मनोरंजन

सिनेजीवन: फरहान अख्तर का कार्ड स्वाइप कर ड्राइवर ने की 12 लाख की धोखाधड़ी और सुष्मिता सेन ने ताजा की यंग एज की यादें

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और उनकी मां हनी ईरानी के साथ धोखाधड़ी हुई है। सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जुबिन नौटियाल ने शेयर किए कैलाश यात्रा के अनुभव, कहा- जिंदगी को बिना किसी लगाव के जियो

भारत में संगीत प्रेमियों के बीच जुबिन नौटियाल एक जाना-पहचाना नाम हैं। उनके गाने अक्सर दिल को छू जाते हैं और उनकी आवाज की गहराई सुनने वालों को मोह लेती है। जुबिन ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर बॉलीवुड और अन्य भाषाओं की फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं। 

शनिवार को जुबिन ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जिसने उनके फैंस के दिलों को छू लिया। इस यात्रा का मुख्य स्थल था पवित्र कैलाश पर्वत... जो धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के कारण कई धर्मों में बेहद पूजनीय माना जाता है।

जुबिन नौटियाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि कैलाश पर्वत उनके लिए एक खास बुलावा था। उन्होंने लिखा, "कैलाश: यह एक बुलावा है... जीवन को बिना किसी लगाव के जियो, और इस अनंत सृष्टि के खेल को देखो।"

 इस पोस्ट में उन्होंने भगवान शिव की पूजा की झलक दिखाई। साथ ही, उन्होंने अपने गाने 'शिव कैलाशो के वासी' को बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर लगाया।

Published: undefined

फरहान अख्तर का कार्ड स्वाइप कर ड्राइवर ने की 12 लाख की धोखाधड़ी, पेट्रोल भरवाने के बहाने निकाला कैश

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और उनकी मां हनी ईरानी के साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्हीं के घर में काम कर रहे ड्राइवर ने बिना जानकारी के एक्टर के कार्ड का इस्तेमाल किया है और पैसों की घपलेबाजी की। पुलिस  मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।

बांद्रा पुलिस ने बताया कि एक्टर की मां की मैनेजर दीया भाटिया ने शिकायत दर्ज कराई। मैनेजर ने आरोप लगाया कि ड्राइवर और पंप कर्मचारी ने मिलकर पैसों की घपलेबाजी की है और अब तक 12 लाख की धोखाधड़ी कर चुके हैं। बांद्रा पुलिस ने बताया कि एक्टर की मां का ड्राइवर बिना जानकारी के एक्टर के नाम से जारी कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है। ड्राइवर एक्टर की मां हनी ईरानी की गाड़ियों में पेट्रोल के बहाने पेट्रोल पंप जाता और कार्ड स्वाइप करता, लेकिन गाड़ी में पेट्रोल भरवाता ही नहीं था। पेट्रोल पंप पर मौजूद शख्स को भी वो उसका हिस्सा देता था।

पुलिस ने बताया कि गाड़ी में 35 लीटर ही पेट्रोल की क्षमता थी, लेकिन खाते में 62 लीटर पेट्रोल-डीजल का बिल दिखाया जाता। मामले में पुलिस ने ड्राइवर और बांद्रा झील के पास स्थित पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Published: undefined

प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- 'आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं'

बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक विशेष आयोजन में हिस्सा लिया, जिसकी झलक उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर साझा की।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इस खास पल की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इन तस्वीरों में वह अपने पति और आयोजन में मौजूद लोगों के साथ नजर आ रही हैं।

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "इस आयोजन में मुझे प्राथमुसा के साथ काम करने वाले उन अद्भुत लोगों से मिलने का मौका मिला, जो मानवता की सेवा में लगे हैं। इस अनुभव ने मेरे दिल को सुकून दिया।"

अभिनेत्री ने आयोजन की मेजबानी करने वाली रुकमणी और उनकी टीम की तारीफ करते हुए लिखा, "आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं। एक ऐसी दुनिया में, जहां हर दिन नई चुनौतियां आती हैं, आप जैसे लोग जो उम्मीद और मानवता पर भरोसा रखते हैं, हमें बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं।"

Published: undefined

"औरों में खुद को खोकर..." सुष्मिता सेन ने ताजा की यंग एज की यादें

आर्या सीरीज से बॉलीवुड में दमदार वापसी करने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पंजाब और कानपुर जैसी जगहों पर इवेंट में देखी जा रही हैं। सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट की है। स्टोरी में एक्ट्रेस काफी यंग लग रही हैं और सबके सामने नम आंखों से शायरी सुना रही हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस की एक झलक देखने के लिए कानपुर में भयंकर जाम लग गया था और पुलिस को आकर मामला संभालना पड़ा था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी इतना प्यार देने के लिए कानपुर के प्यारे फैंस को दिल से शुक्रिया किया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों की कुछ प्यारी यादों को याद किया है।

सुष्मिता कहती हैं, "औरों में खुद को खोकर…मैं को पाना बहुत बड़ा काम है…और जीना इसी का नाम है।" इसके अलावा सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'मैं हूं ना' के रोल चांदनी चोपड़ा का वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें चांदनी रिश्ते में अपनी खूबसूरती निहार रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मूड कितना भी खराब हो लेकिन अपने आप को देखकर झक्कास हो जाता है।"

Published: undefined

खूबसूरत यादों के साथ कृति सेनन ने पूरी की 'कॉकटेल-2' की शूटिंग, इटली का शेड्यूल हुआ पूरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन गुरुवार से ही सोशल मीडिया पर छाई हैं, क्योंकि एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म 'तेरे इश्क में' का दमदार टीजर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

टीजर में प्यार, इमोशन और एक्शन तीनों देखने को मिल रहे हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक और फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म के रैप-अप होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।

कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने फिल्म 'कॉकटेल-2' के इटली शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है और टीम के साथ इटली की प्यारी-प्यारी फोटोज पोस्ट की हैं। कृति सेनन ने फोटोज पोस्ट कर लिखा, "सियाओ माय बेलास...इसी तरह हमने कॉकटेल-2 के द सिसिलियन चैप्टर को खत्म कर लिया है...धूप, बारिश और एक खूबसूरत इंद्रधनुष के साथ रैप-अप।" एक्ट्रेस ने इटली में खूब एंज्वॉय किया है और उसका सबूत है एक्ट्रेस की मस्ती से भरी फोटोज।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined