अभिनेत्री नेहा धूपिया ने महिलाओं के उम्र और रूप-रंग को लेकर होने वाली आलोचनाओं पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को उनके लुक के लिए 20 की उम्र में हो या 40 की, हर बार जांचने की आदत बंद होनी चाहिए।
नेहा ने यह बात एक कार्यक्रम में त्वचा विशेषज्ञों के सामने कही, जहां एक डॉक्टर ने उनसे उनकी 40 की उम्र में जवां दिखने का 'राज' पूछा।
नेहा ने जवाब में कहा, "मैं सालों से योग कर रही हूं, जिसने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से संतुलित, शांत और स्वस्थ रखने में मदद की। इसका असर मेरे चेहरे पर भी दिखता है।"
उन्होंने साफ कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने मनचाहे तरीके से खुद को सुंदर और स्वस्थ रख सकता है, लेकिन खासकर महिलाओं के लुक या दिखने में कैसी है, इस पर कमेंट करना ठीक नहीं है।
Published: undefined
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अभिनेत्री निमरत कौर ने अपनी मां अविनाश कौर के लिए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने मां के प्रति गहरा प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें अपना 'पहला घर' और 'गुरु' बताया।
'एयरलिफ्ट' अभिनेत्री ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां के साथ 18 तस्वीरों की श्रृंखला शेयर की। ज्यादातर में एक्ट्रेस अपनी मां के साथ हंसती, मुस्कुराती और क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। इनमें उनके बचपन की एक तस्वीर भी है।
निमरत ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "कहते हैं कि आपके जीवन में गुरु तब आता है जब आत्मा तैयार होती है। मेरे नामकरण से भी पहले, मेरी आत्मा अपनी अनंत खोज के माध्यम से आपके साथ जुड़ गई और इसके लिए मैं धन्य हूं, मां।"
उन्होंने कहा, "मैं जानती हूं कि यह ऐसा है जो समय की सीमाओं से परे है। सीखती हूं कि कैसे आप हर मुश्किल में भी शांत रहती हैं, कैसे आप जिंदगी में कुछ भी होने पर धैर्य और गरिमा बनाए रखती हैं, और कैसे आप रोजमर्रा की साधारण चीजों को भी असाधारण बना देती हैं। आप मेरा पहला घर, मेरी गुरु, मेरा खास स्थान हो। जन्मदिन मुबारक हो मां... आपसे मिलने, गले लगाने और साथ में बर्थडे केक खाने का बेसब्री से इंतजार है।"
Published: undefined
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर और पद्मभूषण से सम्मानित उदित नारायण एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेरने को तैयार हैं। अपकमिंग हिंदी फिल्म 'मैंने प्यार किया फिर से' में उन्होंने एक गाने और फिल्म के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी है। फिल्म में एक्टर अरबाज खान लीड रोल में हैं।
इस फिल्म का निर्माण रोनी रॉड्रिग्स अपने प्रोडक्शन हाउस पीबीसी मोशन पिक्चर के बैनर तले कर रहे हैं, जबकि निर्देशन साबिर शेख कर रहे हैं। फिल्म का संगीत अनुभवी संगीतकार दिलीप सेन ने तैयार किया है और गीतों को स्वयं निर्माता रोनी रॉड्रिग्स ने लिखा है, जो इस प्रोजेक्ट को और भी खास टच देने को तैयार हैं।
उदित नारायण ने रिकॉर्डिंग के बाद कहा, “इस फिल्म का संगीत दिल को छूने वाला है। रोनी जी के लिखे गीत सच्चाई और भावनाओं से भरे हैं। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह फिल्म मेरे लिए भी बेहद खास है।”
'मैंने प्यार किया फिर से' एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जो प्यार, रिश्तों और जीवन के कई रंगों को खूबसूरती से पेश करती है।
Published: undefined
अभिनेता करण टैकर अपकमिंग वेब सीरीज 'भय' में भारत के मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने 'भय' को अपने करियर का सबसे प्रेरणादायक और रोमांचक प्रोजेक्ट बताया।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में करण ने कहा, "'भय' मेरे लिए अब तक का सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट और प्रेरणादायक प्रोजेक्ट है। दर्शकों ने मुझे पहले कभी इस तरह के किरदार में नहीं देखा। यह गौरव तिवारी की कहानी पर आधारित है।"
'भय' वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और गौरव तिवारी के जीवन और उनके पैरानॉर्मल रिसर्च को दिखाती है। गौरव भारत के मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे, जिन्होंने रहस्यमयी और अलौकिक घटनाओं की सच्चाई उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
करण ने बताया कि यह सीरीज गौरव की जिंदगी को उनके नजरिए और उस किताब के आधार पर दिखाएगी, जिससे वह प्रेरित हैं। गौरव की जिंदगी रहस्यमयी अनुभवों और डरावनी खोजों से भरी थी।
Published: undefined
अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपकमिंग फिल्म ‘सिला’ का नया मोशन पोस्टर गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी किया। पोस्टर में अभिनेता खून से लथपथ हाथ में हथियार लिए दिखे।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'सिला' का नया मोशन पोस्टर शेयर किया, इस पोस्टर में अभिनेता बेहद गंभीर और खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उन्हें खून से लथपथ हालत में एक हथियार पकड़े हुए देखा जा रहा है, उनके ठीक पीछे आग का एक बड़ा गोला दिखाई दे रहा है, जो फिल्म में होने वाले धमाकेदार एक्शन की ओर इशारा करता है।
उन्होंने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "इश्क में सुकून, जंग में जुनून, खुद में तूफान, विराट उसका नाम।" सिला
फैंस को ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है, यूजर्स उन्हें कमेंट करके 'हार्ट', 'फायर' जैसे इमोजी भेज रहे हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined