गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की फिराक में सभी पार्टियां लगातार कई रैलियां कर रही हैं। कांग्रेस की रैली में लोगों की भीड़ और हार्दिक पटेल के रोड शो में लोगों का जमावड़ा देखकर बीजेपी के माथे पर शिकन आने लगा है। बीजेपी की रैलियों में भीड़ नहीं होने से परेशान देश के प्रधानमंत्री ने अब सी-प्लेन का सहारा लिया है। अहमदाबाद में उन्होंने सी-प्लेन के जरिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा करने की कोशिश की है। नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी से मेहसाना जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन से सफर किया और अंबााजी का दर्शन करने पहुंचे।
स्पाइस जेट जापान की सेतोची होल्डिंग्स के साथ मिलकर पानी और जमीन पर उतरने वाले 10 और 12 सीटों के प्लेन का ट्रायल कर रही है। हाल ही में मुंबई की गिरगांव चौपाटी पर सी-प्लेन का ट्रायल किया गया था।
सी-प्लेन दो फीट पानी पर भी लैंड कर सकता है। इसके अलावा खेत और सड़क पर भी इसे आसनी से उतारा जा सकता है। इसका वजन 700 किलो है, जबकि इसकी क्षमता 1110 किलो तक है। भारत का सबसे पहला सी प्लेन 'जल हंस' अंडमान निकोबार आयरलैंड के बीच उड़ा था।
Published: 12 Dec 2017, 12:57 PM IST
12 दिसंबर को अहमदाबाद में पीएम मोदी और कांग्रेस के निवार्चित अध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो होना था, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों की वजह से रोड शो की इजाजत नहीं दिया। जिसके बाद रातों-रात पीएम मोदी ने सी-प्लेन शो का प्लान बना लिया। ऐसे में पीएम मोदी के सी-प्लेन शो पर सवाल उठना लाजिमी है।
Published: 12 Dec 2017, 12:57 PM IST
पीएम मोदी की सी-प्लेन की यात्रा पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “गुजरात की जनता परेशान, पर मेरा जीवन तो आलीशान।”
Published: 12 Dec 2017, 12:57 PM IST
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “ सी-प्लेन दूसरे देशों में बहुत समय से हैं, आज हमारे गुजरात में आया हैं, काफी खुश हूं। लेकिन चुनाव के अगले दिन ही आया वो बढ़िया बात हैं, किसान कीट नाशक दवाई भी प्लेन से डाल सकें ऐसा कुछ कीजिए।”
Published: 12 Dec 2017, 12:57 PM IST
बीजेपी विरोधियों की सभाओं में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। हार्दिक पटेल अपनी रैलियों में लाखों की भीड़ जुटा रहे हैं, लेकिन बीजेपी की रैलियों में भीड़ का कहीं नामोनिशान नहीं दिख रहा है। गुजरात के सूरत में 7 दिसंबर को और भूज में 28 नवंबर को बीजेपी की रैलियों के दौरान खाली पड़ी कुर्सियां इस बात की गवाही दे चुकी हैं।
Published: 12 Dec 2017, 12:57 PM IST
बीजेपी और देश के प्रधानमंत्री ने अपनी रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना चुके है। बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को गुजरात भेजकर हिंदू कार्ड का दांव खेला जो बुरी तरह से फेल हो गया। कट्टर हिंदू पोस्टर ब्वॉय योगी आदित्यनाथ की सभाओं में बमुश्किल 100-200 लोग ही जुट पाए। गुजरात में बीजेपी के पास कोई मजबूत चेहरा नहीं होने से पूरा दारोमदार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर आ गया है, लेकिन अब उनकी भी रैलियों से भीड़ नदारद है।
गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इस फेज़ में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डलेंगे, लेकिन वोटिंग से ठीक 48 घंटे पहले पीएम मोदी ने गुजरात की जनता को अपना विकास दिखाने के लिए सी-प्लेन का सहारा लिया है।
Published: 12 Dec 2017, 12:57 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Dec 2017, 12:57 PM IST