दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। 'आप' विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पार्टी की बैठक में दिल्ली में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
दिल्ली में साल 2027 में एमसीडी चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब 'आप' का पूरा फोकस नगर निगम में अपना वर्चस्व कायम रखने पर है।
Published: undefined
गोपाल राय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ खास बातचीत में कहा, "पार्टी के सभी पार्षदों के साथ प्रदेश मुख्यालय में बैठक हुई है, जिसमें दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। पहला, दिल्ली में पार्टी के संगठन के पुनर्गठन पर बात हुई, जिसमें अलग-अलग पदाधिकारियों और पार्षदों से हमने सुझाव लिए। दूसरी तरफ पार्टी पार्षदों के साथ उनके क्षेत्र में काम को लेकर चर्चा हुई। बदली हुई परिस्थिति में उनके काम की रफ्तार को कैसे जारी रखा जाए, साफ-सफाई की व्यवस्था को आगे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा हुई।"
Published: undefined
दिल्ली में महिलाओं को पैसे देने पर बीजेपी को घेरते हुए गोपाल राय ने कहा, "बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को पैसे देने की योजना पर फैसला लेंगे और 8 मार्च को खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। हम उसका इंतजार कर रहे हैं कि 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे। यदि यह होता है तो हम उनका स्वागत करेंगे।"
Published: undefined
उन्होंने कहा कि बीजेपी को भय सता रहा है। अरविंद केजरीवाल की जगह लोगों ने बीजेपी को सत्ता तो दे दी, लेकिन बीजेपी अभी विपक्ष की मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रही है। बीजेपी काम क्या करने वाली है, यह नहीं बता रही है। पूरे विधानसभा में उन्होंने कैग रिपोर्ट की आड़ में अरविंद केजरीवाल को गाली दी। जब विधानसभा सत्र खत्म हो गया, तो पंजाब के मुद्दे पर बोल रहे हैं।
गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के लोगों ने उन्हें सत्ता में गाली देने के लिए नहीं, बल्कि काम करने के लिए बिठाया है। लेकिन वे काम का वादा भूल गए। वे पहले भी 24 घंटे केजरीवाल का नाम लिया करते थे और आज भी वही कर रहे हैं। ऐसे में अब बहाने नहीं, काम चाहिए।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined