अभिनेता ऋत्विक भौमिक अपने हालिया रिलीज शो 'बंदिश बैंडिट्स' के दूसरे सीजन को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल 'डिजिटल कमेंट्री' से बात की, जिसमें वह नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते नजर आए।
अभिनेता ने कहा, "एक समय था जब हम उनके साथ मजाक करते थे कि 'सर, यहां बहुत सारे बच्चे हैं और हम सब आपसे डरते हैं। प्लीज यहां पर ऐसे मत बैठो आप। उन्हें देखकर पूरा क्रू फुसफुसाता था कि सर यहां पर हैं इसलिए सेट पर शांति से रहो या शोर मत करो। हम उनसे इतना डरते थे कि कहते थे ऐसा मत करो, वैसा मत करो।“
उन्होंने आगे कहा, "मैं सोच रहा था कि उनके वैन में वापस ना जाने पर क्रू इतना शोर मचा रहा था। हर कोई उनके साथ जंगल में घायल शेर की तरह व्यवहार करता था। लेकिन उनका स्वभाव बेहद सरल है। वह उन शानदार लोगों में से एक हैं, जो कि बिना किसी दिखावे के सामने वाले से मिलते हैं। वह बहुत मिलनसार इंसान हैं।“
Published: undefined
एक्ट्रेस कृति सेनन अपने खास दोस्त कबीर बहिया के साथ उनके रिश्तेदार की शादी में नजर आईं। अभिनेत्री ने बताया कि भारतीय शादियों में बजने वाला उनका सबसे पसंदीदा गाना कौन सा है?
कृति ने इंस्टाग्राम पर सेरेमनी की कई तस्वीरें साझा कीं। जिसमें वह अलग-अलग आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसमें से एक तस्वीर में वह अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती हुई दिखाई दी। कृति ने कैप्शन में लिखा, "भारतीय शादियों और सुखबीर के 'ओह हो हो हो' पर डांस करने का कुछ अलग ही मजा है! "
सोशल मीडिया पर अपने खास दोस्त के साथ तस्वीर सामने आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या दोनों रिश्ते में हैं। बता दें कि कृति और कबीर की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब उनकी एक साथ ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दोनों ने अपने रिश्ते की अफवाहों को न तो स्वीकार किया है और न ही नकारा है।
Published: undefined
ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो चुकी ‘लापता लेडीज’ के चुनाव को भारतीय-अमेरिकी म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने गलत बताया है। केज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा इसे बाहर होना ही था।
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले रिकी केज ने अपने एक्स हैंडल पर ‘लापता लेडीज’ के पोस्टर के साथ एक नोट साझा करते हुए लिखा, “ तो अकादमी ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट जारी हो चुकी है। ‘लापता लेडीज’ बहुत अच्छी तरह से बनाई गई, मनोरंजक फिल्म है (मुझे यह पसंद आई), लेकिन इंटरनेशनल फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के हिसाब से इस फिल्म का चुनाव बिल्कुल गलत था।“
केज ने आगे लिखा, “ जैसी कि मुझे उम्मीद थी, यह हार गई। हमें कब एहसास होगा कि हम हर साल गलत फिल्मों का चयन कर रहे हैं। इतनी सारी बेहतरीन फिल्में बनी हैं कि हमें हर साल इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार जीतना चाहिए! दुर्भाग्य से हम "मेनस्ट्रीम बॉलीवुड" के बुलबुले में रहते हैं, जहां हम उन फिल्मों से परे नहीं देख सकते जिन्हें हम खुद मनोरंजक पाते हैं।“
Published: undefined
हॉलीवुड अभिनेता जेसन चेम्बर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर त्वचा कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से खास अपील भी की।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “ किसी ऐसे व्यक्ति के लिए ये कठिन है, जिसने अपना पूरा जीवन धूप में बिताया, बचपन में खेल खेलने से लेकर समुद्र में काम करने तक, मुझे नहीं लगा था कि मेरे ऊपर सूरज की रोशनी का हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। मुझे सूरज पसंद है और उसकी रोशनी से मिलने वाले फायदे के बारे में भी जानता हूं, लेकिन हर चीज की सीमा होता है, इसमें संतुलन रखना बहुत जरूरी है तो आप समझदारी से काम लें और जीवन में हर चीज की तरह इसका भी डटकर सामना करें।“
मेलेनोमा बायोप्सी के इलाज के लिए अब मुझे बेचैनी के साथ इंतजार करना पड़ता है। शुरुआत में मुझे लगा था ये त्वचा का एक धब्बा है, जो 6 महीने में बदल गया, इसलिए इसे जल्दी पता लगाना ही सही है। (लापरवाही न करें और रोग के बारे में जल्दी पता लगना ही उसका इलाज है)”
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined