बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने आलिया भट्ट की पूर्व असिस्टेंट वेदिका शेट्टी के बारे में चौंकाने वाले कई खुलासे किए। वेदिका शेट्टी को 77 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में जुहू पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वेदिका पहले उर्वशी की पर्सनल असिस्टेंट थीं। चौंकाने वाले खुलासे में मीरा ने बताया कि कैसे वेदिका कथित तौर पर रौतेला परिवार से लाखों रुपए की चोरी में शामिल थी। उन्होंने कुछ समय पहले पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी। अब उन्होंने इस पूरे दुखद अनुभव के बारे में खुलकर बात की है।
बता दें कि वेदिका शेट्टी पर आरोप है कि उसने आलिया भट्ट के जाली हस्ताक्षर करके करीब 76.9 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आलिया की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने फरवरी में वेदिका के खिलाफ फाइनेंशियल मिसकंडक्ट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
वेदिका साल 2021 से 2024 तक आलिया की असिस्टेंट थीं। इस दौरान वह आलिया के पैसे से जुड़े वित्तीय कागजात संभालती थीं, भुगतान करती थीं, और उनका कामकाज का समय भी व्यवस्थित करती थीं।
Published: undefined
बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ ने बुधवार को अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'बागी 4' की शूटिंग खत्म करने की घोषणा की। इसके साथ ही टाइगर सोशल मीडिया पर क्लैप बोर्ड के साथ अपने सुपर टॉन्ड सिक्स-पैक एब्स दिखाते नजर आए।
'वॉर' अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में वह क्लैप बोर्ड पकड़े हुए हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वह अपने दमदार सिक्स पैक एब्स दिखा रहे हैं। यह झलक दिखाती है कि अपनी फिट और मस्कुलर बॉडी के लिए मशहूर टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के लिए जबरदस्त मेहनत की है। टाइगर ने बताया भी है कि उन्होंने शायद ही किसी और फिल्म के लिए इतना पसीना बहाया होगा।
श्रॉफ ने तस्वीरे शेयर कर कैप्शन में लिखा, "और आखिरकार यह (शूटिंग) खत्म हो गई, आप सभी के प्यार और इस सीक्वल को इतनी दूर तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी फिल्म के लिए इतना पसीना बहाया होगा। आपके लिए जल्द ही आ रहा है।"
Published: undefined
आलोक नाथ का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले एक 'संस्कारी बाबूजी' की तस्वीर उभरती है। वह जो हमेशा बड़े प्यार से अपने परिवार की देखभाल करते हैं, संस्कारों की बात करते हैं और बड़े ही सलीके से बच्चों और बहुओं को समझाते हैं। उनकी यह छवि बॉलीवुड और टीवी दोनों जगह ऐसी बन गई है कि लोग उन्हें 'संस्कारी पिता' के तौर पर ही जानते हैं।
बहुत सी फिल्मों में उन्होंने ऐसा किरदार निभाया कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी ऐसा ही समझ बैठते हैं। चाहे वह 'हम आपके हैं कौन', 'विवाह', 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्में हों या टीवी के मशहूर शो 'बुनियाद' और 'विदाई', आलोक नाथ ने अपने अभिनय से 'संस्कारी बाबूजी' का जो रोल निभाया, वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। लेकिन उनकी जिंदगी और करियर की कहानी उस 'संस्कारी बाबूजी' से बहुत अलग है।
असल जिंदगी में उन्होंने काफी संघर्ष किया। बहुत कम लोग जानते हैं कि जब उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, तब उनका सपना कुछ और ही था। वह हीरो बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें हीरो तो नहीं, लेकिन 'बाबूजी' बनाकर लोगों के दिलों में जगह जरूर दिला दी।
Published: undefined
एक्टर जैन दुर्रानी की अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। एक्टर ने बताया कि इस फिल्म में उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि उनका सिलेक्शन शूटिंग शुरू होने से सिर्फ पांच दिन पहले हुआ। इसके साथ ही उन्होंने को-एक्टर्स शनाया कपूर और विक्रांत मैसी को शानदार बताया।
आईएएनएस से बातचीत में जैन ने कहा, “मेरा सिलेक्शन शूटिंग शुरू होने से पांच दिन पहले हुआ, जो सबसे बड़ी चुनौती थी। लेकिन, ऑडिशन के बाद मैं किरदार के साथ आसानी से मानसिक रूप से जुड़ गया था, इसलिए इसे स्क्रीन पर निभाना ज्यादा मुश्किल भरा नहीं था।”
जैन, ‘मुखबिर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई’, ‘बेल बॉटम’ के साथ ही ‘कुछ भीगे अल्फाज’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल दिखा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शनाया कपूर और विक्रांत मैसी के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। उन्होंने विक्रांत के बारे में कहा, “विक्रांत न केवल अनुभवी और इंस्पायर करने वाले एक्टर बल्कि जमीन से जुड़े इंसान हैं। इन्हीं क्वालिटीज की वजह से उनके साथ काम करना आसान रहा।”
Published: undefined
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह अब इस बात को ज्यादा महत्व नहीं देती हैं कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं, इसके बजाय वह अपनी आंतरिक शक्ति को तवज्जो देती हैं और दिल की सुनती हैं।
रिया ने बताया कि अब वह अपनी कीमत साबित करने के लिए बाहरी प्रशंसा पर निर्भर नहीं रहतीं। खुद से प्रेम और आंतरिक शक्ति पर जोर देते हुए रिया ने अपनी पसंदीदा एक्टिविटिज की झलक दिखाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वह डांस और शूटिंग करती नजर आईं।
रिया ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “पसंदीदा शौक: डांस, बातचीत और 'चैप्टर 2 ड्रीप' के लिए स्ट्रीट शूट का निर्देशन।”
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined