मनोरंजन

राम बनकर छाए रणबीर, रावण के रूप दिखे यश, 'रामायण' का पहला प्रोमो वीडियो जारी

बता दें कि इस बड़े प्रोजेक्ट में कई बड़े सितारे अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। प्रोमो वीडियो में वह राम के अवतार में काफी प्रभावशाली लग रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

निर्देशक नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। मेकर्स ने फिल्म का पहला प्रोमो वीडियो जारी किया है। इसमें एक्टर रणबीर कपूर के साथ-साथ सुपरस्टार यश की झलक भी देखने को मिली है।

Published: undefined

बता दें कि इस बड़े प्रोजेक्ट में कई बड़े सितारे अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। प्रोमो वीडियो में वह राम के अवतार में काफी प्रभावशाली लग रहे हैं। वहीं, साई पल्लवी को माता सीता की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। फैंस दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

 वहीं 'केजीएफ' से मशहूर हुए सुपरस्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं। प्रोमो वीडियो में उनकी भी झलक देखने को मिलती है।

Published: undefined

प्रोमो वीडियो की शुरुआत में राम और रावण की लड़ाई की छोटी सी झलक के साथ होती है। इसके बाद श्री राम बने रणबीर को जंगल में पेड़ पर चढ़कर धनुष चलाते हुए देखा जा सकता है। दोनों कलाकारों की स्क्रीन पर मौजूदगी और बैकग्राउंड म्यूजिक ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

रणबीर ने फिल्म में राम के किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए अपनी भाषा के साथ-साथ तीर-कमान चलाने की ट्रेनिंग पर भी पूरी मेहनत की है।

Published: undefined

फिल्म में लक्ष्मण का रोल रवि दुबे निभा रहे हैं और सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे। वहीं रकुल प्रीत सिंह 'शूर्पणखा' के रोल में हैं। काजल अग्रवाल 'मंदोदरी' और लारा दत्ता 'कैकई' की भूमिका निभाएंगी। अरुण गोविल ने इसमें राजा दशरथ बने हैं।

फिल्म सिर्फ एक भाग में नहीं, बल्कि दो हिस्सों में रिलीज होगी। पहला भाग दिवाली 2026 में आएगा और दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा।

'रामायण' को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Published: undefined

फिल्म में रावण का किरदार निभाने के साथ-साथ यश इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। फिल्म करीब 835 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हुई है, जिससे यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म मानी जा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सभी बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined