देश

आजादी का अमृत महोत्सव: राजस्थान में 1 करोड़ छात्रों ने गाए देशभक्ति गीत, CM अशोक गहलोत भी रहे मौजूद

राजस्थान में लगभग एक करोड़ स्कूली बच्चों ने भारत में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' अभियान के तहत एक साथ देशभक्ति के गीत गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राजस्थान में लगभग एक करोड़ स्कूली बच्चों ने भारत में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' अभियान के तहत एक साथ देशभक्ति के गीत गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। राज्यभर के विभिन्न जिलों के इन छात्रों ने सुबह 10:15 से 10:40 बजे तक एक साथ देशभक्ति के गीत गाए।

Published: undefined

मुख्य कार्यक्रम जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में की उपस्थिति में हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ राज्य की राजधानी के 26,000 स्कूली बच्चों की इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस में जगह मिली है।

Published: undefined

राजस्थान शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि इस गायन कार्यक्रम में राज्य के 67,000 सरकारी और 50,000 निजी स्कूल शामिल थे।

Published: undefined

गोयल ने कहा कि राज्यभर से नौवीं से 12वीं कक्षा तक के करीब एक करोड़ बच्चों ने एक साथ 25 मिनट तक छह देशभक्ति के गीत गाए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined