देश

29 मार्च, 1857: इसी दिन मंगल पांडे ने भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम का फूंका था बिगुल

19 जुलाई, 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया में जन्मे मंगल पांडे ने 29 मार्च, 1857 को बंगाल की बैरकपुर छावनी में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया मंगल पांडेय ने 29 मार्च, 1857 को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फूंका था 

1857 के विद्रोह की शुरुआत 29 मार्च यानी आज के ही दिन हुई थी। उस विद्रोह के नायक मंगल पांडे को आज पूरा देश याद कर रहा है। 19 जुलाई, 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया में जन्मे मंगल पांडे ने 29 मार्च, 1857 को बंगाल की बैरकपुर छावनी में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका था। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी आज उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया।

Published: 29 Mar 2018, 5:01 PM IST

1857 की क्रांति के पीछे कारतूस ने अहम भूमिका निभाई थी। दरअसल, जो एंफील्ड बंदूक सिपाही इस्तेमाल करते थे, उसमें कारतूस भरने के लिए दांतों का इस्तेमाल करना पड़ता था। पहले कारतूस को काटकर खोलना पड़ता था और उसके बाद उसमे भरे हुए बारूद को बंदूक की नली में भर कर कारतूस को डालना पड़ता था। पानी की सीलन से बचाने के लिए कारतूस के बाहर चर्बी लगी होती थी और इसी चर्बी को लेकर विवाद हुआ था। सिपाहियों में यह अफवाह फैल गई थी कि कारतूस में लगी हुई चर्बी सुअर और गाय के मांस से बनाई जाती है। ऐसे में सिपाहियों को लगा की अंग्रेज उनका धर्म भ्रष्ट करना चाहते हैं।

इसी मुद्दे को आधार बनाते हुए बैरकपुर छावनी में मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल बजा दिया। छावनी के परेड ग्राउंड में मंगल पांडे ने लेफ्टिनेंट बाग और सार्जेंट मेजर ह्यूसन की हत्या कर दी थी। इसके बाद में मंगल पांडे ने खुद को गोली मार ली, लेकिन वे सिर्फ घायल ही हुए थे। बाद में 7 अप्रैल, 1957 को मंगल पांडे को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दे दी थी।

बैरकपुर छावनी से शुरू हुआ विद्रोह पूरे देश में फैल गया, जिसके बाद देशभर में लोगों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। इस विद्रोह के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई। लेकिन अंग्रेजी हुकूमत ने इस विद्रोह को दबाने में सफल हुई।

Published: 29 Mar 2018, 5:01 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Mar 2018, 5:01 PM IST

  • पंजाब-हरियाणा बारिश से बेहाल, गुरुग्राम में मीलों लंबा जाम, स्कूलों की छुट्टी का ऐलान, वर्क फ्रॉम होम की सलाह

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू बोले- पिछली रात बहुत तेज बारिश हुई, नुकसान का आंकड़ा हो सकता है बड़ा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने राधाकृष्णन को दी स्वस्थ बहस की चुनौती, बोले- न दिखाई दे रहे, न कुछ बोल रहे

  • ,
  • राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात को पीड़ादायक बताया, सरकार से मिशन मोड में काम करने की मांग की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप का भारत को लेकर दावा, 'अब देर हो चुकी' और अफगानिस्तान में भूकंप से 800 लोगों की मौत