मनोरंजन

सिनेजीवन: निर्देशक प्रियदर्शन के लिए साथ आए विद्या और अक्षय और रानी मुखर्जी ने महिला अफसरों के संघर्ष को सराहा

अक्षय कुमार और 'भूल भुलैया' की मंजुलिका विद्या बालन ने हल्के-फुल्के मनोरंजन भरे अंदाज से फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। 'मर्दानी 3' में रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में एक बार फिर लौट रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

निर्देशक प्रियदर्शन के लिए साथ आए विद्या और अक्षय, वीडियो देख फैंस बोले-मंजुलिका वापस आ गईं

बॉलीवुड ने कई फिल्मों के जरिए सिनेमाघरों में डर, हंसी और रोमांच को एक साथ दर्शकों के सामने पेश किया। इन्हीं फिल्मों में से एक है 'भूल भुलैया'। फिल्म में विद्या बालन और अक्षय कुमार लीड रोल में थे। फैंस ने इनके किरदारों को काफी पसंद किया। अब एक बार फिर दोनों साथ में नजर आए हैं, लेकिन इस बार फिल्म में नहीं, बल्कि एक छोटे से वीडियो में। 

दरअसल, मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए दोनों एक साथ आए।

अभिनेता अक्षय कुमार और 'भूल भुलैया' की मंजुलिका विद्या बालन ने हल्के-फुल्के मनोरंजन भरे अंदाज से फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस खास वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा किया।

वीडियो में अक्षय कुमार बच्चों के झूले पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। वे निर्देशक की उम्र का जिक्र करते हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और शानदार फिल्मों की कामना करते हैं। इसके बाद वीडियो में एक और दिलचस्प मोड़ आता है, जब अक्षय कहते हैं कि उनका एक दोस्त भी प्रियदर्शन को शुभकामनाएं देना चाहता है। तभी 'मंजुलिका' विद्या बालन बच्चों के बने टेंट हाउस से झांकती हुई नजर आती हैं और प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई देती हैं। साथ ही आने वाली फिल्म 'भूत बंगला' के लिए भी शुभकामनाएं देती हैं।

इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।"

Published: undefined

भारती सिंह ने पति हर्ष को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखा- 'तुम मेरी जिंदगी हो'

कमीडियन भारती सिंह और उनके राइटर-एंकर पति हर्ष लिम्बाचिया हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। शुक्रवार को हर्ष लिम्बाचिया अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर भारती ने पति के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर हर्ष के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया। इसमें दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट कर भारती ने लिखा, "तुम मेरी जिंदगी हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।"

यह पोस्ट देख फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त काफी इमोशनल हो गए। कई लोगों ने कमेंट्स में जन्मदिन की बधाई दी। अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।"

भारती और हर्ष की जोड़ी मनोरंजन जगत में काफी पॉपुलर है। दोनों ने साल 2017 में शादी की थी। वहीं, साल 2022 में उनका पहला बेटा गोला हुआ था। अब कुछ समय दोनों ने दूसरे बेटे का स्वागत किया है, जिसका नाम कपल ने 'यशवीर' रखा है, जिसे प्यार से सभी लोग 'काजू' बुलाते हैं। वहीं, हर्ष-भारती ने नामकरण की सेरेमनी की थी, जहां परिवार और दोस्तों ने खुशी के पल शेयर किए।

Published: undefined

हर 'इश्क' परफेक्ट नहीं होता पर काफी होता है, 'दो दीवाने सहर में' मृणाल संग सिद्धांत चतुर्वेदी का प्यार चढ़ेगा परवान

हर 'इश्क' परफेक्ट नहीं होता पर काफी होता है, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपकमिंग फिल्म 'दो दीवाने सहर में' की रिलीज को अब कुछ ही समय बाकी है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर के साथ एक रोमांटिक किरदार निभा रहे सिद्धांत एक सॉफ्ट और भावनात्मक लवर-बॉय की भूमिका में दिखेंगे।

शुक्रवार को अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें दोनों एक दूसरे के साथ खोए नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने पोस्ट कर लिखा, "रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों को वापस लाना, क्या यह वर्तमान समय की जरूरत है या सिर्फ मुझे ऐसा लग रहा है?

सिद्धांत के पोस्ट करने के बाद फैंस के बीच यह चर्चा शुरू होने लगी है कि क्या रोमांटिक फिल्मों का दौर फिर से लौट रहा है, हालांकि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए सिद्धांत के पोस्ट के साथ तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि यह फिल्म हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी।

यही वजह है कि कई दर्शकों ने सिद्धांत की इस बात से सहमति जताते हुए फील-गुड रोमांटिक फिल्मों की वापसी का स्वागत किया है। 'दो दीवाने सहर में' एक आधुनिक प्रेम कहानी है, जिसमें पुराने जमाने के रोमांस की झलक भी देखने को मिलेगी। वहीं फैंस भी सिद्धांत और मृणाल को एक साथ रोमांटिक अंदाज में देखने के लिए बेताब हैं।

Published: undefined

'बॉर्डर-2' में रोल मिलने पर खुशी से रो पड़ी थी मेधा राणा, बताया कैसा रहा शूटिंग का अनुभव

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर-2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। 

फिल्म में लीड रोल्स की चर्चा हर कोई कर रहा है, लेकिन फिल्म में मेधा राणा ने भी महत्वपूर्ण रोल प्ले किया है। मेधा ने मेजर होशियार सिंह दहिया की पत्नी धनवंती देवी का रोल प्ले किया है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिनेत्री खुद एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वे उस डर और इमोशंस को जी चुकी हैं, जिन्हें फिल्म में दिखाया गया है।

'बॉर्डर-2' जैसी फिल्म में सेलेक्ट होने के अनुभव पर मेधा राणा ने आईएएनएस से कहा, "जब मुझे पहली बार कॉल आया तो मैं खुशी से रो पड़ी थी। फिल्म के लिए मैंने कई राउंड ऑडिशन दिए थे और कास्टिंग डायरेक्टर छाबड़ा सर ने मुझे बुलाकर सामने से बताया था कि मैं सेलेक्ट हो चुकी हूं। वो पल मेरे लिए सबसे प्यारा था और खुशी के मारे मैं बहुत रोई थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी फिल्म में मुझे काम करने का मौका मिलेगा। अब काम करने के बाद खुद पर धीरे-धीरे यकीन कर पा रही हूं।

Published: undefined

तीसरी बार पुलिस की वर्दी पहनना मेरे लिए सौभाग्य की बात, रानी मुखर्जी ने महिला अफसरों के संघर्ष को सराहा

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' शुक्रवार को रिलीज हो गई। इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। यह फिल्म महिला सशक्तिकरण को खूबसूरती से सामने रखती है और सोचने पर मजबूर करती है कि वर्दी पहने महिला किस तरह हर दिन अपराध, डर और दबाव से जूझती है। 'मर्दानी 3' में रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में एक बार फिर लौट रही हैं। इस कड़ी में दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारियों के साथ एक सेशन में आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया।

आईएएनएस से बात करते हुए रानी मुखर्जी ने कहा, ''तीसरी बार पुलिस की वर्दी पहनना मेरे लिए बड़े सौभाग्य और सम्मान की बात है। महिला पुलिस अधिकारियों की जिंदगी बेहद कठिन होती है। उनके अपने संघर्ष होते हैं, उनकी अपनी कहानियां होती हैं, और रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद जिस तरह वे अपराध के मामलों को सुलझाती हैं, वह असाधारण है।''

रानी ने कहा, ''शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार के जरिए मैं दुनिया को यह दिखाने की कोशिश कर रही हूं कि भारतीय महिला अधिकारी दिन-रात किस तरह अपने कर्तव्यों को निभाती हैं और समाज की सुरक्षा के लिए लगातार काम करती हैं।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined