गुजरात चुनाव 2017

गुजरात चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह

गुजारत विधानसभा चुनाव की 89 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया मतदान के लिए बूथ के बाहर लाइन में लगे मतदाता

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया। पहले चरण में कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्र नगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बटोद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिलों में कुल 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन 89 सीटों में से सत्तारूढ़ बीजेपी के के पास 67 और कांग्रेस के पास 16 सीट है। एक-एक सीट एनसीपी और जेडीयू के पास है जबकि बाकी बची दो सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे।

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST

जूनागढ़ में अपना वोट डालने पहुंची बीजेपी नेता रेशमा पटेल का पाटीदारों के एक समूह ने विरोध किया।

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST

क्रिकेटर चेतेश्वर पूजारा ने डाल वोट

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी डाला अपना वोट

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत तय है। पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस इस चुनाव में 110 से ज्यादा सीट जीतेगी।

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST

कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने डाला वोट

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST

भरूच में एक जोड़े ने शादी से पहले बूथ पर आकर डाला अपना वोट

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे समाप्त होगी। कुल 24,689 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहे हैं। पहले चरण में कुल 2,12,31,652 मतदाताओं में से 1,11,05,933 पुरूष और 1,01,25,472 महिलाएं और 247 थर्ड जेंडर से हैं।

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST

बीजेपी और कांग्रेस के नेता इस चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की सीट पर भी इसी चरण में वोट डाले जा रहे हैं। वे राजकोट पश्चिम से मैदान में हैं। रूपाणी ने सुबह 9 बजे अपना वोट डाला। वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता शक्तिसिंह गोहिल कच्छ की मांडवी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गोहिल ने कहा कि बीजेपी का गढ़ होने के बावजूद उन्होंने ये सीट चुनी क्योंकि चैलेंज लेना पसंद है। गोहिल ने दावा किया कि जीत हमारी होगी

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST

फोटोः सोशल मीडिया

मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनंदन। गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।”

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST

इससे पहले एक बयान में राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें पूरा विस्वास है कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत होगी। उन्होंने कहा, “यहां की बीजेपी सरकार के खिलाफ अंडकरंट है। वे लोग धन बल का उपयोग कर सकते हैं, वह काम नहीं आने वाला है।” राहुल ने कहा, “पिछले 3-34 महीने में गुजरात से जो प्यार मिला है उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं हमेशा यहां के लोगों की सेवा के लिए मौजूद रहूंगा।”

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण तहत के तहत मतदान 14 दिसंबर को होगा और सभी सीटों के परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे।

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 09 Dec 2017, 10:33 AM IST