मनोरंजन

सिनेजीवन: 'परदेस' की यादों में खोए सुभाष घई और ऋचा चड्ढा ने शेयर की अपनी लव स्टोरी

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई बीटीएस फोटो में सुभाष घई, शाहरुख खान और फिल्म की टीम के दूसरे लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। ऋचा ने करण को बताया कि उनकी और अली की मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

'परदेस' की यादों में खोए सुभाष घई, शेयर की शूटिंग की तस्वीर

दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने अपनी 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'परदेस' के निर्माण के समय को याद किया। सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने शूटिंग के अनुभव, कलाकारों के साथ बिताए पल और फिल्म से जुड़ी खास यादों के बारे में बताया।

फतेहपुर सीकरी में फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई एक पुरानी तस्वीर को सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया और नोट में कहा कि 'परदेस' जैसी यादगार फिल्म तभी बनती है जब लेखक, निर्देशक और अभिनेता सब मिलकर पूरे दिल से और जोश के साथ काम करें।

 उन्होंने बताया कि में भावनाओं का उतार चढ़ाव अद्भुत था और आज भी लोगों को पसंद आने वाली कहानी का श्रेय सिर्फ उन्हें (सुभाष घई) नहीं, बल्कि उनकी पूरी टीम को जाता है। इस फिल्म को खास बनाने में उनके को-राइटर नीरज पाठक, डायलॉग राइटर जावेद सिद्दीकी और लीड एक्टर शाहरुख खान समेत कई लोगों का खास योगदान है।

 इंस्टाग्राम पर शेयर की गई बीटीएस फोटो में सुभाष घई, शाहरुख खान और फिल्म की टीम के दूसरे लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि सुभाष घई शाहरुख को एक सीन समझा रहे हैं।

Published: undefined

पर्दे पर ‘मां’ का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण : काजोल

अभिनेत्री काजोल अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म 'मां' को लेकर उत्साहित हैं। हॉरर फिल्म में काजोल ‘मां’ के किरदार में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम करना और पर्दे पर मां के किरदार को निभाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में काजोल ने बताया कि हर सीन में तनाव, चिंता और मां की भावनाओं को दिखाना था, जो आसान नहीं था। इसी वजह से यह किरदार उनके लिए खास और चुनौतीपूर्ण बन गया।

काजोल का मानना है कि वह पहले भी कई फिल्मों में मां का किरदार निभा चुकी हैं, लेकिन 'मां' में उनका किरदार अलग है। हॉरर फिल्म होने के कारण इसके हर सीन में एक खास तनाव और भावनात्मक गहराई की जरूरत थी।

काजोल ने कहा, "मुझे हॉरर फिल्में ज्यादा पसंद नहीं हैं, इसलिए मुझे नहीं पता था कि इस तरह की फिल्मों में पूरे समय एक खास भावनात्मक स्तर बनाए रखना पड़ता है। एक एक्टर के तौर पर आपको हर पल, हर शॉट में अलर्ट रहना पड़ता है। यह भावनात्मक रूप से बहुत थका देने वाला था। पूरे दिन उस तनाव को बनाए रखना आसान नहीं था।"

Published: undefined

'वॉर 2' से ऋतिक-एनटीआर का धांसू पोस्टर जारी, लेडी बॉस के लुक में नजर आई कियारा आडवाणी

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' से ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के पोस्टर्स जारी किए गए, जिसमें सभी एक्शन मोड में दिख रहे हैं।

पहले कियारा आडवाणी के पोस्टर की बात करें तो, वह लेडी बॉस के लुक में नजर आ रही हैं। पोस्टर में उन्हें ब्लैक कलर की आउटफिट में देखा जा सकता है। उनके हाथ में बंदूक है और निशाना लगाने का प्रयास कर रही हैं। इस पोस्टर में उनका दमदार एक्शन अवतार साफ झलक रहा है।

 वहीं, ऋतिक रोशन का पोस्टर भी बेहद खास है, जिसमें उनका क्लोज-अप दिखाया गया है। वह हाथ में चाकू लेकर सामने देखते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी पर हमला कर रहे हैं। वह बढ़ी दाढ़ी, चेहरे पर चोट के निशान और आंखों में गुस्से लिए नजर आ रहे हैं।

 इनके अलावा, जूनियर एनटीआर भी पोस्टर में दमदार लुक में दिखाई दिए। उनके दोनों हाथों में बंदूकें हैं और वह गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं। यह उनकी फिल्म में एक्शन से भरपूर किरदार की छोटी सी झलक है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

Published: undefined

मैं पहले की तरह लगातार काम नहीं करूंगा: पंकज त्रिपाठी

फोटो: IANS

मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की झोली में इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'मेट्रो… इन दिनों', 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' और निर्देशक अमित राय की एक नई फिल्म शामिल हैं। 

 इन प्रोजेक्ट्स को लेकर उन्होंने साफ कहा कि वह पहले की तरह लगातार काम नहीं करेंगे। वह घर पर कुछ दिनों तक क्वालिटी टाइम बिताएंगे, फिर इन प्रोजेक्ट्स पर बारी-बारी से काम करेंगे।

आईएएनएस से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, "अब मैंने फैसला किया है कि मैं एक बार में बस एक ही काम करूंगा। फिर करीब 20 दिन या एक महीने की छुट्टी लूंगा। पहले की तरह लगातार काम नहीं करूंगा। एक काम खत्म करूंगा, फिर छुट्टी लेकर अगला काम शुरू करूंगा।"

अभिनेता ने पहले कहा था कि वह सिर्फ शोहरत या पैसे के लिए अभिनय नहीं करते, बल्कि इनके पीछे और भी गहरे कारण हैं।

इस बयान को लेकर आईएएनएस ने सवाल किया कि क्या इतने सालों में उनके कारण बदल गए हैं?

 इस पर पंकज त्रिपाठी ने कहा, "अभिनय करने के पीछे का कारण थोड़ा बदल गया है। पहले मैं कहता था कि मैं एक्टिंग शोहरत या पैसे के लिए नहीं करता, लेकिन अब सोचता हूं, अगर ये वजहें बिल्कुल नहीं होतीं, तो शायद मैं अभिनेता बनने आता ही नहीं। इसका मतलब कहीं न कहीं अभिनय के पीछे ये कारण भी शामिल हैं। मुझे लगता है कि वजहों में थोड़ा बदलाव आया है।"

Published: undefined

ऋचा चड्ढा ने शेयर की अपनी लव स्टोरी, बोलीं- ‘प्यार दोस्ती है’

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पति और एक्टर अली फजल के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। करण जौहर के पॉडकास्ट 'लिव योर बेस्ट लाइफ विद करण जौहर' में पहुंचीं ऋचा ने अपनी और अली की प्रेम कहानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेम कहानी दोस्ती से शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

 ऋचा ने करण को बताया कि उनकी और अली की मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। उस वक्त दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई, जिसने उनके रिश्ते की नींव रखी।

 ऋचा ने हंसते हुए करण की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ का डायलॉग ‘प्यार दोस्ती है’ दोहराते हुए कहा, "अली और मैं डेटिंग से पहले दोस्त थे। यह बिल्कुल आपकी फिल्म के डायलॉग ‘प्यार दोस्ती है’ जैसा है।"

 ऋचा ने यह भी बताया कि प्यार ने उनकी दुनिया को बदलकर रख दिया। उन्होंने बताया, "मुझे यह कहने में कोई शर्मिंदगी नहीं है कि अली ने मुझे महिला होने का आनंद लेना सिखाया। अली ने मुझे पोलाइट और सेंसिटिव बनाया। पहले मैं छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाया करती थी, लेकिन अब मैं उन बातों पर हंसती हूं। मेरे गुस्से का स्तर कम हुआ है और मैं अब ज्यादा खुश रहती हूं, यह सब मुझे अली ने सिखाया है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार