मनोरंजन

'मैं कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता महसूस कर रहा हूं', राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर शाहरुख खान

उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक ऐसा क्षण है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।’’

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने से अभिभूत हूं: शाहरुख खान
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने से अभिभूत हूं: शाहरुख खान  फोटोः सोशल मीडिया

अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने जाने के बाद वह ‘कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता महसूस कर रहे’ हैं। तीन दशक से ज्यादा के करियर में पहली बार उन्हें यह पुरस्कार मिला है।

Published: undefined

शुक्रवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो संदेश में शाहरुख (59) ने कहा कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार उन्हें याद दिलाता है कि उनका काम मायने रखता है और ‘‘आगे बढ़ते रहने, कड़ी मेहनत करने, कुछ नया करते रहने और सिनेमा की सेवा’’ के लिए प्रोत्साहित करता है।

शाहरुख को फिल्म निर्माता एटली की फिल्म "जवान" (2023) में उनके प्रदर्शन के लिए ‘12वीं फेल’ के अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ यह पुरस्कार दिया गया है।

Published: undefined

दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली फिल्म "जवान" में शाहरुख ने सैन्य अधिकारी विक्रम राठौर और उनके बेटे आजाद की दोहरी भूमिका निभाई थी।

उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक ऐसा क्षण है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय पुरस्कार केवल एक उपलब्धि नहीं है। यह मुझे याद दिलाता है कि मैं जो करता हूं वह मायने रखता है। यह मुझे आगे बढ़ते रहने, कड़ी मेहनत करते रहने, कुछ नया करते रहने और सिनेमा की सेवा के लिए प्रेरित करता है।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE- राहुल गांधी का H-Bomb: हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल, UP के BJP नेता, चोरी से बनी BJP सरकार

  • ,
  • बिहार चुनाव: 'भारत की वर्तमान स्थिति ब्रिटिश राज जैसी', प्रियंका गांधी ने भ्रष्टाचार, रोजगार और कारोबार पर NDA को घेरा

  • ,
  • बिहार चुनाव: पहले चरण के मतदान से पहले हाई अलर्ट, DGP बोले- शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

  • ,
  • बिहार चुनाव: पहले चरण में सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित कई नेताओं के भविष्य का होगा फैसला, 121 सीटों पर गुरुवार को चुनाव

  • ,
  • बिहार चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम', 'हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन महिला'