मनोरंजन

सिनेजीवन: मोहित सूरी का खुलासा, 'सैयारा' पहले थी 'आशिकी 3' की कहानी और 'पापा की परी' बनीं फातिमा सना शेख

मोहित ने कहा, ''रोमांटिक फिल्मों से मेरी गहरी आशिकी है। मैं अपने करियर में प्यार जैसे जज्बात के हर पहलू को दिखाना चाहता हूं।'' फातिमा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पापा की परी वाली फिलिंग आ रही है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मोहित सूरी का खुलासा, 'सैयारा' पहले थी 'आशिकी 3' की कहानी

फिल्ममेकर मोहित सूरी ने बताया है कि उन्हें रोमांटिक फिल्मों से खास 'आशिकी' है। उनकी आने वाली फिल्म 'सैयारा' को पहले 'आशिकी 3' नाम दिया जाने वाला था, लेकिन बाद में कुछ बदलाव किया गया और अब यह 'सैयारा' के नाम से रिलीज होने वाली है।

 मोहित ने कहा, "मेरे लिए रोमांस एक ऐसा जॉनर है, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, शायद इसलिए क्योंकि मैं हमेशा लोगों और उनकी लव स्टोरीज से बहुत प्रभावित रहा हूं।"

उन्होंने कहा, ''हर किसी की लव स्टोरी अलग, खास और दिल को छूने वाली होती है। कुछ कहानियां दिल को बहुत सुकून देती हैं, कुछ दर्द भर देती हैं। इन्हें देखकर हम कई तरह की भावनाएं महसूस करते हैं और यह भरोसा करते हैं कि प्यार हर परेशानी का हल हो सकता है।''

 मोहित ने कहा, ''रोमांटिक फिल्मों से मेरी गहरी आशिकी है। मैं अपने करियर में प्यार जैसे जज्बात के हर पहलू को दिखाना चाहता हूं।''

 मोहिन ने बताया कि उन्होंने पहले जो कहानी सोची थी, वह 'आशिकी 3' के लिए थी, लेकिन उस समय 'आशिकी 3' नहीं बन पाई। अब वही कहानी 'सैयारा' बन गई है। वह हमेशा नई और अलग तरह की लव स्टोरीज बताने की कोशिश करते रहते हैं।

Published: undefined

साकिब सलीम का 'चीट डे'... 8 हफ्तों बाद उठाया बिरयानी का लुत्फ

अभिनेता साकिब सलीम हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'क्राइम बीट' में निभाए गए किरदार को मिल रही सराहना का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने बताया कि वह पिछले आठ हफ्तों से हेल्दी डाइट पर हैं, लेकिन उन्होंने इस डाइट को तोड़ते हुए अपना पहला चीट मील लिया है।

 बुधवार को साकिब सलीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह आराम से सोफे पर बैठे हुए दिख रहे हैं और बिरयानी का पैकेट खोलते नजर आ रहे हैं। वह बता रहे हैं कि उन्होंने 8 हफ्ते पहले कार्ब्स खाना बंद कर दिया था और अब वह स्वादिष्ट बिरयानी का मजा ले रहे हैं।

 वीडियो में फिटनेस के प्रति जागरूक करते हुए साकिब कहते हैं कि खाना हमेशा संतुलित मात्रा में खाना चाहिए।

 उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति को सब कुछ खाना चाहिए, लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि कितनी मात्रा में खा रहे हैं। अभिनेता साकिब सलीम मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक सलीम कुरैशी के बेटे हैं।

 साकिब ने बताया कि बिरयानी उनका सबसे पसंदीदा खाना है। उन्होंने अपनी प्लेट की बिरयानी पूरी तरह से खत्म कर ली है। प्लेट में चावल का एक दाना भी नहीं बचा है।

Published: undefined

'पापा की परी' बनीं फातिमा सना शेख, शेयर की तस्वीरें

अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह आइवरी कलर रंग की साड़ी पहनकर पोज देती नजर आईं।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पापा की परी वाली फिलिंग आ रही है।"

तस्वीर में अभिनेत्री लाल और हरे रंग के सॉफ्ट फूलों की कढ़ाई वाली आइवरी रंग की साड़ी पहने हुए पोज देती दिखीं। वहीं, अपने लुक को पूरा करने के लिए, अभिनेत्री ने अपने बालों को एक तरफ कर्ल करके स्टाइल किया। इसके साथ ही हाथों में  सिल्वर कलर के बैंगल पहने दिखीं।

 अभिनेत्री निर्देशक अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में अभिनेता अली फजल के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म आधुनिक रिश्तों, प्यार और दिल टूटने की कहानी पर आधारित है, यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता हैं।

Published: undefined

न रेसलिंग और न फिल्में, मेरा असली जुनून मेरी पत्नी : जॉन सीना

डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार से अभिनेता बने जॉन सीना ने कहा है कि न तो रेसलिंग और न ही फिल्मों में काम करना उनका असली जुनून है। उनका असली जुनून तो उनकी पत्नी शे शरियात्जादेह हैं।

जॉन सीना ने बताया है कि वह इस साल दिसंबर में रेसलिंग से रिटायर हो रहे हैं। भले ही वह रेसलिंग और फिल्मों में काम करते रहे हैं, लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता उनकी पत्नी शे शरियात्जादेह हैं।

जॉन सीना ने एक इंटरव्यू में कहा, "मेरा सबसे बड़ा जुनून मेरी पत्नी है। वह मेरी जिंदगी में सबसे ऊपर हैं। उसके बाद मेरी सेहत आती है, ताकि मैं अपनी पत्नी के लिए सबसे अच्छा पति बन सकूं।"

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन सीना ने कहा है कि बेशक वह रेसलिंग से रिटायर होने वाले हैं, लेकिन वह हमेशा किसी ना किसी रूप में डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़े रहेंगे।

 उन्होंने कहा, "यह डब्ल्यूडब्ल्यूई में मेरा आखिरी साल है। मैं इस साल रिटायर हो रहा हूं। अभी लगभग आधा साल बचा है, लेकिन मैं हमेशा डब्ल्यूडब्ल्यूई का प्रतिनिधि बना रहूंगा।"

Published: undefined

डेंगू से ठीक होकर 'दे कॉल हिम ओजी' की शूटिंग पर लौटे इमरान हाशमी

अभिनेता इमरान हाशमी डेंगू से ठीक होकर अपनी नई फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' के शूटिंग सेट पर वापस लौट आए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि अब वह काम करने के लिए फिर से तैयार हैं।

इमरान को 28 मई को डेंगू होने का पता चला था, लेकिन अब उन्होंने मुंबई में फिर से शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, "मैं फिर से एक्शन में आ गया हूं और अच्छा लग रहा है। मैंने डेंगू से ठीक होने के लिए कुछ दिन आराम किया, लेकिन अब मैं पूरी तरह ठीक हो गया हूं और फिर से शूटिंग पर वापस आ गया हूं।"

उन्होंने उन सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके लिए प्यार और शुभकामनाएं भेजीं।

 अभिनेता ने लिखा, "सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इतने प्यार और संदेश भेजे। मैं फिर से काम पर वापस आने को लेकर बहुत खुश हूं और जल्द ही आप सबके लिए कुछ नया और रोमांचक लेकर आने वाला हूं।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined