मनोरंजन

सिनेजीवन: शूटिंग के दौरान जाने माने स्टंटमैन एसएम राजू की मौत और सर्जरी के बाद आयुष शर्मा का पहला वीडियो

मशहूर स्टंट कलाकार एसएम राजू का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। सलमान खान की छोटी बहन के पति और अभिनेता आयुष शर्मा की अभी कुछ दिन पहले ही कंधे की सर्जरी हुई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

 शूटिंग के दौरान जाने माने स्टंटमैन एसएम राजू की मौत

मशहूर स्टंट कलाकार एसएम राजू का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह निर्देशक पा. रंजीत की आने वाली फिल्म 'वेटुवन' का स्टंट सीन शूट कर रहे थे। फिल्म के हीरो आर्या हैं।

तमिल एक्टर विशाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने राजू के दुखद निधन के बारे में बताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "यह समझना बहुत मुश्किल है कि स्टंट कलाकार राजू आज सुबह आर्या और रंजीत की फिल्म का एक स्टंट (कार पलटने वाला सीन) कर रहे थे, इस दौरान उनकी मौत हो गई।"

अभिनेता ने कहा कि वह राजू को कई वर्षों से जानते थे। राजू ने उनकी फिल्मों में कई बार बेहद खतरनाक स्टंट किए थे।

 उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "मेरी तरफ से गहरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को सहने की ताकत दे। मैं उनके परिवार के लिए हमेशा मदद के लिए खड़ा रहूंगा, क्योंकि हम दोनों एक ही फिल्म इंडस्ट्री से हैं और राजू ने कई फिल्मों में अपना अहम योगदान दिया है। दिल से और अपना फर्ज समझते हुए मैं उनका साथ दूंगा। भगवान उनका भला करें।"

Published: undefined

सर्जरी के बाद आयुष शर्मा का पहला वीडियो, जिम में एक्सरसाइज करते नजर आए

सलमान खान की छोटी बहन के पति और अभिनेता आयुष शर्मा की अभी कुछ दिन पहले ही कंधे की सर्जरी हुई थी। इसके बाद वह रिकवरी कर रहे हैं और उनका रिहैब भी अच्छा चल रहा है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह 'शोल्डर श्रग' एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डंबल्स के साथ शोल्डर श्रग करते नजर आ रहे हैं। इसके बैकग्राउंड में रयान मिलर का गाना 'मैस्क्युलिन' बज रहा है।

वीडियो शेयर कर उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए कैप्शन में लिखा, "इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप थे। केवल यह मायने रखता है कि आप क्या बनना चाहते हैं।"

Published: undefined

'चतुर्भाषा तारे' बी. सरोजा देवी का निधन, 87 की उम्र में ली अंतिम सांस

तमिल सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री बी. सरोजा देवी का निधन हो गया है। इस खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 87 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनका जाना एक युग का अंत है। उन्होंने अपने अभिनय से कई पीढ़ियों के दिलों को छुआ और सिनेमा को एक नई पहचान दी। वह सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं थीं, बल्कि एक प्रेरणा थीं, जिन्होंने चार भाषाओं- तमिल , कन्नड़ , तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर एक मिसाल कायम की।

चार भाषाओं में उनकी लोकप्रियता के चलते 1962 में उन्हें 'चतुर्भाषा तारे' के रूप में सम्मानित किया गया।

सरोजा देवी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए 'अभिनया सरस्वती' कहा जाता था। उनकी पहली बड़ी सफलता 1955 की कन्नड़ फिल्म 'महाकवि कालिदास' रही। इसमें उन्होंने सहायक भूमिका निभाई थी, उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी। इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता। इसके बाद, उन्होंने तमिल में 'थंगमलाई रागासियम' (1957) जैसी फिल्मों में नृत्य और अभिनय से अपनी पहचान बनाई। एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) के साथ उनकी जोड़ी पसंद की गई। दोनों ने मिलकर 26 हिट फिल्में दीं, जिसमें 'नादोडी मन्नन' (1958) ने उन्हें तमिलनाडु की टॉप अभिनेत्रियों में स्थापित किया।

Published: undefined

सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के लिए बनाया था 'चन्ना मेरेया' गाना: प्रीतम चक्रवर्ती

बॉलीवुड के हिट गानों में से एक 'चन्ना मेरेया', जिसे हम आमतौर पर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से जोड़ते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसे असल में सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए बनाया गया था। इसका खुलासा खुद संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने हाल ही में किया।

आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उनका पॉपुलर गाना 'चन्ना मेरेया' करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में शामिल हुआ।

 उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मैंने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के एक इमोशनल सीन के लिए 'चन्ना मेरेया' गाना तैयार किया था। लेकिन वो गाना 'बजरंगी भाईजान' में शामिल नहीं किया गया। बाद में वही गाना 'ऐ दिल है मुश्किल' में लिया गया। लेकिन गाने का मुखड़ा वही रहा, पर बोल अलग थे।"

Published: undefined

आईएफएफएम 2025: मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना और शर्मिला के बीच 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड का मुकाबला

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2025 में मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना कपूर खान और शर्मिला टैगोर को 'बेस्ट एक्टर' के लिए नॉमिनेशन मिला है। इन चारों को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए चुना गया है।

 वहीं 'बेस्ट फिल्म' की दौड़ में 'होमबाउंड', 'कल्कि 2898 एडी', 'एल2: एम्पुरान', 'महाराज', 'मेयाझगन', 'स्त्री 2', और 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' शामिल हैं। इन फिल्मों को उनकी कहानी, अभिनय, निर्देशन आदि के आधार पर नामांकित किया गया है।

 'बेस्ट एक्टर' (मेल) के अवॉर्ड के लिए अभिषेक बच्चन, आदर्श गौरव, गुगुन किपगेन, ईशान खट्टर, जुनैद खान, मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, विशाल जेठवा जैसे नामों के बीच मुकाबला हैं। वहीं 'बेस्ट एक्टर' (फीमेल) के लिए अंजलि शिवरामन, भनिता दास, गीता कैलासम, करीना कपूर खान, शामला हमजा, शर्मिला टैगोर, श्रद्धा कपूर और तिलोत्तमा शोम के बीच प्रतिस्पर्धा हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined