बनाई और बोल कृष्णकांत ने लिखे हैं।

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हनुमान' से अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता 'तेजा सज्जा' अब फिल्म 'मिराई' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह एक हाई ऑक्टेन फिल्म है, जिसका निर्माण प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस 'पीपल मीडिया फैक्ट्री' कर रहा है। वहीं इसका निर्देशन 'कार्तिक गट्टामनेनी' कर रहे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined