क्रिकेट विश्व कप 2019

शोएब अख्तर ने पाक टीम को ‘डरपोक’ और मैनेजमेंट को कहा ‘नालायक’, क्रिकेट के स्तर पर भी उठाए सवाल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तो सरफराज अहमद की टीम को डरपोक ही करार दे दिया है। शोएब अख्तर ने कहा, ‘हम इस तरह की सोच और डरपोक टीम के साथ आगे नहीं खेल सकते हैं।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में 'क्रिकेट की गुणवत्ता' पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। मेजबान इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और भारत ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है जबकि इंग्लैंड से हारने के बावजूद न्यूजीलैंड की जगह भी लगभग तय है।

Published: undefined

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इस विश्व कप में जिस तरह की क्रिकेट खेली जा रही है, मैं उससे खुश नहीं हूं। क्रिकेट की गुणवत्ता खत्म हो चुकी है। रन बनाना अब बहुत आसान हो गया है। गेंदबाजों के पास गुणवत्ता, गति और स्पिन नहीं है, जो कि 1990 और 2000 के समय हुआ करती थी।” उन्होंने कहा, “तीन पॉवरप्ले में दो नई गेंदों के साथ गेंदबाजी करने से रन बनाना आसान हो गया है।”

Published: undefined

अख्तर ने इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच पर अपनी राय देते हुए कहा, “न्यूजीलैंड ने जिस तरह की क्रिकेट खेली, उससे मैं बहुत निराश हूं। उन्होंने जरा सा भी संघर्ष नहीं किया और इंग्लैंड के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने स्तरीय क्रिकेट नहीं खेली।”

Published: undefined

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व तेज गेंदबाज ने इस विश्व कप में पाकिस्तान के बाहर होने पर कहा, “हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की कीमत चुकानी पड़ी। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ हमारा मैच रद्द हो गया और फिर आस्ट्रेलिया से हम हार गए, जोकि हमें जीतना चाहिए था।” उन्होंने आगे कहा, “इन तीन मैचों ने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। इसके बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।”

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तो सरफराज अहमद की टीम को डरपोक ही करार दे दिया है। शोएब अख्तर ने कहा, 'हम इस तरह की सोच और डरपोक टीम के साथ आगे नहीं खेल सकते हैं। आपको बुलंद हौसले वाली टीम चाहिए जो आगे आकर खेले जो कि कभी पाकिस्तानी टीम का चरित्र था।'

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined