क्रिकेट विश्व कप 2019

कोहली के स्कूल ने अपनाया नायाब तरीका, विश्व कप में ऐसे भेजा अपना आशीर्वाद  

इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली को आर्शीवाद देने के लिए उनके पूर्व स्कूल ने एक नायाब तरीका अपनाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली को आर्शीवाद देने के लिए उनके पूर्व स्कूल ने एक नायाब तरीका अपनाया है।

स्टार स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके बताया कि उत्तम नगर स्थित विशाल भारती स्कूल ने भारतीय कप्तान को आर्शीवाद देने के लिए लंदन में उनके लिए स्कूल की मिट्टी भेजी है।

स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया, "विराट कोहली के स्कूल की मिट्टी उन्हें आर्शीवाद देने लंदन जा रही है। विराट ने स्कूल में ही क्रिकेट खेलना सीखा।"

Published: 08 Jun 2019, 5:11 PM IST

कोहली ने नौवीं कक्षा में सेवियर कॉन्वेंट में शामिल होने से पहले विशाल भारती में ही पढ़ाई की थी। विशाल भारती में पढ़ाई करने के दौरान ही वह 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में शामिल हुए थे।

तब से लेकर अबतक कोहली ने एक लंबा सफर तय किया है। वह 2008 में पहली बार भारतीय टीम के लिए खेले और फिर कप्तान भी बने।

Published: 08 Jun 2019, 5:11 PM IST

जसप्रीत बुमराह के स्कूल की तरफ से भी आर्शीवाद देने के लिए लंदन मिट्टी भेजी गई है।

Published: 08 Jun 2019, 5:11 PM IST

विश्व कप में भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

Published: 08 Jun 2019, 5:11 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 Jun 2019, 5:11 PM IST