मनोरंजन

अलीबाग में 'चाय पानी' के मजे ले रहे थे जहीर इकबाल, तो बीवी सोनाक्षी सिन्हा ने किए सवाल

सोनाक्षी अपनी हाजिर जवाबी और मजाक के लिए जानी जाती हैं। दोनों की मजेदार नोकझोंक और प्यार भरी केमिस्ट्री हमेशा सुर्खियों में रहती है। दरअसल, जहीर ने अलीबाग में अपनी छुट्टी की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बॉलीवुड के चहेते अभिनेता जहीर इकबाल इन दिनों अलीबाग में 'चाय पानी' के मजे ले रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए चेताया है कि जब वह घर लौटेंगे तो उन्हें उनके सवालों का सामना करना पड़ेगा।

सोनाक्षी अपनी हाजिर जवाबी और मजाक के लिए जानी जाती हैं। दोनों की मजेदार नोकझोंक और प्यार भरी केमिस्ट्री हमेशा सुर्खियों में रहती है।

दरअसल, जहीर ने अलीबाग में अपनी छुट्टी की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।

Published: undefined

एक तस्वीर में जहीर समंदर किनारे सुकून के साथ चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह झूले पर आराम करते दिख रहे हैं। इसके अलावा, पोस्ट में उन्होंने एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह ऊबड़-खाबड़ और कीचड़ भरे रास्ते पर कार चलाते दिखाई दे रहे हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में जहीर ने लिखा, 'चाय पानी', इसके आगे उन्होंने हैशटैग अलीबाग लिखा।

 इस पोस्ट में उनके फोटोज और वीडियो से ज्यादा सोनाक्षी सिन्हा के कमेंट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

सोनाक्षी ने मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा, ''जब तुम घर आओगे, तो मैं तुमसे पूछूंगी- 'अलीबाग से आया है क्या??'''

Published: undefined

जहीर ने सोनाक्षी के मजेदार कमेंट के जवाब में लाफ्टर इमोजी शेयर किया।

बता दें कि पिछले साल 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। बात करें अगर इनकी लव स्टोरी की, तो दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, और फिर शादी तक पहुंची। सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात 2013 में सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी, लेकिन दोनों 2017 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की स्क्रीनिंग पार्टी के दौरान आए। उस दिन दोनों ने घंटों बात की और यहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदली। दोनों ने सात साल तक अपने रिश्ते को छुपाए रखा, लेकिन वे इस दौरान कई इवेंट्स में साथ में नजर आए।

Published: undefined

आखिरकार, 23 जून 2024 को, दोनों ने मुंबई में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अंतर-धार्मिक शादी की। शादी सादगी भरी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे।

 वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो सोनाक्षी अपनी आने वाली फिल्म 'निकिता रॉय' की तैयारी कर रही हैं। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसे उनके भाई कुश सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहेल नैय्यर भी मुख्य भूमिका में हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined