तेलंगाना सरकार ने 14 साल के अंतराल के बाद गुरुवार को 'गदर तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स 2024' की घोषणा की। इस इवेंट का उद्देश्य तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। 'कल्कि 2898 एडी' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, जबकि अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा-2' में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है।
तेलंगाना फिल्म विकास निगम (एफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू और वरिष्ठ अभिनेत्री जयसुधा ने मसाबटैंक स्थित समाचार भवन में संवाददाता सम्मेलन में ‘गदर तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स 2024' की घोषणा की। जयसुधा ने दिल राजू के साथ 15 सदस्यीय जूरी समिति की अध्यक्षता की, जिसने विजेताओं का चयन किया।
निवेता थॉमस को '35-चिन्ना कथा कडु' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चुना गया है।
एस.जे. सूर्या को 'सारिपोडा सानिवारम' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि सरन्या प्रदीप को 'अंबाजीपेटा मैरिगे बैंड' में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।
नाग अश्विन सिंगी रेड्डी को ‘कल्कि 2898 ई.’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और भीम्स सेसिरेलो को ‘रजाकार’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक चुना गया।
Published: undefined
अभिनेता मिलिंद सोमन फिटनेस को लेकर खासा सक्रिय रहते हैं। अपने साथ ही प्रशंसकों को भी अक्सर हेल्थ टिप्स देते रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बारिश के बीच खुली छत पर पुश-अप्स करते नजर आए।
इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “मॉनसून का आशीर्वाद, अच्छे ऑप्शन को चुनें! आप सभी स्वस्थ रहें और खुश रहें, यही कामना करता हूं।”
वीडियो में मिलिंद खुली छत पर बारिश और सुहाने मौसम के बीच पुश-अप्स करते हैं और फिर पास में रखे टेबल पर बजरंगबली की प्रतिमा को प्रणाम करते हैं।
मिलिंद सोमन ने 23 मई को मालदीव से अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने स्कूबा और योग सेशन्स की झलक दिखाई थी। उनके साथ पत्नी अंकिता कोंवर भी दिखीं थीं।
Published: undefined
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर मालदीव वेकेशन का खूबसूरत वीडियो शेयर किया। इन तस्वीरों में वह अपने परिवार के संग छुट्टियों का भरपूर आनंद लेती नजर आ रही हैं।
सोहा अली खान ने हाल ही में मालदीव में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाईं। उन्होंने वहां की खूबसूरत यादों से तैयार एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
वीडियो में सोहा, अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आईं। उन्हें परिवार के साथ पूल में मस्ती करते और अलग-अलग वॉटर एक्टिविटीज का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में सोहा और कुणाल समुद्र किनारे आराम से टहलते दिख रहे हैं। वहीं, उनकी बेटी इनाया खुशी-खुशी साइकिलिंग कर रही है और आस-पास की खूबसूरती का आनंद ले रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जली हुई नाक, खुशी से भरा दिल और साल भर के लिए पर्याप्त विटामिन डी।"
Published: undefined
केरल की खूबसूरती पर सेट की गई जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' के निर्माताओं ने टीजर जारी कर दिया है। रोमांटिक-कॉमेडी में ‘परम’ और ‘सुंदरी’ के किरदार में सिद्धार्थ और जान्हवी नजर आएंगे।
प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जहां नॉर्थ का फायर साउथ की ग्रेस से मिलता है और वहां साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी बनती है।”
मैडॉक फिल्म्स ने पोस्ट में आगे लिखा, “दिनेश विजन प्रस्तुत करते हैं ‘परम सुंदरी’, तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी प्रेम कहानी, जो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
'परम सुंदरी' एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जो उत्तर भारतीय और साउथ इंडियन लड़की के बीच की प्रेम कहानी पर केंद्रित है। फिल्म की शूटिंग केरल में हुई है।
Published: undefined
मॉनसून कुछ लोगों के लिए रोमांटिक है, तो कुछ के लिए यह मौसम शांति और सुकून भरा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बारिश के मौसम को लेकर सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात शेयर की। उन्होंने बताया कि उन्हें बारिश रोमांटिक लगती है, वह इसका खूब आनंद लेती हैं।
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत सेल्फी और एक प्यारी सी शायरी पोस्ट की। उन्होंने बारिश के मौसम में अपने रोमांटिक मूड को दिखाते हुए लिखा, ''मॉनसून में भरो मग्गे और कोजी होकर सुनो जमाना लगे, रोमांस वाली फिलिंग जब जागे, थिंक ऑफ आपके प्यारे सगे''
उनके कैप्शन का मतलब यह है कि जब बारिश होती है, तो मूड रोमांटिक हो जाता है। ऐसे में जब प्यार वाला एहसास जागे, तो अपने खास इंसान को याद करें।
फोटो में सारा स्टाइलिश और फिट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। कैमरे के सामने वह अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined