
अभिनेता ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर अक्सर खास पोस्ट कर फैंस के साथ रूबरू होते रहते हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने बताया कि अचानक आई उदासी को दूर कैसे करें। उन्होंने इससे निपटने का आसान उपाय भी बताया।
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक गहन और विचारोत्तेजक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सुबह की अचानक आई उदासी और भावनाओं के बारे में खुलकर बात की है। पोस्ट की शुरुआत उन्होंने मजाकिया अंदाज में "कानूनी चेतावनी: बेमतलब की सुबह की बकवास" लिखकर की।
ऋतिक ने लिखा कि अच्छा समय बीतने के बाद अचानक दुनिया की सारी बुराइयां सामने आ जाती हैं। अच्छी चीजें भी अपना दूसरा, नकारात्मक पहलू दिखाने लगती हैं और दिन तेजी से बीतता जाता है। उन्होंने बताया कि हम कितनी समझदारी से इन भावनाओं को तोड़-मरोड़ कर अपनी थ्योरी बनाते हैं, कारण ढूंढते हैं और समाधान सोचते हैं, लेकिन फिर भी इस बेतुकी, बेमतलब उदासी से खुद को बाहर नहीं निकाल पाते। यह उदासी बिना चेतावनी के हमें अपनी जद में ले लेती है।
ऋतिक ने आगे कहा कि वह अपनी मौजूदा भावनाओं को शब्दों में उड़ेल रहे हैं। बड़े-बड़े शब्दों से उदासी को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं और इसे आकर्षक तरीके से पेश कर रहे हैं। उन्होंने दुनिया की इस हालत पर चिंता जताई जहां बेमतलब चीजों को इतना अच्छे से पेश किया जाता है कि वे जरूरी और तार्किक लगने लगती हैं। फिर उन्होंने साइंस का जिक्र किया – न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. जिल बोल्टे टेलर के अनुसार, कोई भी भावना अपने शुद्ध रूप में सिर्फ 90 सेकंड तक रहती है। उसके बाद वह बदल जाती है या किसी दूसरी भावना में मिल जाती है, तो ज्यादा सोचने का कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने लिखा, "इसमें मुझे 45 सेकंड लगे, 45 बाकी हैं।" पोस्ट के अंत में उन्होंने उन लोगों को मेंशन किया जो इस अजीब पोस्ट को समझ नहीं पाएंगे या बाद में नाराज होंगे। उन्होंने कहा, "मेरे दोस्तों, आप सच में जिंदगी वैसे जी रहे हैं जैसे इसे जीना चाहिए।"
Published: undefined
भारत में हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश के उन बहादुर सैनिकों को सम्मान देने के लिए रखा गया है जो देश की सुरक्षा के लिए शहीद हो गए। 15 जनवरी 1949 को लेफ्टिनेंट जनरल कोडंडेरा एम. करियप्पा ने भारत की सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में पद संभाला था।
इससे पहले इस पद पर ब्रिटिश कमांडर जनरल फ्रांसिस रॉय बुचर थे। इसी ऐतिहासिक अवसर को याद करते हुए हर साल पूरे देश में सैनिकों की बहादुरी और उनके बलिदान को सलाम किया जाता है।
इस साल आर्मी डे पर बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने भी सेना को सम्मान दिया। यामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने 2024 की राजनीतिक थ्रिलर फिल्म 'आर्टिकल 370' के कुछ सीन्स भी साझा किए। उन्होंने लिखा, ''हैप्पी आर्मी डे। आज और हर दिन। जय हिंद।''
अगर फिल्म की बात करें, तो 'आर्टिकल 370' के निर्देशक आदित्य सुहास जांभले हैं। फिल्म में यामी गौतम और प्रियामणि मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, वैभव तत्ववादी, अरुण गोविल और किरण कर्माकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए। यह फिल्म 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने की घटना पर आधारित है, जो संविधान के आर्टिकल 370 से जुड़ी थी।
Published: undefined
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) महाराष्ट्र की सत्ता में बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। मुंबई के लोगों को बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव में हिस्सा बनने का मौका मिला है और आम से लेकर खास लोग तक मतदान को लेकर उत्साहित हैं।
सुबह से राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अपना कीमती वोट देकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। रणबीर कपूर, विक्की कौशल, एक्टर रजत कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन, पद्मिनी कोल्हापुरे और शबाना आजमी को भी वोट डालते हुए देखा गया।
रणबीर कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश का नागरिक होने के बाद सभी का फर्ज है कि वे हर चुनाव में अपनी हिस्सेदारी निभाएं। वोट ही हमारी ताकत है, और हम साल भर शिकायतें करते हैं, तो आज मौका है कि अपना वोट दें। इसके साथ ही अभिनेता ने साल भर होने वाले बड़े आयोजनों के लिए बीएमसी का शुक्रिया भी किया।
एक्टर रजत कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी वोट देने के बाद बूथ से जाते हुए देखा गया। उन्होंने मीडिया के सामने वोटिंग चिन्ह को दिखाया और सभी से मतदान की अपील की। अभिनेता विक्की कौशल और ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन भी पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे।
Published: undefined
बॉलीवुड में अपनी मुस्कान, शानदार फिटनेस और करिश्माई अंदाज से करोड़ों फैंस का दिल जीतने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हमेशा ही अलग तरह की भूमिकाओं में खुद को परखने की कोशिश की है। हालांकि, वह ज्यादातर फिल्मों में हीरो की भूमिका निभाते आए हैं, लेकिन अभिनेता खुद को मोगैंबो और शाकाल जैसे किरदारों में देखना चाहते हैं।
सिद्धार्थ का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी में थे और मां रीमा गृहिणी हैं। सिद्धार्थ बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे रहे, लेकिन उनका झुकाव एक्टिंग और मॉडलिंग के प्रति अधिक रहा। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इस सफर ने उन्हें पहचान और अनुभव दोनों दिए।
सिद्धार्थ ने मॉडलिंग के दौरान कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और नाम कमाया। चार साल तक मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में खुद को आजमाया। अभिनय के शुरुआती करियर में उन्होंने कई ऑडिशन दिए और टीवी सीरियल 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' में जयचंद का किरदार निभाया। हालांकि, यह सफर आसान नहीं था। कई फिल्मों के लिए उन्हें लीड रोल मिला, लेकिन प्रोजेक्ट बंद हो जाने के कारण वे बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच पाए।
Published: undefined
प्रयागराज के संगम में लगे माघ मेले में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव हाल ही में गए। इसकी कुछ झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
प्रयागराज का माघ मेला हर साल लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता है। यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है, जहां पर स्नान करने से पुण्य मिलने की मान्यता है। मकर संक्रांति और एकादशी के खास मौकों पर मेले में भारी भीड़ उमड़ी। ठंड के बावजूद लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। इसी बीच अभिनेता राज्यपाल यादव संगम तट पर नजर आए। उन्होंने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन तस्वीरों में वे संगम में स्नान और पूजन करते दिख रहे हैं।
उन्होंने पोस्ट कर लिखा, "माघ मेले के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।"
माघ मेला एक प्रमुख हिंदू धार्मिक आयोजन है, जो हर साल जनवरी-फरवरी के दौरान माघ महीने में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होता है। यह मेला गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम यानी त्रिवेणी संगम पर लगता है, जहां लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान, दान और पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined