देश

दिल्ली: ‘आप’ ने BJP नेताओं के खिलाफ ED से की शिकायत, चुनाव से पहले पैसे बांटने का आरोप

सिंह ने ईडी पर निशाना साधा जब वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत देने के लिए एजेंसी के अधिकारियों से नहीं मिल पाये।

‘आप’ ने चुनाव से पहले पैसे बांटने के आरोप में बीजेपी नेताओं के खिलाफ ईडी को शिकायत सौंपी
‘आप’ ने चुनाव से पहले पैसे बांटने के आरोप में बीजेपी नेताओं के खिलाफ ईडी को शिकायत सौंपी 

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को नकदी बांटने के आरोप में बीजेपी के दो नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बृहस्पतिवार को एक शिकायत सौंपी।

सिंह ने ईडी पर निशाना साधा जब वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत देने के लिए एजेंसी के अधिकारियों से नहीं मिल पाये।

Published: undefined

सिंह ने कहा कि उन्होंने ‘आप’ की ओर से शिकायत देने के लिए शाम चार बजे ईडी अधिकारियों से मिलने के लिए एक ईमेल भेजकर समय मांगा था। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने ‘आप’ की शिकायत तो प्राप्त की गई, लेकिन उसके अधिकारियों ने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले।

‘आप’ नेताओं ने पत्रकारों से कहा, “आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में (बुधवार को) मतदाताओं को 11-11 सौ रुपये खुलेआम रिश्वत के रूप में दिए गए। यदि ईडी पूर्व सांसद वर्मा के आवास पर छापा मारे तो करोड़ों रुपये बरामद होंगे।”

Published: undefined

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल 2013 से विधानसभा में नई दिल्ली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वह अगले वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस निर्वाचन क्षेत्र से ‘आप’ के उम्मीदवार हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने की संभावना है।

सिंह ने इसको लेकर अफसोस जताया कि ईडी के अधिकारियों ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया, “हर मामले में बेहद सक्रिय रहने वाली ईडी के पास आप नेताओं से मिलने का समय नहीं है। इसका मतलब यह है कि यह (ईडी) केवल सत्तारूढ़ पार्टी के आदेश पर काम करने वाली एजेंसी के रूप में काम करती है, ताकि सरकारों को गिराया जा सके और मुख्यमंत्रियों सहित विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया जा सके।’’

सिंह ने कहा कि वह बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत देने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग (ईसी) से भी मिलने का प्रयास करेंगे।

Published: undefined

दूसरी ओर, वर्मा ने कहा कि उनके पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान’ ने महिलाओं को पैसे दिए थे। बीजेपी नेता वर्मा ने कहा कि वह चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने तक जरूरतमंद महिलाओं की मदद करते रहेंगे।

सिंह ने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी के एक अन्य नेता सिरसा भी अपने क्षेत्र में नकदी बांट रहे हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined