बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने करियर की सुपरहिट फिल्म 'धड़कन' के री-रिलीज होने पर खुशी जाहिर की। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी, जो एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में उनके अलावा शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार लीड रोल में थे।
सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में अक्षय, शिल्पा और वह खुद नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "प्यार और भावनाओं की एक सदाबहार कहानी 23 मई को फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही है! चलिए, एक बार फिर उसी एहसास की धड़कनों को अपने दिलों से जोड़ते हैं।"
फिल्म को भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में डिजिटल रूप से रीमास्टर्ड फॉर्मेट में बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी के साथ रिलीज किया जाएगा।
धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी 'धड़कन' प्यार, दिल टूटने और जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर आधारित कहानी है। फिल्म में शिल्पा शेट्टी 'अंजलि' की भूमिका में नजर आईं। वहीं, सुनील शेट्टी उनके प्रेमी 'देव' की भूमिका में थे। लव ट्रायंगल बेस्ड फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा के पति 'राम' के किरदार में दिखाई दिए।
Published: undefined
सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया ने अपनी आने वाली फिल्म 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' की नई रिलीज डेट की घोषणा की। यह फिल्म अब 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इसे इसी साल रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसको अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
फिल्म का निर्देशन अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा ने किया है। वहीं, यह एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (टीवीएफ) के सहयोग से निर्मित है।
फिल्ममेकर का दावा है कि 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी देखने को मिलेगी, जो मध्य भारत के जंगली और रहस्यमयी इलाकों पर आधारित है। इसमें दर्शक रोमांचक सफर, सदियों पुरानी गाथाएं और गुप्त मंदिरों से रूबरू होंगे। फिल्म की शूटिंग जंगलों में की गई है, ताकि दर्शक प्राकृतिक खूबसूरती और वास्तविकता का अनुभव ले सकें।
फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''जंगल फुसफुसा रहा है। शक्ति 15 मई, 2026 को मुक्त होगी। तैयार हो जाइए बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सफर के लिए।''
Published: undefined
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 20 मई को 42वां जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिनपर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन उन्हें एक बड़ा सरप्राइज देंगे। इस सरप्राइज का इशारा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया। यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है।
दरअसल, ऋतिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ''हे जूनियर एनटीआर, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? मेरा यकीन मानिए, आपको कोई अंदाजा नहीं है कि क्या होने वाला है। 'वॉर 2' के लिए तैयार हैं?''
उनके पोस्ट से फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि वह जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म 'वॉर 2' से जुड़ी कोई बड़ी जानकारी, जैसे फर्स्ट पोस्टर, टीजर या उनके लुक्स की झलक शेयर करेंगे।
सूत्रों की मानें तो, फिल्म 'वॉर 2' से जुड़ी टीम 20 मई को, यानी जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर फिल्म का पहला टीजर रिलीज करने की तैयारी में है। टीजर रिलीज के साथ ही प्रमोशनल सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके बाद आने वाले हफ्तों या महीनों में ऑफिशियल ट्रेलर, किरदारों के पोस्टर जैसी चीजें रिलीज की जाती रहेंगी।
Published: undefined
टीवी के हिट शो 'छोटी सरदारनी' में मेहर के किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया अब सिनेमा की दुनिया में कदम रख रही हैं। वह अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'शौंकी सरदार' के ज़रिए बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में वह बब्बू मान और गुरु रंधावा जैसी जानी-मानी हस्तियों के साथ काम कर रही हैं।
निमृत ने कहा, "बब्बू मान सर और गुरु रंधावा के साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही प्रेरणादायक अनुभव था। मैं बचपन से इन दिग्गजों को देखती, सुनती और उनकी सराहना करती आई हूं। वे मेरे लिए रोल मॉडल की तरह हैं।"
उन्होंने कहा, "पहले दिन से ही, उन्होंने गर्मजोशी और सम्मान के साथ मेरा स्वागत किया। बब्बू सर अपने अभिनय में इतनी गहराई और गंभीरता लाते हैं कि सेट पर हर कोई अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित होता है। वहीं गुरु इतने स्वाभाविक रूप से आकर्षक और सहयोगी हैं कि उनके साथ काम करना बहुत सहज लगता है। एक्शन और कट के बीच, मैं बहुत कुछ सीख रही थी, जैसे कोई मास्टरक्लास चल रही हो।"
Published: undefined
फिल्म 'खेल खेल में' को आज रिलीज हुए 50 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 16 मई 1975 को रिलीज हुई थी। आज यह फिल्म अपनी गोल्डन जुबली मना रही है। इस खास मौके पर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म के सुपरहिट गाने 'एक मैं और एक तू' पर डांस करके अपने अंदाज में जश्न मनाया। यह गाना फिल्म का सबसे हिट सॉन्ग रहा है। इस गाने को ऋषि कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माया गया। इस जोड़ी ने अपनी शानदार केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लिया था।
गोल्डन जुबली के इस जश्न का वीडियो एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में मीनाक्षी ब्लू कलर के जम्प सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने बालों का बन किया हुआ है। वह 'एक मैं और एक तू' गाने पर बेहद खूबसूरत डांस कर रही हैं। उनका यह डांस फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। उन्होंने अपने डांस से 70 के दशक की यादों को भी ताजा कर दिया।
'एक मैं और एक तू' गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना अपने समय में था। इस गाने की मस्ती और रोमांस आज के लोगों को भी पसंद आता है। ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी उस दौर की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी। 'खेल खेल में' फिल्म में उनकी मासूमियत, मस्ती और रोमांस की झलक 'एक मैं और एक तू' जैसे गानों में साफ दिखाई देती है। इस गाने में किशोर कुमार और आशा भोसले ने अपनी आवाज दी थी। वहीं लिरिक्स गुलशन बावरे के थे। इसके अलावा, म्यूजिक आरडी बर्मन का था। इसे डायरेक्ट रवि टंडन ने किया था।
आईएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined