मनोरंजन

सिनेजीवन: राकेश रोशन ने ताजा की ऋतिक रोशन के बचपन की यादें और रिलीज हुआ फिल्म ‘ओ रोमियो’ का धांसू ट्रेलर

अभिनेता के पिता राकेश रोशन ने भी बेटे ऋतिक को प्यार भरे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फिल्म में कबीर सिंह से मिलते-जुलते शाहिद को दिखाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राकेश रोशन ने ताजा की ऋतिक रोशन के बचपन की यादें, जन्मदिन पर फोटो शेयर कर लुटाया ढेर सारा प्यार

बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन आज यानी शनिवार को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फैंस और अपने चाहने वालों की तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी मिल रही हैं। 

अभिनेता के पिता राकेश रोशन ने भी बेटे ऋतिक को प्यार भरे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक की एआई-जनरेटेड फोटो शेयर की है जिसमें एक साथ ऋतिक का बचपन और यंग एज दोनों दिख रहे हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, "डुग्गू, हर साल तुमसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो।" ऋतिक की प्यारी फोटो देखकर फैंस भी कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, "ऋतिक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।" एक प्रशंसक के रूप में, मैं न केवल उनकी प्रतिभा बल्कि उनके अनुशासन, दृढ़ता और शालीनता की भी बहुत प्रशंसा करती हूं।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "शिरडी बाबा आपको सदा स्वस्थ, सुखी और शांति प्रदान करें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।"

Published: undefined

‘ओ रोमियो’ में 'कबीर सिंह' और 'कमीने' का मिक्स वर्जन लगे शाहिद कपूर, रिलीज हुआ फिल्म का धांसू ट्रेलर

'तेरी बातों में उलझा जिया' के बाद खूंखार अवतार में शाहिद कपूर पर्दे पर धमाका मचाने के लिए तैयार है, क्योंकि उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर सामने आ चुका है।

फिल्म में फरीदा जलाल और नाना पाटेकर को दमदार डायलॉग बोलते भी देखा जा रहा है। कुल मिलाकर ट्रेलर की झलक में 'कबीर सिंह' और 'कमीने' दोनों की झलक देखने को मिल रही है।

फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फिल्म में कबीर सिंह से मिलते-जुलते शाहिद को दिखाया गया है, जो पहले से कहीं ज्यादा खूंखार हो गए हैं। हाथों में बंदूक और खून से लथपथ शाहिद एक साथ कई गुंडों से लड़ते दिख रहे हैं। वहीं ट्रेलर में विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और तृप्ति डिमरी की झलक दिखाई गई है। ट्रेलर में फरीदा जलाल, अभिनेता से कहती हैं, "इश्क में जो तर जाए वो रोमियो और मर जाए वो ....."।

ऐसा पहली बार है जब सीधी साधे रोल निभाने वाली फरीदा को बोल्ड डायलॉग बोलते हुए देखा गया है।

 ट्रेलर में नाना पाटेकर की भी झलक दिखाई गई है, वो अपने पुराने व्यंगात्मक अंदाज में दिखे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर-कंपोजर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' गैंग वॉर और गैंगस्टर पर बेस्ड होने वाली है और फिल्म की कहानी को एक्स्ट्रा स्पाइसी बनाने के लिए लव स्टोरी का सहारा लिया गया है। ये फिल्म कुछ-कुछ 'कबीर सिंह' वाली वाइब दे रही है, जिसमें पहले शाहिद प्रीति के पीछे पागल थे और इसमें वो तृप्ति डिमरी के लिए लोगों का गला काट रहे हैं।

Published: undefined

मिर्जापुर द फिल्म': मौत के मुंह से वापस आएगा ये किरदार, श्रिया पिलगांवकर फोटो कीं शेयर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर इलाके में फैले अपराध, सत्ता और बदले की राजनीति पर आधारित क्राइम–थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर के सीजन वन और सीजन टू ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया था। इस वेब सीरीज पर एक फिल्म भी बन रही है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। 

फिल्म का शीर्षक 'मिर्जापुर द फिल्म' रखा गया है। इस फिल्म में एक अहम किरदार आपको फिर से दिखाई देगा, जिसका द एंड वेब सीरीज के पहले पार्ट में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की गोली से हो गया था।

अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ने वह जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। श्रिया पिलगांवकर ने मिर्जापुर के सीजन वन में स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया था। इसमें स्वीटी की हत्या उसके ही विवाह समारोह में मुन्ना भैया द्वारा कर दी जाती है, जब वह गर्भवती होती है। फिलहाल 'मिर्जापुर द फिल्म' शूटिंग कर रही है।

 श्रिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर फिल्म के क्लैपबोर्ड की थी, जबकि दूसरी तस्वीर में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुगल और अन्य कलाकारों के साथ एक ग्रुप फोटो है। कैप्शन में श्रिया ने लिखा, "8 साल बाद... अंदाजा लगाओ कौन मौत के मुंह से वापस आ गया है। मिर्जापुर फिल्म। फिलहाल शूटिंग चल रही है। जल्द मिलेंगे।" मिर्जापुर का सीजन वन 2018 में रिलीज हुआ था।

Published: undefined

'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के 6 साल पूरे, शरद केलकर बोले- अद्भुत रहा अनुभव

पीरियड- एक्शन फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' को रिलीज हुए साल पूरे हो चुके हैं। साल 2020 में रिलीज हुई यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों के दिलों में बस गई, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त सफलता हासिल की।

खास बात है कि फिल्म में शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज का दमदार किरदार पूरी गरिमा के साथ निभाया। उनके गंभीर अभिनय और राजसी अंदाज ने फिल्म को और मजबूती दी। फिल्म के 6 साल पूरे होने पर शरद केलकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्टर के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर के छह साल, क्या अद्भुत अनुभव था...जय भवानी जय शिवाजी।”

ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मराठा योद्धा सूबेदार तान्हाजी मालुसरे की बहादुरी, बलिदान और देशभक्ति की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन ने तान्हाजी का किरदार निभाया, जबकि सैफ अली खान ने दुश्मन उदयभान राठौड़ का शानदार रोल किया। वहीं, काजोल, तान्हाजी की पत्नी सावित्रीबाई के किरदार में हैं, जो भावुक और मजबूत महिला थीं।

 शरद केलकर के लिए शिवाजी महाराज का रोल निभाना बहुत खास था, क्योंकि इसके लिए उन्होंने पूरी मेहनत और ईमानदारी से तैयारी की। यह उनके करियर का एक यादगार और गर्व वाला पल साबित हुआ।

Published: undefined

सच बोलने वाला राजनीति में बहुत ऊपर तक नहीं जा सकता: खेसारी लाल यादव

भोजपुरी के चर्चित गायक खेसारी लाल यादव को लगता है कि राजनीति से मोहभंग हो गया है। वे अब अभिनय को ही सही बता रहे हैं। उन्होंने शनिवार को यहां कहा कि मुझे लगता है कि सच बोलने वाला राजनीति में बहुत ऊपर तक नहीं जा सकता है। सच बोलने से समस्या है। 

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार के कारणों को लेकर कहा कि यह पूरे बिहार को पता है। यह चुनावी चीज है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं एक कलाकार ही सही हूं। हम लोगों के लिए राजनीति सही नहीं है। राजनीति में सच बोलने से समस्या है। मुझे लगता है कि यहां जो सच बोलेगा वह राजनीति में बहुत आगे तक नहीं जाएगा। यहां सिर्फ झूठे वादे करना है। अगर आपको यह करने आता है तब ही आप राजनीति में आइए। दुनिया को बेवकूफ बनाना है, तब आओ।"

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग अपने जीवन में ईमानदारी से चले हैं। हमेशा से हमने जिम्मेदारी और ईमानदारी निभाई है। ये दोनों चीजें हममें थीं तभी हम यहां तक पहुंचे। विधानसभा चुनाव में हार के कारणों को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को बदलाव ही नहीं चाहिए या बेहतर कुछ नहीं चाहिए, तो उसके लिए कोई नेता या पार्टी नहीं हो सकती है। मुझे लगता है कि इसकी जिम्मेदारी जनता को उठानी पड़ेगी। जनता को अगर बेहतर बिहार दिख रहा है, तब भी ठीक है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined