फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान के लिए यह एक सपना सच होने जैसा है। दरअसल, अभिनेत्री फिल्म निर्माता अनुराग बसु और 2007 की फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' की प्रशंसक रही हैं। सारा ने कहा कि दूसरी फिल्म में काम करने के बाद अब वह खुद को 'अनुराग बसु की हीरोइन' कह सकती हैं।
सारा ने इंस्टाग्राम पर "मेट्रो.इन दिनो" के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो शेयर किया। इसमें आगामी फिल्म के ट्रेलर की कुछ झलकियां भी दिखाई गई। फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
कैप्शन में सारा ने लिखा, "मेट्रो देखने और उसे पसंद करने से लेकर अब इसमें काम करने तक। सपने सच होते हैं। मैं अनुराग बसु की प्रशंसक रही हूं- अब मैं कह सकती हूँ कि मैं भी अनुराग बसु की हीरोइन हूं।"
Published: undefined
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली के 50वें जन्मदिन पर भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रियंका ने प्यार से उन्हें "एटरनल क्वीन" कहा।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एंजेलिना जोली की एक तस्वीर साझा की। बुधवार को जोली 50 साल की हो गईं। इस मौके पर प्रियंका ने लिखा, "एटरनल क्वीन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।"
एंजेलिना जोली 1982 से अब तक कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने प्लेइंग बाय हार्ट, गॉन इन 60 सेकंड्स, लारा क्रॉफ्ट: टॉम्ब रेडर, लारा क्रॉफ्ट: टॉम्ब रेडर – द क्रैडल ऑफ लाइफ, स्काई कैप्टन एंड द वर्ल्ड ऑफ टुमॉरो, अलेक्जेंडर, मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ, बियोवुल्फ़, ए माइटी हार्ट, चेंजलिंग, कुंग फू पांडा, वांटेड, साल्ट, द टूरिस्ट और मेलफिसेंट जैसी कई मशहूर फिल्मों में अभिनय किया है।
Published: undefined
फिल्म निर्माता-अभिनेता फरहान अख्तर की साल 2015 में आई फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। फरहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यात्रा के यादगार पलों को याद किया और कहा “दिल धड़कने दो।”
इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े वीडियो मोंटाज को शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने कैप्शन में लिखा, “हंसी, प्यार और पारिवारिक संबंधों के 10 साल पूरे होने का जश्न, दिल धड़कने दो।”
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फैमिली, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में अभिनेता अनिल कपूर, शेफाली शाह, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर अहम भूमिका में हैं।
साल 2015 की कॉमेडी-ड्रामा में फरहान अख्तर ने सनी गिल की भूमिका निभाई थी, जो आयशा के प्रेमी थे, जिसका किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था।
Published: undefined
अभिनेत्री पायल घोष ने बताया कि पिछले दो सालों से वह काम न मिलने के कारण डिप्रेशन और एंग्जाइटी से जूझ रही थीं। उन्होंने बताया कि इस मुश्किल दौर में उन्हें न तो इंडस्ट्री से और न ही परिवार या दोस्तों से कोई सहारा मिला। वह पूरी तरह अकेली थीं और कई बार घर में बंद रहकर रोती थीं।
पायल ने अपनी मानसिक स्थिति को संभालने के लिए डॉक्टरों की मदद और दवाइयों का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि दो साल तक काम न मिलना बहुत मुश्किल था, जिससे उनकी बचत भी खत्म होने लगी थी।
पायल ने बताया, "न तो मुझे इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट मिला, चाहे वो मेरे जानने वाले हों या जिनके साथ मैंने पहले काम किया हो और न ही मेरे प्रियजनों से। यह सब मेरे लिए अकेलापन भरा था। हर एक्टर ऐसे दौर से गुजरता है, जब आप चाहे जो भी कोशिश करें, सब कुछ आपके खिलाफ काम कर रहा होता है और कुछ भी आपके पक्ष में काम नहीं कर रहा होता। पिछले दो साल मेरे लिए ऐसे ही रहे। ऐसे कई मौके आए, जब मैं अकेले रोई हूं। चिंता, तनाव और सदमे से खुद को घर में बंद करके कई दिन बिताए हैं। चाहे मेरा परिवार हो या इंडस्ट्री, मुझे किसी से कोई सपोर्ट नहीं मिला और मैं घर पर अकेली थी।"
Published: undefined
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को अभिनेता-फिल्म निर्माता रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने मध्य प्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के निकट 500 से अधिक पेड़ लगाए।
रणदीप ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, इससे कहीं ज्यादा है और हमें इसके महत्व को समझना होगा।
उन्होंने आगे कहा, "यह याद दिलाता है कि प्रकृति को हमने जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी भरपाई करने के लिए हमारे पास समय नहीं है। वन हमारे ग्रह के फेफड़े हैं, और उनके बिना, समृद्ध जैव विविधता जिसे हम अक्सर हल्के में लेते हैं, वह जीवित नहीं रह पाएगी।"
उन्होंने कहा, "वन्यजीवों से मेरा जुड़ाव हमेशा आध्यात्मिक रहा है, और कान्हा की यात्रा प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी की तात्कालिकता को और पुष्ट करती है।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined