मनोरंजन

सिनेजीवन: ‘नीरज’ खुद को मानते थे ‘बदकिस्मत कवि’ और रवि दुबे ने ‘रामायण’ के सेट से शेयर की तस्वीर

एक टेलीविजन साक्षात्कार में नीरज ने खुद को ‘बदकिस्मत कवि’ कहा था। इसका कारण था कि वह फिल्मी गीतों के बजाय कविता पर ज्यादा ध्यान देना चाहते थे। रवि 'रामायण' में भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रणबीर भगवान राम का किरदार निभाएंगे।

कवि गोपालदास ‘नीरज’ की तस्वीर
कवि गोपालदास ‘नीरज’ की तस्वीर 

‘लिखे जो खत तुझे’ से ‘ए भाई जरा देखके चलो...’ की रचना करने वाले ‘नीरज’ खुद को मानते थे ‘बदकिस्मत कवि’

'लिखे जो खत तुझे, वो तेरी याद में, हजारों रंग के नजारे बन गए...' जैसे गीत गढ़ने वाले गोपालदास ‘नीरज’ खुद को बदकिस्मत मानते थे। ये सुन उनके प्रशंसक काफी हैरान होते हैं। आखिर सहज और सुंदर शब्दों में पिरोए गीत जो कइयों को प्रेरित करते हैं, उसे लिखने वाला शख्स भला कैसे खुद को बदकिस्मती का टैग दे सकता है!

नीरज की कविताएं सादगी और गहरे भावों का संगम थीं। उनकी पंक्तियां जैसे 'स्वप्न झरे फूल से, मीत चुभे शूल से, लूट गए सिंगार सभी बाग के बबूल से' और 'कारवां गुजर गया, गुबार देखते रहे' आज भी लोगों को भाव-विभोर कर देती हैं। उनकी रचनाओं में प्रेम, प्रकृति, दुख और समय की मार को सरल शब्दों में पिरोया गया, जो आम और खास, दोनों को छू लेता था। उनकी कविता 'अब तो मजहब कोई ऐसा भी चलाया जाए, जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए' सामाजिक एकता का संदेश देती है।

एक टेलीविजन साक्षात्कार में नीरज ने खुद को ‘बदकिस्मत कवि’ कहा था। इसका कारण था कि वह फिल्मी गीतों के बजाय कविता पर ज्यादा ध्यान देना चाहते थे, लेकिन समय और परिस्थितियों ने उन्हें इससे दूर कर दिया। कहते हैं कि जयकिशन और एस.डी. बर्मन जैसे संगीतकारों के निधन के बाद वह अवसाद में चले गए थे, जिसके कारण उनका फिल्मी गीत लेखन का करियर गहरे रूप से प्रभावित हुआ। नीरज का मानना था कि उनकी कविताओं में वह गहराई थी, जो फिल्मी गीतों में पूरी तरह व्यक्त नहीं हो पाई। फिर भी, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और कवि सम्मेलनों में अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

Published: undefined

रवि दुबे ने ‘रामायण’ के सेट से शेयर की तस्वीर, साथ में दिखे रणबीर

अभिनेता और निर्माता रवि दुबे ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1’ के सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह निर्देशक नितेश तिवारी और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

रवि 'रामायण' में भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रणबीर भगवान राम का किरदार निभाएंगे। रवि ने रणबीर और नितेश को शानदार बताते हुए अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया।

रवि ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “धैर्य धनी है, महागुनी है, विश्व विजय है राम।” इसका अर्थ है कि धैर्य धनवान है, सर्वोत्तम गुणों से युक्त है, और भगवान राम विश्व के विजेता हैं। उन्होंने आगे लिखा, “दिग्गजों की संगति में नितेश तिवारी सर और रणबीर कपूर भाई के साथ।”

3 जुलाई को फिल्म के निर्माताओं ने ‘रामायण’ का पहला लुक जारी किया था। इस फिल्म में शानदार सीजीआई (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) का उपयोग किया गया है, जिसे प्राइम फोकस और ऑस्कर विजेता डीएनईजी ने तैयार किया है। डीएनईजी को ‘ड्यून’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स का ऑस्कर मिल चुका है।

Published: undefined

'सैयारा' के लिए चंकी ने अहान पांडे को दी शुभकामनाएं, बोले- खूब आगे बढ़ो

अभिनेता अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चाचा चंकी पांडे खासे उत्साहित हैं। अपने भतीजे अहान के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर शुभकामनाएं भी दी हैं।

अभिनेता चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर अनन्या, अहान, अलाना और रायसा की बचपन की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मेरा सैयारा अहान पांडे, तुम्हें खूब सफलता मिले। मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगी।"

गुरुवार को अनन्या ने सोशल मीडिया पर भाई अहान की तस्वीरें शेयर कर बॉलीवुड में स्वागत किया और फिल्म को लेकर शुभकामनाएं दी।

अभिनेत्री ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अहान पांडे के साथ बचपन की तस्वीरें शेयर कीं, कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पहले दिन से मैं अपने भाई को पसंद करती आई हूं, मैं चाहती हूं दुनिया भी उसके काम को पसंद करे। मुझे विश्वास नहीं हो रहा, मेरे छोटे भाई की पहली फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्मों में आपका स्वागत है आहानी।

Published: undefined

एपी संग काम करने का अनुभव काफी शानदार रहा: तारा सुतारिया

एपी ढिल्लन ने गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ मिलकर गाना 'थोड़ी सी दारू' तैयार किया है। तारा ने बताया है, कि को-एक्टर के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा है। 

तारा ने बताया, जब मैंने पहली बार यह गाना सुना था, तो मैं इसकी दीवानी हो गई थी। यह एक मजेदार गाना है और एपी के रिकॉर्ड में मैंने जो पहले सुना था, उससे बिल्कुल अलग है।"

उन्होंने आगे कहा, "एपी के साथ शूट काफी मजेदार था, शूट का माहौल काफी हल्का और खुशनुमा था। हमने शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की, जिस वजह से शूटिंग काफी अच्छी तरह से हो गई।"

अभिनेत्री ने गायिका श्रेया घोषाल की भी तारीफ करते हुए कहा, "इस साल फिर से श्रेया मैम की आवाज पर एक्ट करना मेरे लिए बहुत खुशी और सम्मान की बात है। उनकी आवाज ने इस गाने को और भी निखार दिया है। मुझे उम्मीद है कि फैंस इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितनी हमने इसे बनाने में मेहनत की है।"

Published: undefined

मैं निर्देशन करती हूं, इसका मतलब यह नहीं कि एक्टिंग नहीं कर सकती: नंदिता दास

नंदिता दास सफल निर्देशक के साथ ही दमदार अभिनेत्री भी हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह आज भी एक्टिंग करने को लेकर उत्सुक हैं और लोग यह न समझें कि फिल्म निर्देशन करने के कारण वह अभिनय नहीं कर सकतीं।

नंदिता ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिख अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, “लोग मुझसे पूछते हैं, ‘क्या आप अब भी अभिनय करती हैं?’ तो मैं स्पष्ट कहना चाहती हूं, हां, मैं करती हूं! सिर्फ इसलिए कि मैं फिल्में निर्देशित करती हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं अभिनय नहीं कर सकती। आजकल लोग एक ही क्षेत्र में माहिर होने की तारीफ करते हैं, लेकिन कई चीजें करने वालों को कम में आंका जाता है। क्यों? अगर आपको कई चीजें करना पसंद है, तो इसमें बुराई क्या है? मैं अभिनय कर सकती हूं और मुझे लगता है कि मैं इसमें अच्छी हूं।”

उन्होंने अपनी फिल्मों की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined