देखिए

यह तूफान के बाद मची तबाही की नहीं, आम दिनों की दिल्ली की फोटो है....

दिल्ली में एक-एक इंच जमीन के लिए मारा-मारी होती है। ऐसे में कबाड़ा जमा करने के लिए कहां से जगह आएगी। इसी के कारण एमसीडी अतिक्रमण विरोधी अभियान में जो भी सामान जब्त करती है, उसे बस यूं ही एक छोटे ग्राउंड में एक के ऊपर एक फेंकती रहती है।

Photo : Vipin
Photo : Vipin यह किसी तूफान या सुनामी के बाद की तस्वीर नहीं है। यह तस्वीर है देश की राजधानी दिल्ली के पॉश माने जाने वाले दक्षिण इलाके की। तस्वीर में नजर आ रहा सामान, गाड़ियां दरअसल एमसीडी की जब्त की हुई संपत्ति है। अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एमसीडी गैर कानूनी निर्माण तो गिरा ही रही है, साथ ही सार्वजनिक जगहों पर रखे गए सामान को भी जब्त कर रही है। इसमें वह गाड़ियां भी  हैं जो लोग सड़क किनारे पुरानी होने पर यूं ही छोड़ देते हैं। लेकिन चूंकि एमसीडी के पास ज्यादा जगह नहीं है इसलिए सारा सामान, जिनमें गाड़ियां भी हैं, एक के ऊपर एक फेंक दिया जाता है।
NH Photo
Photo: IANS/MEA
Photo : Shaukat Ahmed/IANS
Photo : Umar Qayyum/IANS
Photo: IANS

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined