मनोरंजन

सिनेजीवन: जान्हवी कपूर ने 'संस्कारी' स्टाइल में मनाई नवरात्रि और जानें कैसे रहा असीस कौर के सिंगर बनने का सफर

जान्हवी कपूर ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''हैप्पी नवरात्रि संस्कारी स्टाइल।'' 'राता लंबियां', 'वे माही', और 'तेरे बिन' जैसे गानों से घर-घर में पहचानी जाने वाली असीस का सफर आसान नहीं था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जान्हवी कपूर ने 'संस्कारी' स्टाइल में मनाई नवरात्रि, फिल्म की टीम संग साझा की खूबसूरत झलकियां

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने नवरात्रि के पावन अवसर पर अपनी आने वाली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की टीम के साथ पारंपरिक अंदाज में त्योहार का जश्न मनाया, जिसकी झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई कुछ खूबसूरत तस्वीरों में वह और उनके को-स्टार्स वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जान्हवी कभी अकेले पोज दे रही हैं, कभी सान्या के साथ नजर आ रही हैं। एक फोटो में वह वरुण की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह चॉकलेट खाती दिख रही हैं।

जान्हवी ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''हैप्पी नवरात्रि संस्कारी स्टाइल।''

Published: undefined

गुरबानी से 'राता लंबियां' तक, जानें कैसे रहा असीस कौर के सिंगर बनने का सफर

हर साल हजारों आवाजें संगीत की दुनिया में सुनाई देती हैं, लेकिन कुछ आवाजें ऐसी होती हैं, जो सीधे दिल में उतर जाती हैं। ऐसी ही एक आवाज है 'असीस कौर' की, जो कानों में पड़ते ही मूड को रिफ्रेश कर देती है। आज जब बॉलीवुड में किसी रोमांटिक गाने की बात होती है, तो असीस कौर का नाम जरूर आता है।

'राता लंबियां', 'वे माही', और 'तेरे बिन' जैसे गानों से घर-घर में पहचानी जाने वाली असीस का सफर आसान नहीं था। उन्होंने संगीत की शुरुआत भक्ति से की, लेकिन इसके बाद वह धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया तक पहुंचीं। आज वह न सिर्फ भारत की, बल्कि दुनियाभर के संगीत प्रेमियों की पसंद बन चुकी हैं।

असीस कौर का जन्म 26 सितंबर 1988 को हरियाणा के पानीपत शहर में हुआ था। उनके घर का माहौल धार्मिक था, और इसी माहौल में उन्होंने पांच साल की उम्र में गुरबानी गाना शुरू किया। उनके पिता को जब ये महसूस हुआ कि असीस की आवाज में कुछ खास है, तो उन्होंने बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। घर पर गुरबानी सुनाने से लेकर स्थानीय धार्मिक आयोजनों में प्रस्तुति तक, असीस ने बहुत जल्दी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। पढ़ाई में भी असीस उतनी ही गंभीर थीं। उन्होंने पानीपत के एसडी पीजी कॉलेज से एम. कॉम की डिग्री हासिल की।

Published: undefined

प्रोसित रॉय मेरे पसंदीदा निर्देशकों की लिस्ट में शामिल, उनके साथ 'राख' में काम करना सपने जैसा : अली फजल

अभिनेता अली फजल अपनी आने वाली वेब सीरीज 'राख' को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के निर्देशक प्रोसित रॉय की तारीफ की और बताया कि उनमें एक खास तरह की ताकत है, जो कहानी को इतनी प्रभावशाली और गहराई से पेश करते हैं कि दर्शक पूरी तरह उस दुनिया में खो जाता है। 

प्रोसित रॉय पहले भी अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म 'परी' और वेब सीरीज 'पाताल लोक' जैसी सफल प्रोजेक्ट्स का निर्देशन कर चुके हैं।

अली फजल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "प्रोसित रॉय उनके पसंदीदा निर्देशकों की लिस्ट में लंबे समय से शामिल हैं। 'परी' फिल्म में उनके काम को देखकर मैंने जाना कि किस तरह एक कहानी को माहौल और संयम के जरिए एक नई ऊंचाई दी जा सकती है। बाद में 'पाताल लोक' में उन्होंने गहराई और रियलिस्टिक टच के जरिए कहानी को एक नई परिभाषा दी।"

Published: undefined

अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार से पूछा ‘मस्का लगा रहे हो?’

अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार से एक सवाल पूछा है। काजोल ने अक्षय कुमार की इंस्टा स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उनसे पूछा, "मस्का लगा रहे हो?"

काजोल ने यह सवाल अक्षय से क्यों किया, इसकी एक मजेदार कहानी है।

 दरअसल, गुरुवार को अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और काजोल को उनके नए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का एक वीडियो साझा किया था।

 प्रीमियर एपिसोड का वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने दोनों को बधाई दी। इस क्लिप में काजोल सलमान खान और आमिर खान से पूछ रही हैं कि वह दोनों अच्छे दोस्त कैसे बने?

 वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "मजेदार, दिल को छू लेने वाला और ढेर सारी कहानियों से भरा जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी, ऐसा ही होता है जब ट्विंकल खन्ना और काजोल साथ होते हैं। पहला एपिसोड आ गया है, जाकर देखें, यह वाकई टू मच है!"

 उनकी इसी पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट काजोल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाते हुए लिखा, "मस्का लगा रहे हो?"

Published: undefined

बिग बॉस 19 : 'फर्जी आरोपों' पर आवेज दरबार दूसरे कंटेस्टेंट पर भड़के

शो बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। इसमें बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट आवेज दरबार ने अपने ऊपर लगे फर्जी आरोपों का सामना किया। वह इन्हें फर्जी बताते हुए दूसरे कंटेस्टेंट पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 आने वाले एपिसोड में विवादों का पिटारा खुलने वाला है, क्योंकि यहां मूवी नाइट्स के बहाने बिग बॉस सबके सामने कंटेस्टेंट की पोल खोलने वाले हैं। इसकी एक झलक इस प्रोमो वीडियो में शेयर की गई है।

कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस कहते हैं, "बिग बॉस मूवी नाइट में आज घर के अंदर की कुछ बाहर की बातें देख लेते हैं।"

इसके बाद घरवालों को कुछ फुटेज दिखाई जाती है, जिसमें घरवाले अपने साथियों के बारे में बात करते दिखाई देते हैं। इसमें आवेज दरबार की फुटेज दिखाई जाती है, तब शहबाज तंज कसते हुए कहते हैं कि बिग बॉस, आप क्या तीर मार रहे हो। यह सुनकर जीशान कादरी और बसीर अली हंसने लगते हैं।

इस पर आवेज अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं, "चोमू लोग, बता दूं एक बात।"

इससे बसीर को गुस्सा आ जाता है और कहता है, "चोमू तू होगा। चेला, चोमू, छिलके, तू है। निकालूं क्या तेरा इतिहास?"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined