मनोरंजन

सिनेजीवन: फरहान अख्तर स्टारर फिल्म '120 बहादुर' का टीजर आउट और सुनील शेट्टी को नई पीढ़ी करती है प्रेरित

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने '120 बहादुर' का नया दमदार टीजर जारी कर दिया है। सुनील ने कहा, "नई पीढ़ी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

120 बहादुर : ‘वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है’, फरहान अख्तर स्टारर फिल्म का टीजर आउट

मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीजर जारी हो चुका है। दमदार डायलॉग्स और सीन्स से भरपूर टीजर में फरहान कहते हैं, ‘वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है।’

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने '120 बहादुर' का नया दमदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (परमवीर चक्र विजेता) के किरदार में हैं। टीजर में दमदार डायलॉग और युद्ध के सीन्स दर्शकों का ध्यान खींचते हैं। 2 मिनट 8 सेकंड के टीजर की शुरुआत सवाल के साथ होती है, “18 नवंबर को रेजांग ला में क्या हुआ था?” इसके बाद माइनस 24 डिग्री की कठिन परिस्थितियों में सैनिकों के हौसले को दिखाया गया है। फरहान का डायलॉग, “मेरे पिताजी कहते थे कि ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बल्कि बलिदान भी मांगती है। मुझे आखिरी दम तक लड़ना मंजूर है, मगर पीछे हटना नहीं,” सैनिकों की वीरता और समर्पण को दिखाती है।

 इसके बाद 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के सीन के बीच आवाज आती है, “मैं चाहता हूं कि ये कहानी सच हो, मगर बिना किसी सबूत के कैसे?”

 मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल में हैं। मेकर्स ने बताया कि यह फिल्म सन 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है।

Published: undefined

मेरा काम दुनिया भर से फहीम अब्दुल्ला या अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों की खोज करना : मोहित सूरी

निर्देशक मोहित सूरी हमेशा अपनी फिल्मों में नए कलाकारों को मौका देते हैं। आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर, और इमरान हाशमी जैसे बड़े सितारों ने उनकी फिल्मों में निभाए गए किरदारों से लोकप्रियता हासिल की। इस पर मोहित सूरी का कहना है कि वे प्रतिभाशाली कलाकारों को ढूंढकर सामने लाते हैं।

 मोहित सूरी इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने नए कलाकार अनीत पड्डा और अहान पांडे को लॉन्च किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और ये जोड़ी रातोंरात स्टार बन गई। इस सफलता पर आईएएनएस से बात करते हुए मोहित ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप प्रतिभा बना सकते हैं। आप प्रतिभा की खोज कर सकते हैं।"

 मोहित सूरी ने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रतिभा एक तारे की तरह होती है, जो हमेशा आकाश में मौजूद रहती है। वह सिर्फ इसे ढूंढने का काम करते हैं, जैसे एक शोधकर्ता अपनी दूरबीन से खोजता है। ये हमेशा वही मौजूद रहते हैं, बस आपको इसे देखना और पहचानना होता है।"

 उन्होंने कहा कि अगर वह इन कलाकारों को नहीं ढूंढ पाते, तो कोई और उन्हें ढूंढ लेता।

 सुरी ने आगे कहा, "मैं किसी ऐसे व्यक्ति को प्रतिभा नहीं दे सकता, जिसके पास प्रतिभा नहीं है। मेरा काम है कि मैं दुनिया भर से फहीम अब्दुल्ला या अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों की खोज करता रहूं।"

Published: undefined

सुनील शेट्टी को नई पीढ़ी करती है प्रेरित, बोले-इनसे सीख रहा मैं बहुत कुछ

अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों वेब सीरीज 'हंटर' के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका कहना है कि वह अभी भी अपनी अच्छे परफॉर्मेंस से काफी दूर हैं, और यही बात उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

सुनील ने कहा, "नई पीढ़ी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जैसे उन्हें काम करते देखना, उनकी एकाग्रता, काम करने का तरीका, और जिस तरह से वे अपने काम में गहराई लाते हैं, ये सब हमें सीखने पर मजबूर करते हैं। मैं हमेशा से फिटनेस के प्रति जागरूक रहा हूं और उसमें नए-नए तरीके अपनाता रहता हूं, ठीक एक्टिंग भी ऐसी ही है। आपको बदलना पड़ता है और नए-नए तरीके सीखने पड़ते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मैं अभी भी अपनी अच्छी परफॉर्मेंस से बहुत दूर हूं, और मेरी यही सोच मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। खुद को बदलते रहना ही जिंदगी में आगे बढ़ने का एक तरीका है। सच कहूं तो, घर पर बच्चे भी हमेशा याद दिलाते रहते हैं कि चीजें बदल रही हैं, जिससे मैं हमेशा सतर्क और तैयार रहता हूं।"

वहीं, सीरीज में अभिनेत्री अनुषा दांडेकर भी अहम भूमिका में हैं, जिसको लेकर उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।

Published: undefined

'मंडला मर्डर्स' को मिली शानदार सफलता का गोपी पुथरनव ने खोला 'राज'

फिल्ममेकर और 'मंडला मर्डर्स' के निर्माता गोपी पुथरन ने कहा है कि भारत की पुरानी धार्मिक और पौराणिक कहानियां लोगों के दिलों के करीब हैं। अगर इन्हें अच्छे ढंग से फिल्मों या कहानियों में दिखाया जाए, तो ये काफी पसंद की जाती हैं और सफल हो सकती हैं।

 भारत की पौराणिक मान्यताओं को श्रेय देते हुए उन्होंने कहा, "भारत खुद एक पौराणिक स्थल है। हमारे पास इतनी सारी कहानियां और परंपराएं हैं जिनसे प्रेरणा लेकर हम ऐसी फिल्में और कहानियां बना सकते हैं जो लोगों के दिलों को छू सकती हैं। एक भारतीय होने के नाते, ये सब बातें हमारे खून और संस्कृति में बसी हुई हैं, इसलिए हम स्वाभाविक रूप से इनसे जुड़ जाते हैं।"

 पुथरन ने कहा, "जब हम बड़े होते हैं, तो हमें पौराणिक कहानियां सुनाई जाती हैं, जैसे देवी-देवताओं की बातें और पुराने समय की घटनाएं। इन कहानियों का हमारे मन और सोच पर गहरा असर पड़ता है। अगर हम ऐसी फिल्में या कहानियां बनाएं जो हमारी परंपराओं, विश्वासों और संस्कृति से जुड़ी हों, तो लोग उन्हें जरूर पसंद करेंगे और अपना प्यार देंगे।"

 फिल्ममेकर ने कहा कि उन्हें 'मंडला मर्डर्स' के लिए जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए वह बहुत आभारी हैं।

Published: undefined

अरमान मलिक की आवाज के मुरीद हुए इक्का, बोले- 'कुछ जादू सा है'

सिंगर अरमान मलिक और हिप-हॉप सिंगर इक्का का नया गाना ‘मेबी’ मंगलवार को रिलीज हो चुका है, जो नए प्यार की उमंग और रोमांच को खूबसूरती से पेश करता है। इक्का ने अपने साथी अरमान की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आवाज शानदार है।

'मेबी’ गाना रॉयल स्टैग पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बूमबॉक्स का हिस्सा है, जो एक अनूठा म्यूजिकल प्लेटफॉर्म है। गाना मधुर है और संगीत इसे खास बनाता है।

इक्का ने गाने के बारे में कहा, "‘मेबी’ मेरे पिछले गानों से अलग है और यही इसे रोमांचक बनाता है। इस गाने में हमने रोमांस को मजेदार अंदाज में पेश किया है। अरमान की आवाज शानदार है, जिसने गाने को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।"

उन्होंने बताया कि यह गाना सुनने वालों को खुशी देता है और प्यार में पड़ने के उस खास अहसास को याद दिलाता है। इक्का को इस सहयोग पर गर्व है।

अरमान मलिक ने भी गाने की तारीफ की और कहा, "‘मेबी’ में खास तरह की एनर्जी है, जो पहली धुन से ही महसूस होती है। यह मेरे लिए एक नया अनुभव है। मैं इक्का के साथ पहली बार काम कर रहा हूं और उनके साथ काम करना बेहद सहज रहा। हमने कुछ भी जबरदस्ती नहीं किया और यह गाने में साफ झलकता है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined