जब बात बॉलीवुड के सबसे खूंखार और यादगार खलनायकों की हो, तो प्राण कृष्ण सिकंद अहलूवालिया का नाम सबसे पहले आता है। प्राण, जिन्हें भारतीय सिनेमा में ‘विलेन ऑफ द मिलेनियम’ की उपाधि मिली थी। उन्होंने अपने छह दशक लंबे करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया। साल 1940 से 1990 के दशक तक उनकी खलनायकी ने दर्शकों को डराया, तो उनके सहायक किरदारों ने दिल जीता।
प्राण एक्टिंग में इस तरह से डूब जाते थे कि लोग उनकी एक्टिंग को स्क्रीन पर देखने के बाद गालियों और बद्दुआओं की बौछार करने लगते थे। ‘विलेन ऑफ द मिलेनियम’ लड़कियों और महिलाओं को तो पर्दे पर पसंद ही नहीं आते थे।
शनिवार 12 जुलाई को उनकी पुण्यतिथि है। प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को लाहौर में हुआ था और पालन पोषण दिल्ली के बल्लीमारान में एक संपन्न पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ। उनके पिता केवल कृष्ण सिकंद एक सिविल इंजीनियर और सरकारी ठेकेदार थे। प्राण ने मेरठ, देहरादून, कपूरथला और रामपुर जैसे शहरों में शिक्षा ग्रहण की।
Published: undefined
अभिनेत्री शबाना आजमी इन दिनों परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मना रही हैं, उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पति जावेद और फरहान नजर आए। इसमें पिता-पुत्र आइसक्रीम का लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पति जावेद अख्तर और बेटे फरहान अख्तर की आइसक्रीम खाते हुए एक कैंडिड तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे दोनों आइसक्रीम पार्लर में बैठकर आइसक्रीम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसको कैप्शन दिया, "पापा और बेटे एक छोटे से आइसक्रीम पार्लर में आइसक्रीम का आनंद ले रहे हैं। छुट्टियों में सभी तरह की छूट है।"
फरहान अख्तर और हनी ईरानी के बेटे हैं। हनी ईरानी से उन्हें दो बच्चे- जोया और फरहान हैं। शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से 1984 में शादी की थी। अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Published: undefined
टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने बताया कि उनकी एक्टिंग के साथ ही म्यूजिक में भी गहरी रुचि है। संगीत उनकी आत्मा में बसा है और यह प्यार उन्हें अपने माता-पिता की गायकी और मधुर संगीत के प्रेम से मिला। शुभांगी हाल ही में ‘काहे सैंया’ म्यूजिक वीडियो में नजर आईं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में शुभांगी ने अपने बचपन की यादें साझा कीं। उन्होंने बताया, “संगीत मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। मैं अपनी मां को रसोई में काम करते हुए गाते देख बड़ी हुई हूं। मेरे पिता को गजल बहुत पसंद है, इसलिए घर में हमेशा सुना करते थे। आज भी मैं दिन की शुरुआत मंत्रों से करती हूं और रात को जैज या फ्यूजन सुनती हूं। संगीत मेरी आत्मा में बसा हुआ है। संगीत में योगदान देना मेरा सपना था और मेरा नया गाना इस दिशा में एक छोटा कदम है।”
शुभांगी ने बताया कि यह ‘काहे सैंया’ गाना उनके लिए सिर्फ एक रचनात्मक कदम नहीं, बल्कि व्यक्तिगत भी है। उन्होंने कहा, "जब मैंने राग जोग पर आधारित यह गाना सुना, जिसमें करुण रस की छाप है, तो मैं भावुक हो गई। इसमें गहरी पीड़ा और भावनाओं की पुट है और इसी चीज ने मुझे इसे एक विजुअल स्टोरी के रूप में पेश करने के लिए प्रेरित किया। गाना सुनते ही मेरे दिमाग में वो सीन उभर आए। मैं दर्शकों को सिर्फ गाना नहीं, बल्कि एक कहानी के साथ खास अनुभव भी देना चाहती थी।”
Published: undefined
कमीडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित नए 'कप्स कैफे' पर गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद कैफे की टीम का शुक्रवार को बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने हार न मानने की बात कही।
नए लॉन्च 'कप्स कैफे' कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है, जहां गोलीबारी की घटना हुई। इस हमले में नौ राउंड फायरिंग की गई। गोलीबारी में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। इस घटना से कैफे की टीम सदमे में है, लेकिन उन्होंने हार न मानने का फैसला किया है।
कप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, "हम इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन अपने सपने को जारी रखेंगे। कैफे को इसलिए शुरू किया गया ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़ा महसूस करें और सामुदायिकता का भाव हो। हम इसे ऐसा ही बनाए रखना चाहते हैं। लोगों के समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए आभार। आपके प्यार भरे संदेश और समर्थन ने हमें हिम्मत दी है। यह कैफे आपके विश्वास के कारण ही है। आइए, हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कप्स कैफे को प्यार का स्थान बनाएं।”
Published: undefined
अभिनेता अंशुमान पुष्कर की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। गैंगस्टर ड्रामा में पुष्कर, अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक्शन करते नजर आएंगे। अंशुमान ने फिल्म में किए गए एक्शन सीन्स के अनुभव को सपने के सच होने सरीखे बताया।
उन्होंने बताया, “यह पहली बार था जब मैंने इतने एक्शन सीन किए। कुछ छोटी-मोटी चोटों को छोड़कर, मुझे बहुत मजा आया। चाहे वह मुक्केबाजी हो, छत से कूदना हो, धमाकों से बचना हो या तेज रफ्तार कार चलानी हो, इस फिल्म में मैंने हर पल को जिया।”
अंशुमान ने बताया कि वह बचपन से ही ऐसी फिल्मों के प्रशंसक रहे हैं, जिनमें ढेरों एक्शन सीन हों और दर्शकों को रोमांचित करें। उन्होंने कहा, “ऐसे सीन आपको रोमांच से भर देते हैं। सुरक्षा के सभी इंतजाम थे, लेकिन एक्शन करना हमेशा जोखिम भरा होता है। एक छोटी सी गलती भी बड़ी मुसीबत ला सकती है, फिर भी इसका उत्साह कम नहीं होता।”
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined