मनोरंजन

सिनेजीवन: करण जौहर की 'होमबाउंड' को IFFM 2025 में मिला खास मुकाम और सोनाली बेंद्रे ने बताया सफल शादी का राज

निर्माता करण जौहर ने कहा, "'होमबाउंड' की कहानी असल में सपनों, पहचान और बदलाव के साथ आने वाले दर्द को दिखाती है। बेंद्रे ने बताया कि शादी एक ऐसा रिश्ता है जो बराबरी और आपसी साझेदारी पर टिकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सोनाली बेंद्रे ने बताया सफल शादी का राज, बोलीं- सम्मान सबसे जरूरी

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों 'पति-पत्नी और पंगा' को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने बताया कि शादी को कामयाब बनाने के लिए पति-पत्नी दोनों को रोजाना अपने रिश्ते पर ध्यान देना चाहिए। इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि रिश्ता तभी मजबूत रहता है जब दोनों मिलकर इसको सहेजते हैं।

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में सोनाली से पूछा गया, "वो आज के यंग कपल्स को क्या सलाह देना चाहेंगी?" सोनाली ने कहा, "आज के यंग कपल्स को सलाह देना मुश्किल है, क्योंकि वे मानते हैं कि उन्हें सब कुछ पहले से पता है। उनके पास इंटरनेट है। गूगल और चैटजीपीटी जैसे टूल्स हैं, जो हर सवाल का जवाब फौरन दे देते हैं। इसलिए, वे किसी की भी सलाह को गंभीरता से नहीं लेते, और उन्हें सलाह देने की कोशिश करने वाले अक्सर नाकाम हो जाते हैं।

सोनाली बेंद्रे ने अच्छी शादी का राज बताते हुए कहा, "मेरे हिसाब से शादी ऐसी चीज है, जिसमें रोज थोड़ी-थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। दोनों पति-पत्नी को मिलकर इस रिश्ते पर काम करना होता है और साथ ही एक-दूसरे का सम्मान करना बहुत जरूरी है।

बेंद्रे ने बताया कि शादी एक ऐसा रिश्ता है जो बराबरी और आपसी साझेदारी पर टिकता है।

Published: undefined

‘उदयपुर फाइल्स’ विवाद: दिल्ली हाई कोर्ट ने समिति के सुझावों पर उठाए सवाल

राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स' फिल्म को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने फिल्म में छह बदलाव करने के सुझाव दिए थे, जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने केंद्र के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के तहत रिवीजनल पावर के दायरे पर सवाल उठाते हुए पूछा, "क्या केंद्र को फिल्म में कट्स सुझाने का अधिकार है?"

‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर चल रहे विवाद में इस समय सिनेमैटोग्राफी एक्ट के तहत सरकार के अधिकारों और सेंसर प्रक्रिया में हस्तक्षेप को लेकर मामला चल रहा है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि आपने वास्तव में क्या किया? आपने फिल्म प्रमाणन बोर्ड के दिए निर्देशों से हटकर कुछ निर्देश दिए, जो यहां स्वीकार्य नहीं हैं। प्रश्न यह है कि रिव्यू अथॉरिटी में केंद्र किस प्रकार का आदेश पारित कर सकता है?

यह मामला कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध की मांग को लेकर दायर याचिकाओं के जवाब में उठा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएफसी से पूछा कि क्या आप धारा 5 की उपधारा 2 के तहत आदेश को शामिल कर सकते हैं? कोर्ट ने कहा कि केंद्र को वैधानिक दायरे में रहकर काम करना होगा। खंडपीठ ने यह भी सवाल किया कि क्या केंद्र ने सीबीएफसी की तरह अपीलेट अथॉरिटी की भूमिका निभाई।

Published: undefined

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन और मां को दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- 'डबल खुशी' वाला दिन

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के लिए 1 अगस्त का दिन डबल खुशी लेकर आया है, क्योंकि इस दिन उनकी मां वंदना लोखंडे और पति विक्की जैन का जन्मदिन है। अंकिता ने इस खास मौके पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए डबल खुशी का दिन है।

उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अपनी शादी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी मां और विक्की साथ में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आज खुश होने की दोहरी वजह!"

अंकिता ने मां और पति को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें अपने दिल के करीब बताया। उन्होंने लिखा, "मेरे दिल के सबसे खास कोनों में बसे दो लोगों, मेरी मम्मा और मेरे विक्की को जन्मदिन की ढेरों बधाई। मैं आप दोनों की हमेशा आभारी हूं।"

अंकिता और विक्की की शादी दिसंबर 2021 में मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में धूमधाम से हुई थी।

 यह जोड़ा सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में नजर आया था, जहां उनके झगड़े और प्यार और दुलार भरे सफर ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

Published: undefined

करण जौहर की 'होमबाउंड' को आईएफएफएम 2025 में मिला खास मुकाम

जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा अभिनीत फिल्म 'होमबाउंड' का शानदार प्रीमियर प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। अब इसे मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव 'आईएफएफएम' 2025 की क्लोजिंग फिल्म के तौर पर चुना गया है।

फिल्म के निर्देशक विशाल घेवाण ने कहा, "'आईएफएफएम' हमेशा से शानदार फिल्मों को ही बढ़ावा देता है, मुझे खुशी है कि 'होमबाउंड' को इस फिल्म फेस्टिवल की आखिरी फिल्म के तौर पर चुना गया है।

करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, और सोमेन मिश्रा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, इसके को-प्रोड्यूसर मारीक डिसूजा और मेलिटा टॉस्कन डु प्लांटियर हैं, और खास बात है कि मार्टिन स्कॉर्सेसी इस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

निर्माता करण जौहर ने कहा, "'होमबाउंड' की कहानी असल में सपनों, पहचान और बदलाव के साथ आने वाले दर्द को दिखाती है।

 करण ने फिल्म के निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली फिल्म बनाई है।

Published: undefined

‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिलने पर कुश सिन्हा बोले- 'गलतफहमी से बढ़ा विवाद' 

फिल्म निर्माता कुश सिन्हा ने अपनी पहली फिल्म ‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिलने के विवाद पर सफाई दी है। मीडिया में खबरें थीं कि कुश ने यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ को उनकी फिल्म की कम स्क्रीन का कारण बताया था। कुश का मानना है कि हर सफल फिल्म भारतीय सिनेमा को मजबूत करती है।

इस पर कुश ने बयान जारी कर कहा, “मीडिया ने गलत जानकारी दी, जिससे गलतफहमी हो सकती है। मैंने यशराज और ‘सैयारा’ की टीम को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। हर सफल फिल्म भारतीय सिनेमा को मजबूत करती है।”

कुश ने भारतीय सिनेमा का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उनकी फिल्म ‘निकिता रॉय’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined