मनोरंजन

सिनेजीवन: नसीरुद्दीन शाह बोले- 'कास्टिंग का जिम्मेदार दिलजीत नहीं, डायरेक्टर' और अंशुला का 'द ट्रेटर्स' में सफर खत्म

नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर दिलजीत का समर्थन किया और कला, सरहदों और रचनात्मक स्वतंत्रता को लेकर अपनी बात रखी। 'द ट्रेटर्स' से बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर शो से बाहर हो गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पाक कलाकार को लेकर विवाद, नसीरुद्दीन शाह बोले, 'कास्टिंग का जिम्मेदार दिलजीत नहीं, डायरेक्टर'

जाने-माने एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाकपन के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर फिल्मों और राजनीति पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस कड़ी में उन्होंने फिल्म 'सरदार जी 3' विवाद मामले में अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ का खुलकर समर्थन किया। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारतीयों में पाकिस्तान को लेकर नाराजगी है, जिसके बाद से लोग पड़ोसी मुल्क के साथ-साथ पाकिस्तानी कलाकारों का भी विरोध कर रहे हैं।

दिलजीत की नई फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं। ऐसे में लोगों ने इस फिल्म के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लोगों के विरोध-प्रदर्शन को देख दिलजीत और मेकर्स ने मिलकर इसे भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया। यह फिल्म विदेशों और पाकिस्तान में रिलीज की गई।

इसी विवाद के बीच नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर दिलजीत का समर्थन किया और कला, सरहदों और रचनात्मक स्वतंत्रता को लेकर अपनी बात रखी।

 नसीरुद्दीन शाह ने लिखा, "मैं दिलजीत के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी का 'डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट' बहुत समय से दिलजीत पर हमला करने का मौका ढूंढ रहा था। अब उन्हें लगता है कि आखिरकार वो मौका मिल गया है।''

Published: undefined

सिर पर घूंघट, माथे पर बिंदी और आंखों में काजल...सुभाष घई की फिल्म में रितेश देशमुख, निर्माता बोले- 'हिरोइन चुन ली'

फिल्म मेकर सुभाष घई ने अपनी अपकमिंग फिल्म के मुख्य कलाकार रितेश देशमुख की तस्वीर को शेयर करते हुए मजेदार अंदाज में बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए 'हिरोइन' का चुनाव कर लिया है। 

सुभाष घई ने रितेश की एक तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वह एक लड़की के रूप में सजे-धजे नजर आए। रितेश ने माथे पर बिंदी और आंखों में काजल लगाया था। सिर पर दुपट्टा भी रखा था।

फिल्म मेकर ने कैप्शन में लिखा, "यह हमारी अगली फिल्म में मुक्ता आर्ट्स के बैनर तले हमारी हीरोइन हैं। क्लासिक खूबसूरती है इनमें। क्या आप इस खूबसूरत लड़की का नाम बता सकते हैं?"

 यह तस्वीर साल 2006 की कॉमेडी फिल्म 'अपना सपना मनी-मनी' से ली गई है, जिसमें रितेश ने एक ठग की भूमिका निभाई थी और अपने किरदार के लिए महिला वेश धारण किया था।

Published: undefined

बर्थडे स्पेशल: जेल में काटी रातें तो महेश भट्ट संग जुड़ा नाम, फिल्मी है रिया की कहानी

1 जुलाई, 1992 को बेंगलुरु के एक बंगाली परिवार में जन्मीं रिया चक्रवर्ती का 32वां जन्मदिन है। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रहे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्या चक्रवर्ती की बेटी रिया की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं। एमटीवी इंडिया पर वीजे के रूप में शुरुआत करने वाली रिया ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया, लेकिन उनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव और विवादों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।

रिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में एमटीवी इंडिया के रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी टीन एक्ट्रेस से की, जहां वह रनर-अप रहीं। इसके बाद उन्होंने पेप्सी के एड और ‘एमटीवी गॉन इन 60 सेकेंड्स’ जैसे शोज होस्ट किए।

उनकी चुलबुली अदा और स्क्रीन प्रेजेंस ने जल्द ही दर्शकों का चहेता बना दिया। साल 2012 में तेलुगू फिल्म ‘तुनीगा-तुनीगा’ से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद रिया ने बॉलीवुड का रुख किया और साल 2013 में यशराज बैनर की फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ में नजर आईं। उनके किरदार को काफी सराहना मिली। इसके बाद वह साल 2014 में ‘सोनाली केबल’, 2017 में ‘बैंक चोर’, 2018 में ‘जलेबी’ और 2021 में ‘चेहरे’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई। हालांकि, ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल रहीं, जिसका सीधा असर उनके करियर पर देखने को मिला।

Published: undefined

अंशुला कपूर का 'द ट्रेटर्स' में सफर खत्म, बोलीं- 'शो चुनौती भरा रहा'

करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का फिनाले आने वाला है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर शो से बाहर हो गई हैं। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए शो के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि शो का सफर चुनौती भरा था।

आईएएनएस से बात करते हुए अंशुला कपूर ने बताया कि शो 'द ट्रेटर्स' में उनकी 'चाची' महीप कपूर उनके साथ थीं, जिससे उन्हें सामान्य और सुरक्षित महसूस हुआ। जब उनसे पूछा गया कि चाची महीप की मौजूदगी उनके लिए कितनी अहम थी, अंशुला ने कहा कि इससे उन्हें भावनात्मक सहारा मिला।

उन्होंने बताया, "मैंने पहले कभी रियलिटी टीवी शो या इतना लंबा कोई प्रोजेक्ट नहीं किया था। आमतौर पर जब शूटिंग होती है, तो आप घर जाकर आराम कर लेते हैं। लेकिन, इस शो में हम सब एक ही जगह पर बंद थे और बाकी सभी कंटेस्टेंट मेरे लिए अजनबी थे। शो का सफर चुनौती भरा था। ऐसे में 'चाची' का साथ होना बहुत सुकून और हिम्मत देने वाला था।"

 बता दें कि 'सर्किल ऑफ शक' राउंड में महीप कपूर और आशीष विद्यार्थी को वोट देकर शो से बाहर कर दिया गया। वहीं, ट्रेटर्स ने मुकेश छाबड़ा को टारगेट करके एलिमिनेट कर दिया। इस एपिसोड में बड़ा मोड़ तब आया, जब रफ्तार ने अचानक शो छोड़ दिया। यह फैसला सूफी मोतीवाला के इमोशनल ब्रेकडाउन के बाद हुआ, जिसने सभी को भावुक कर दिया।

Published: undefined

‘पंचायत’ तो देख ली! अब जुलाई में आ रही 'स्पेशल ऑप्स 2' समेत ये वेब सीरीज

वेब सीरीज प्रेमियों के लिए जुलाई का महीना और भी खास होने जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं। थ्रिलर, ड्रामा, हिस्टोरिकल और कॉमेडी के शानदार मिश्रण के साथ इस महीने कई वेब सीरीज दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं। 'स्पेशल ऑप्स 2' से लेकर 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस' और 'सैंडमैन सीजन 2' तक, हर जॉनर के दीवानों के लिए कुछ न कुछ खास है।

पत्रकार अनिरुद्ध मित्रा की किताब ‘90 डेज’ पर आधारित वेब सीरीज 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस' भारत के इतिहास के एक दर्दनाक अध्याय को पर्दे पर लाने को तैयार है। निर्देशक नागेश कुकुनूर की यह सीरीज राजीव गांधी हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसमें अभिनेता अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज 4 जुलाई को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

नीरज पांडे की सुपरहिट सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' अपने दूसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रही है। सीरीज में अभिनेता करण टैकर के साथ केके मेनन भी मुख्य भूमिका में हैं, जो एक बार फिर ‘हिम्मत सिंह’ के किरदार में दिखेंगे। यह जासूसी थ्रिलर की रोमांच और सस्पेंस से भरपूर कहानी 11 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined