मनोरंजन

सिनेजीवन: नहीं रहे 'साहोरे बाहुबली' लिखने वाले गीतकार शिवा शक्ति दत्ता और जैकी श्रॉफ ने शेयर किया खास वीडियो

मशहूर संगीतकार एमएम कीरवानी के पिता और प्रसिद्ध गीतकार शिव शक्ति दत्ता का निधन हो गया है। अभिनेता जैकी श्रॉफ की साल 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेव' को रिलीज हुए 36 साल पूरे हो चुके हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

नहीं रहे 'साहोरे बाहुबली' लिखने वाले गीतकार शिवा शक्ति दत्ता, पवन कल्याण और चिरंजीवी ने दी श्रद्धांजलि

तेलुगू सिनेमा ने आज एक बड़े कलाकार को खो दिया है। मशहूर संगीतकार एमएम कीरवानी के पिता और प्रसिद्ध गीतकार शिव शक्ति दत्ता का निधन हो गया है। उन्होंने 92 साल की उम्र में हैदराबाद में अपने मणिकोंडा स्थित आवास पर आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

शिव शक्ति दत्ता गीतकार के साथ तेलुगू सिनेमा में पटकथा लेखक, निर्देशक और निर्माता भी थे। उनके जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

शिव शक्ति दत्ता ने अपने करियर में 'बाहुबली', 'आरआरआर', 'मगधीरा', 'राजन्ना' और 'श्रीरामदासु' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए गाने लिखे। दत्ता के लिखे गीतों में पौराणिकता की झलक और गहराई देखने को मिलती थी। 'साहोरे बाहुबली', 'रामम राघवम', 'ममता थल्ली' और 'अम्मा अवनी' जैसे गीत दर्शकों की यादों में बसे हुए हैं।

 दत्ता ने निर्देशन और पटकथा लेखन में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने 'चंद्रहास' जैसी फिल्म का निर्देशन किया और नागार्जुन की फिल्म 'जानकी रामुडु' के साथ पटकथा लेखन के तौर पर जुड़े थे।

Published: undefined

शिल्पा शेट्टी फिर से 'सुपर डांसर' में जज, इस बार बच्चों के संघर्ष के पीछे 'मां की कहानी' भी दिखेगी

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जल्द ही डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' में बतौर जज नजर आएंगी। वह चार साल के ब्रेक के बाद फिर से इस शो में लौट रही हैं। 

एक्ट्रेस ने बताया कि इस बार शो में सिर्फ बच्चों की कहानी नहीं, बल्कि उनकी मां के संघर्ष की कहानी भी दिखाई जाएगी।

एक्ट्रेस ने कहा, ''शो का नया सीजन सिर्फ डांस का जश्न नहीं होगा, बल्कि उन खास नायिकाओं पर भी ध्यान देगा, जो इन छोटे स्टार्स के पीछे छिपी हुई हैं, यानी उनकी माताओं पर। ये माताएं अपने बच्चों के टैलेंट को खोजती हैं, उसे बढ़ावा देती हैं और हर कदम पर उनका साथ देती हैं। इस सीजन में उनकी मेहनत, प्यार और समर्थन को दिखाया जाएगा।''

 शो के बारे में शिल्पा शेट्टी ने बताया, ''अक्सर रियलिटी शो में सिर्फ प्रतियोगियों की स्टेज पर यात्रा दिखाई जाती है। इस बार 'सुपर डांसर' में हम प्रतियोगियों की माताओं की प्रेरणादायक कहानी भी दिखाएंगे।''

Published: undefined

संगीता बिजलानी:  प्यार में मिला धोखा तो 14 साल बाद टूटी शादी, उथल-पुथल भरी रही एक्ट्रेस की जिंदगी

बॉलीवुड की चमक-दमक और मॉडलिंग की दुनिया में 'बिजली' के नाम से मशहूर संगीता बिजलानी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं। 9 जुलाई को एक्ट्रेस का जन्मदिन है। पूर्व मिस इंडिया न सिर्फ अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए तो जानी जाती हैं ही उनकी निजी जिंदगी की उथल-पुथल भी सुर्खियां में रही। प्यार, शादी और तलाक की कहानियों से भरी उनकी जिंदगी एक ऐसी किताब है, जिसमें ग्लैमर के साथ-साथ दिल टूटने का दर्द भी दर्ज है। 

9 जुलाई 1960 को मुंबई के सिंधी परिवार में जन्मीं संगीता ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। बला की खूबसूरती और आत्मविश्वास ने उन्हें जल्द ही मॉडलिंग की दुनिया का चमकता सितारा बना दिया। साल 1980 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद संगीता ने बॉलीवुड की राह पकड़ी। उनकी पहली फिल्म 'कातिल' साल 1988 में आई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। असल पहचान 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेव' से मिली। इसके बाद 'जुर्म' और 'युगांधर' जैसी एक्शन पैक्ड फिल्मों का हिस्सा बनीं।

बिजलानी छोटे पर्दे पर भी दिखीं। उन्होंने साल 1996 में आए टीवी शो 'चांदनी' में काम किया। इस शो में उनके साथ एक्टर शाहबाज खान थे।

उनका फिल्मी करियर भले ही ज्यादा लंबा नहीं चल सका, लेकिन उनकी स्टाइल और ग्लैमर ने उन्हें हमेशा चर्चा में रखा।

Published: undefined

‘त्रिदेव’ के 36 साल पूरे, जैकी श्रॉफ ने शेयर किया खास वीडियो

अभिनेता जैकी श्रॉफ की साल 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेव' को रिलीज हुए 36 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े वीडियो मोंटाज को शेयर कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

1989 में रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। अपनी सुपरहिट फिल्म ‘त्रिदेव’ के 36 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर करते हुए जैकी ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर सेलिब्रेट किया।

इस वीडियो में अल्का याग्निक और मनहर उदास के आवाज में फिल्म का मशहूर गाना ‘गली गली में फिरता है’ और अमित कुमार और सपना मुखर्जी के गाने ‘ओए ओए, तिरछी टोपी वाले’ को भी शामिल किया। वीडियो में जैकी, नसीरुद्दीन शाह और सनी देओल के साथ एक धमाकेदार एक्शन सीन भी दिखाया गया, जिसमें वे अमरीश पुरी पर ग्रेनेड फेंकते नजर आए।

जैकी ने शेयर किए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "त्रिदेव के 36 साल।"

Published: undefined

सोशल मीडिया पर खास अंदाज में दिखीं अक्षरा सिंह, दोस्त को दी प्यार भरी झिड़की!

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर खूबसूरत पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्होंने मंगलवार को लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ का जश्न मनाती दिख रही हैं।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें वह मेकअप आर्टिस्ट 'कशिश जैन' के साथ मजेदार अंदाज में नजर आईं। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मेरा वीडियो खराब कर दिया।" वीडियो में बच्चों की आवाज में चल रहे गाने 'चंदा मामा दूर के' पर मजेदार हाव-भाव बनाती नजर आईं।

फैंस को उनका ये फनी वीडियो काफी पसंद आ रहा है; कई यूजर्स उन्हें 'हार्ट', 'फायर', और 'स्माइली' इमोजी भेज रहे हैं। अक्षरा इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं, और उनके 6.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की पुरानी गाड़ियों के मालिकों को राहत, ओवरएज्ड वाहनों पर लगा बैन हटा

  • ,
  • राजस्थान में अपराधियों और भ्रष्टाचार पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं, माफिया हावीः अशोक गहलोत

  • ,
  • बढ़ते युद्धों के बीच खतरे में धरती की जीवनदायिनी क्षमता, रक्षा के लिए विश्व स्तर पर अभियान की जरूरत

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप बोले- यूक्रेन को और हथियार भेजेगा अमेरिका और नेपाल को चीन से जोड़ने वाला पुल बाढ़ में ध्वस्त

  • ,
  • बुधवार को भारत बंद, 25 करोड़ कर्मचारियों की हड़ताल, दूसरी ओर बिहार में महागठबंधन का चक्का जाम, जानें पूरा मामला