
अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर 22 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके परिजनों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
अभिनेत्री के पति और एक्टर महेश बाबू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर नम्रता की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं नम्रता। हर चीज को इतने प्यार और समझदारी से संभालने के लिए धन्यवाद। आपसे बेहतर कुछ और मांग ही नहीं सकते।"
इसी के साथ अभिनेत्री नम्रता की बड़ी बहन और अभिनेत्री शिल्पा शिरोड़कर ने भी इंस्टाग्राम के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने दोनों की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मेरी खूबसूरत बहन, मेरी चिंटुकली नम्रता शिरोडकर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामानएं। मेरी यही दुआ है कि तुम्हारे साथ जिंदगी और भी ज्यादा खूबसूरत लगे और भी हंसी, यादें और लंबी-लंबी बातें होती रहें। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।"
90 के दशक में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा में अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने साल 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।
Published: undefined
कन्नड़ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता सतीश निनासम अपनी आने वाली फिल्म 'द राइज ऑफ अशोका' को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म 70वें दशक के उस समय की कहानी पर आधारित है, जब कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा के पास रहने वाले एक युवक ने समाज के पुराने नियमों और परंपराओं को चुनौती दी।
सतीश निनासम ने प्रेस मीट के दौरान खुलासा किया, ''इस फिल्म में कम से कम 1,000 कलाकार शामिल हैं और इसे शूट करने में कुल 138 दिन लगे। यह फिल्म अपनी भारी भरकम कास्ट, विशाल सेट और विस्तृत योजना के कारण कई मायनों में विशेष महत्व रखती है।''
अभिनेता ने कहा, ''यह कहानी एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सरकारी नौकरी पाने की कोशिश करता है और अपने परिवार और समुदाय में लागू परंपराओं के बंधनों से खुद को आजाद करना चाहता है। यह कहानी केवल एक व्यक्ति के संघर्ष की नहीं, बल्कि पूरे समुदाय के सामाजिक बदलाव की प्रेरक कहानी है।''
Published: undefined
हिंदी सिनेमा की चुलबुली अदाकारा जेनेलिया देशमुख एक बार फिर अपने अभिनय करियर में नए अध्याय की शुरुआत कर रही हैं। चुनिंदा फिल्मों के बाद अब जेनेलिया ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को उन्होंने 'नई शुरुआत' का टैग दिया है। यह फिल्म न केवल उनके करियर के लिए अहम मानी जा रही है, बल्कि दर्शकों के लिए भी उत्सुकता का विषय बन गई है।
जेनेलिया ने इस नए सफर की झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की। इस पोस्ट में उनके चेहरे का एक साइड प्रोफाइल दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा, 'नई शुरुआत'।
इस पोस्ट में जेनेलिया ने फिल्म का नाम भी साझा किया। जिस फिल्म से जेनेलिया यह नई शुरुआत कर रही हैं, उसका नाम 'गनमास्टर जी9' है। यह एक एक्शन और जासूसी कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें उनके साथ अभिनेता इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
Published: undefined
हिंदी सिनेमा में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि समय के साथ इतिहास की याद दिलाने का काम भी करती हैं। अक्षय कुमार और निमरत कौर अभिनीत फिल्म 'एयरलिफ्ट' को रिलीज हुए अब पूरे दस साल हो चुके हैं।
इस खास मौके पर अभिनेत्री निमरत कौर ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया और एक बार फिर इस ऐतिहासिक फिल्म को चर्चा में ला दिया।
निमरत ने फिल्म के सेट की कई पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''10 साल पहले आज के दिन यह सेलुलॉइड मैजिक हुआ था। संगीत, यादगार लम्हे और प्यार... सब कुछ समय के साथ और बढ़ता ही गया है।''
उनके इस पोस्ट में उस दौर की याद भी थी, जिसे 'एयरलिफ्ट' ने बड़े पर्दे पर जीवंत किया था।
फिल्म 'एयरलिफ्ट' साल 1990 की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब सद्दाम हुसैन की अगुवाई वाले इराक ने पड़ोसी देश कुवैत पर हमला कर दिया था। इस युद्ध के कारण कुवैत में रह रहे करीब एक लाख सत्तर हजार भारतीय नागरिक जंग के बीच फंस गए थे। हालात इतने खराब थे कि जान-माल की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती बन गई थी।
Published: undefined
बॉलीवुड की 'आंखें' फिल्म में 'लाल दुपट्टे वाली' गाने से रातों-रात सुपरस्टार बनने वाली अभिनेत्री को भला कौन नहीं जानता? जी हां, बात हो रही है रितु शिवपुरी की, जिन्होंने कई फिल्मों के साथ ही टीवी शोज में भी अपने अभिनय का जादू चलाया, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद अब वह कहां हैं?
22 जनवरी 1975 को मुंबई में जन्मीं रितु ने अपने माता-पिता की एक्टिंग विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला लिया, लेकिन अब वह ज्वेलरी डिजाइनिंग से जुड़े प्रोफेशन में बेहतरीन काम कर रही हैं।
रितु के पिता, ओम शिवपुरी, 70-80 के दशक के जाने-माने अभिनेता थे, जिन्होंने खलनायक, पुलिस अधिकारी और अन्य कई तरह की भूमिकाओं के साथ कई क्लासिक फिल्मों में शानदार अभिनय किया। उनकी फिल्मों में 'मौसम', 'दहशत', 'आंधियां' से लेकर 'डॉन', 'सत्यमेव जयते', 'बीवी हो तो ऐसी', 'हत्या', और 'डिस्को डांसर' जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं।
रितु की मां सुधा शिवपुरी टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'बा' के किरदार से घर-घर लोकप्रिय हुईं। रितु के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1993 में 'आंखें' से डेब्यू किया, जिसमें फिल्म के साथ ही 'लाल दुपट्टे वाली' गाने में भी उन्हें खासा पसंद किया गया। उनकी डेब्यू फिल्म हिट रही। इसके बाद वह 'रॉक डांसर', 'आर या पार', 'भाई भाई', और 'हम सब चोर हैं' जैसी फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने कुछ साउथ फिल्मों में भी अभिनय किया।
Published: undefined
टीवी इंडस्ट्री में कुछ चेहरे ऐसे हैं जो समय के साथ अपनी छवि से हटकर खुद को गढ़ते रहते हैं। करण पटेल उन्हीं चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं। 'कस्तूरी', 'ये है मोहब्बतें' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे हिट शो में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले करण अब एक नए शो में दिखाई देने वाले हैं।
वह अब रियलिटी शो 'द 50' के जरिए दर्शकों के सामने एक अलग रूप में आने को तैयार हैं। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा कि यह उनके करियर में कोई ब्रेक नहीं, बल्कि खुद को नए सिरे से तलाशने और आगे बढ़ने की प्रक्रिया है।
आईएएनएस ने 'द 50' को लेकर जब उनसे सवाल पूछा कि क्या वह इसे अभिनय से दूरी के तौर पर देखते हैं, तो उन्होंने कहा, ''यह मेरे करियर का रीइन्वेंशन फेज है। मैं रुका नहीं हूं, बल्कि मैं खुद को नया बना रहा हूं। नए फॉर्मेट्स में काम करना खुद को चुनौती देने जैसा है। कुछ अलग करने की चाह मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। मेरे लिए 'द 50' किसी रास्ते से भटकना नहीं, बल्कि उसी सफर का हिस्सा है, जो मुझे आगे ले जा रहा है।''
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined