गायक सोनू निगम ने म्यूजिक इवेंट ‘सौ साल पहले 2.0 - एक बार फिर से’ के साथ मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी। मशहूर गायक ने दिवंगत रफी साहब को अपना गुरु बताया और उन्हें अपनी सफलता का श्रेय दिया।
शो में सोनू निगम ने अपने जज्बात साझा किए। उन्होंने कहा, "मैं अपने पहले गुरु मोहम्मद रफी साहब और अपने माता-पिता का बहुत आभारी हूं। मेरे पिता ने ही मुझे रफी साहब की गायकी और संगीत से परिचित कराया, फिर रफी साहब ने मेरे करियर को आकार दिया, मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "रफी साहब की वजह से मैं हूं, मेरा वजूद है। इसलिए, यह संगीत कार्यक्रम मेरे दिल में खास जगह रखता है। क्योंकि यह अपने गुरु के प्रति भक्ति या श्रद्धा व्यक्त करने का भी एक शानदार मौका है।
एनआर टैलेंट ने इस संगीत कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद रफी के सम्मान में रखा था, जिसमें सोनू ने अपने माता-पिता के साथ मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मोहम्मद रफी के कई गानों को शामिल किया गया।
सोनू निगम ने 'तू कहां ये बता', 'तुम मिल गए हो', 'मैं जिंदगी का साथ', 'रंग और नूर की बारात', 'परदा है परदा', 'पुकारता चला हूं मैं', 'दर्द-ए-दिल', 'सुहानी रात', 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे क्लासिक गाने पेश किए।
Published: undefined
शमिता शेट्टी न केवल बॉलीवुड में एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी काफी मशहूर हैं। उन्होंने हमेशा खुद को फिट रखने पर जोर दिया है। इसके लिए वह रोजाना वर्कआउट करती हैं। उन्होंने जिम के जरिए अपनी ताकत और लचीलापन बढ़ाया है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में अपनी ताकत दिखाती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में शमिता अपने पैरों से डम्बल उठाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में पहले वह अपने पैरों से डम्बल को रोल करती हैं और फिर किक मारते हुए हाथ से पकड़ लेती हैं। यह वीडियो उनकी मेहनत और फिटनेस का सबूत है। इस वीडियो को शेयर करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जब आपकी ताकत आपके पैरों से शुरू होती है।''
उन्होंने अपने कैप्शन में हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए 'मंडे मोटिवेशन', 'जिम गर्ल', 'फिटनेस मोटिवेशन' और 'लव' लिखा। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि इससे पहले उनकी बहन व एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी फिटनेस से जुड़ी वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि कैसे कार्डियो एक्सरसाइज करके आप कैलोरी बर्न कर सकते हैं। वीडियो में वह जंपिंग जैक्स, स्टैंडिंग एट क्रंचेस और ज़ुम्बा डांस करती नजर आ रही हैं।
Published: undefined
अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने अपने जन्मदिन के जश्न की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। पोस्ट में उन्होंने बताया कि यह जश्न 33 घंटे से अधिक समय तक चला।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वह केक काटती नजर आईं। अन्य तस्वीरों में वह परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ पोज देती नजर आईं।
मानुषी ने अपने जन्मदिन पर लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठाया। इसके लिए उन्होंने सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना का भी आभार जताया।
मानुषी ने कैप्शन में लिखा, " मेरे जन्मदिन का जश्न, जो 33 घंटे और 30 मिनट तक चला! जब आपके पास काटने के लिए ढेरों केक और जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ हो, तो जेट लैग की कौन परवाह करता है। मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए सभी का शुक्रिया। बेहतरीन खाने के लिए विकास खन्ना का आभार और ढेरों प्यार। साल के मेरे पसंदीदा सप्ताह का अंत हो गया है और अब इससे बाहर निकलने का समय आ चुका है।''
14 मई को पूर्व मिस वर्ल्ड ने न्यूयॉर्क में अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने जन्मदिन के उपहारों की तस्वीरों के साथ अपने खास दिन की झलक भी दिखाई थी।
Published: undefined
टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों मां बनने के अनुभव को खुलकर जी रही हैं, जिसमें खुशी भी है और कुछ मुश्किलें भी। इस कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मां के रूप में अपनी जिंदगी की झलक साझा की। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो सालों से ठीक से सो नहीं पाई है।
सोमवार को दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ''मुझे ठीक से सोए हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं! वो बिना रुकावट 8–9 घंटे की नींद कैसी होती है, अब याद भी नहीं है। सुबह बिना बच्चे के रोने की आवाज के उठना भी भूल गई हूं। उफ्फ! अब तो बस इंतजार है कि वो दिन फिर कब आएगा... उम्मीद है जल्दी आए!"
इसके अलावा, दिशा ने एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने उस फोटो के साथ कैप्शन लिखा- 'अभी की ज़िंदगी ऐसी चल रही है।'
एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी के साथ की क्यूट फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके फैंस को मां बनने के उनके खूबसूरत पलों की झलक देखने को मिलती है।
Published: undefined
'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स', 'सुपरस्टार सिंगर' और 'इंडियन आइडल सीजन 15' जैसे रियलिटी शोज में अपने गाने से लोगों का दिल जीतने वाली सिंगर स्नेहा शंकर ने ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के साथ मिलकर एक गाना रिकॉर्ड किया है। यह गाना मशहूर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' के लिए रिकॉर्ड किया गया है।
स्नेहा शंकर मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर राम शंकर की बेटी हैं और दिग्गज संगीतकार श्री शंकरजी की पोती हैं। श्री शंकरजी, मशहूर शंकर-शंभू जोड़ी का हिस्सा थे, जो भारतीय संगीत में एक बड़ा नाम रहा है।
स्नेहा अपना पहला प्लेबैक डेब्यू कर रही हैं। इस कड़ी में स्नेहा ने कहा, ''मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं कोई सपना देख रही हूं। एआर रहमान सर के लिए गाना एक बहुत बड़ी बात है। जब से मैंने संगीत को समझना शुरू किया, तब से मैं उन्हें अपना आदर्श मानती हूं। वह मेरे पसंदीदा संगीतकारों में से एक हैं।''
स्नेहा ने आगे कहा, "'मणिरत्नम' की फिल्म में अपनी आवाज देना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा मौका मिलेगा। मैं बहुत खुश हूं, दिल से शुक्रगुजार हूं और खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं। ये मेरे लिए किसी वरदान जैसा है।''
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined